MPPSC Exam Material, One Line Fact, Railway, SSC exam, Vyapam, BANK EXAM MPPSC exam, About General Knowledge,
701. राष्ट्रपति यदि इस्तीफा देना चाहे तो किसे सौंपेगा ? उपराष्ट्रपति 702. किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं ? 80, उत्तर प्रदेश 703. भगवान महावीर का जन्म क 0 हाँ हुआ ? कुंडाग्राम (वैशाली) 704. चौथी बौध कौंसिल कब , कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ? 98 AD, कुंडलवन (कश्मीर) , कनिष्क 705. पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी है ? 23.5 डिग्री 706. वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ? 21 % 707. वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है ? 0.03% 708. ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ? 1.676 मी. 709. भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ भरता है ? सोनपुर (बिहार) 710. 38 वीं पैरेलल किन दो देशों को बाँटती है ? उत्तर और दक्षिण कोरिया 711. ‘ अष्टाध्यायी ’ किसने लिखी ? पाणिनि 712. बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है ? टंगस्टन 713. तीसरी बौध कौंसिल कब , कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ? 250 BC में , पाटलिपुत्र में अशोक के शासनकाल में 714. ‘ त्रिपिटक ’ किस धर्म के ग्रंथ हैं और किस भाषा में लिखे गए हैं ? बौद्ध धर्म , पाली 715. भारतीय प्रायद्वीप...