SCINCE NOTES PART 10 /MP SI EXAM, One Line Fact, MPPSC 2020, Vyapam, Railway
प्रश्न – वायुमण्डल में ओजोन पर्त के क्षय के लिए कौनसा रसायन प्रमुख रूप से उत्तरदायी है ? उत्तर – क्लोरो फ्लोरो कार्बन प्रश्न – धूप की कौनसी किरणें सौर कुकर को गरम में सहायता करती है ? उत्तर – सभी किरणें प्रश्न – ‘ सामान्य नमक ’ का रासायनिक सूत्र क्या है ? उत्तर – NaCl प्रश्न – कम्प्यूटर का वह भाग जो उसके ‘ दिमाग ’ की तरह काम करता है , कहलाता है ? उत्तर – सीपीयू प्रश्न – यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को नहीं देख पाता हो , तो वह व्यक्ति किस नेत्र-रोग से पीडि़त है ? उत्तर – मायोपिया प्रश्न – समुद्री घासें (समुद्री पौधे) किस कुल में आती है ? उत्तर – फेओफाइसी प्रश्न – मानव गुर्दे में बनने वाली ‘ पथरी ’ प्राय: बनी होती है ? उत्तर – कैल्सियम ऑक्जलेट की प्रश्न – स्टार्च को माल्टोस में परिवर्तित करने वाला एन्जाइम है ? उत्तर – एमाइलेज प्रश्न – मनुष्य में गुणसूत्र की द्विगुणित संख्या है ? उत्तर – 46 प...