रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान-2
· रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान-2 हीरा का वजन किसमें नापा जाता है ?- हीरा का वजन कैरेट में मापा जाता है। जबकि कैरेट से सोने की शुद्धता नापी जाती है। · हीरा का अपवर्तनांक कितना होता है ?- हीरे का अपवर्तनांक 2.4 होता है। · हीरा किस तरह चमकता है ?- पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण प्रकाश की किरणें एक बार हीरे में प्रवेश करने के बाद उसी के अंदर ही घूमती रहती हैं और बाहर नहीं निकल पातीं इसलिए हीरा बहुत ही अधिक चमकता है। · पेंसिल की लीड किस पदार्थ से बनती है ?- पेंसिल की लीड ग्रेफाइट से बनती है। · ग्रेफाइट का दूसरा क्या उपयोग है ?- ग्रेफाइट का इस्तेमाल संचालक सेलों में इलेक्ट्रोड बनाने में भी होता है। · ...