STATE FOREST REPORT 2019

· 30 दिसंबर , 2019 को केंद्रीय वन , पर्यावरण , एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ‘16 वीं भारत वन स्थिति रिपोर्ट ’ (16th India State of Forest Report: IFSR), 2019 जारी की। · IFSR-2019 के अनुसार , देश में कुल वन और वृक्षावरण ( Forest and Tree Cover) 8,07,276 वर्ग किमी. है , जो कि देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 24.56 प्रतिशत है। · इसके अनुसार , देश में वन और वृक्षावरण की स्थिति में वर्ष 2017 की तुलना में 5,188 वर्ग किमी. की वृद्धि ( 0.65 प्रतिशत) हुई है। · देश में कुल वनावरण 7,12,249 वर्ग किमी. है , जो कुल भौगोलिक क्षेत्र का 21.67 प्रतिशत है। · ISFR-2019 के अनुसार , कर्नाटक में वनावरण 1025 वर्ग किमी. की सर्वाधिक वृद्धि हुई। · इसके बाद आंध्र प्रदेश ( 990 वर्ग किमी.) , केरल (...