MP OBJECTIVE QUESTION Vyapam, MPPSC Exam Material,
मध्य प्रदेश
1-मध्य प्रदेश का कौन सा जिला गुजरात और राजस्थान राज्यों की
सीमाओं को छूता है ?
A झाबुआ B अलीराजपुर Cरतलाम Dमंदसौर
2- मध्य प्रदेश के किस जिले में जनजाति
जनसंख्या सर्वाधिक प्रतिशत है ?
A झाबुआ B अलीराजपुर Cरतलाम Dमंदसौर
3-2011 की जनगणना अनुसार मध्य प्रदेश की सर्वाधिक
जनसंख्या वाला जिला है ?
A जबलपुर B सागर C इंदौर D भोपाल
4-मध्य प्रदेश का गठन कब हुआ था?
A 1 नवंबर 1956 B 1 सितंबर 1956 C1 नवंबर 1959 D1
सितंबर 1951
5-मध्य प्रदेश के
निम्न जिलों में से कौन सा जिला उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमाओं को
साझा करता है?
A रीवा B सिंगरौली C शहडोल D अनूपपुर
5-मध्य प्रदेश का राज्य खेल किसे घोषित किया गया है ?
Aहॉकी Bक्रिकेट Cमलखंब Dशतरंज
6मध्यप्रदेश का
राजकीय पशु कौन सा है?
Aबाघ Bबारहसिंघा Cवन भैंसा Dहाथी
7 राज्य पुनर्गठन आयोग
का गठन कब हुआ था?
A1956 B1952 C1953 D
195 8
8-मध्य प्रदेश का राजधानी - भोपाल से दूरस्थ जिला है
A-सिंगरौली B-अलीराजपुर C-बालाघाट D-रतलाम
9-मध्य प्रदेश का दसवां संभाग;कमिश्नरी किसे बनाया
गया ?
A-होशंगाबाद B-शहडोलC- रीवाD- इंदौर
10-निम्नलिखित में से कौन सा चंबल संभाग का नहीं है
?
A-भिंड B-मुरैना C - श्योपुरD -दतिया
11- किस जिले को औद्योगिक राजधानी के रूप में जाना जाता है?
A-भोपाल B- ग्वालियर C-इंदौर D-जबलपुर
12वर्तमान में कर्क रेखा मध्यप्रदेश के कितने जिलों से गुजरती है ?
A 12 B 15 C
14 D 15
13-मध्य प्रदेश की सबसे
ऊंची चोटी धूपगढ़ किस जिले में स्थित है ?
A-सीहोर B-मंदसौर C -रीवा D-होशंगाबाद
14-मध्य प्रदेश का कौन सा जिला गुजरात एवं महाराष्ट्र दोनों की
सीमा को स्पर्श करता है?
A-अलीराजपुर B-खरगोन C-खंडवा D-डिंडोरी
15- इनमें से किसे मध्य प्रदेश के झीलों का शहर कहा जाता है?
A-भोपाल B-रीवाC- इंदौर D-जबलपुर
16-यह स्थान पहले ग्वालियर के सिंधिया परिवार
की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में जाना जाता था?
A- शिवपुरी B-पचमढ़ी C-चित्रकूट D- रातापानी
17- क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे
बड़ा संभाग कौनसा है?
A- जबलपुर B-रीवा C-इंदौर D-भोपाल
18 मध्य प्रदेश का सबसे अधिक अधिक साक्षरता
वाला संभाग है
A- जबलपुर B-रीवा C-इंदौर D-भोपाल
19-क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे
बड़ा जिला कौन सा है
A शहडोल B छिंदवाड़ा C हरदा D जबलपुर
20 मध्य प्रदेश का राजकीय वृक्ष है ?
(A) नीम का वृक्ष; (B) बरगद का वृक्ष; (C) पीपल का वृक्ष; (D) नारियल का वृक्ष
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें