SCIENCE NOTES 6 FOR ALL EXAM


  • प्रश्‍न – प्राकृतिक रबर किसका बहुलक हैउत्‍तर आइसोप्रिन का
  • प्रश्‍न – बार’ (Bar) किसका मात्रक हैउत्‍तर वायुमण्‍डलीय दाब का
  • प्रश्‍न – गेलिना किसका अयस्‍क हैउत्‍तर सीसा का
  • प्रश्‍न – रॉकेट के उड़ने का सिद्धान्‍त भौतिकी की किस राशि के संरक्षण पर निर्भर करता हैउत्‍तर रेखीय संवेग के संरक्षण पर
  • प्रश्‍न – ग्रहों की गति के सम्‍बन्‍ध में केप्‍लर का एरियल वेग के नियत रहनेका नियम भौतिकी की किस राशि के संरक्षण पर निर्भर करता है? उत्‍तर कोणीय संवेग के संरक्षण पर
  • प्रश्‍न – कौन सा यौगिक ऑयल ऑफ विंटर ग्रीनके नाम से जाना जाता हैउत्‍तर मेथिल सैलिसिलेट
  • प्रश्‍न – सिनेबार किसका प्रमुख अयस्‍क हैउत्‍तर पारे का
  • प्रश्‍न – कीमोथेरेपी (Chemotherapy) क्‍या होता हैउत्‍तर रासायनिक पदार्थों के उपयोग से रोग की चिकित्‍सा
  • प्रश्‍न – यदि दूरस्‍थ वस्‍तु से आने वाली किरणें रेटिना के आगे फोकसित हो जाती है, तो दृष्टि में कौनसा दोष कहा जाता हैउत्‍तर निकट दृष्टि (Myopia)
  • प्रश्‍न – किस कोशिकांग को कोशिका का पावर हाउसकहा जाता हैउत्‍तर माइटोकॉण्ड्रिया को
  • प्रश्‍न – होमो सैपियंस किस जीवधारी का वैज्ञानिक नाम हैउत्‍तर मनुष्‍य का
  • प्रश्‍न – हाइड्रोपोनिक्‍स (Hydroponics) किसे कहते हैंउत्‍तर पौधों के मृदाविहीन संवर्धन (जलीय माध्‍यम में पौधे उगने) को
  • प्रश्‍न – रिकेट्स रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता हैउत्‍तर विटामिन डी की कमी के कारण
  • प्रश्‍न – ज्‍योति फ्लक्‍स का मात्रक हैउत्‍तर ल्‍यूमेन (Lumen)
  • प्रश्‍न – गैस नियतांक का SI मात्रक क्‍या हैउत्‍तर जूल/K-मोल
  • प्रश्‍न – कार्बोनिक अम्‍ल का रासायनिक नाम क्‍या हैउत्‍तर फिनोल
  • प्रश्‍न – कार्नेलाइट किसका खनिज हैउत्‍तर मैग्‍नीशियम का
  • प्रश्‍न – न्‍यूटन का गति का प्रथम नियम किस अन्‍य नाम से भी जाना जाता हैउत्‍तर जड़त्‍व का नियम
  • प्रश्‍न – बैलाडोना नामक औषधि एट्रोपा बेलाडोना नामक पौधे के किस भाग से प्राप्‍त होती हैउत्‍तर जड़ तथा पत्तियों से
  • प्रश्‍न – थायमिन (Thiamine) कौन सा विटामिन हैउत्‍तर विटामिन B1
  • प्रश्‍न – कन्‍जंक्‍टीवाइटिस (Conjunctivitis) शरीर के किस अंग का रोग हैउत्‍तर आँख का
  • प्रश्‍न – प्‍यास का केन्‍द्र कहाँ होता हैउत्‍तर हाइपोथेलेमस
  • प्रश्‍न – कच्‍ची चीनी को रंग विहीन करने हेतु जिस चारकोल का प्रयोग किया जाता है, वह हैउत्‍तर एनीमल चारकोल
  • प्रश्‍न – अग्निशमन यंत्रों में भरा सोडियम बाइकार्बोनेट घोल किससे क्रिया करके कार्बन डाय ऑक्‍साइड बनाता हैउत्‍तर गन्‍धक के अम्‍ल से
  • प्रश्‍न – यदि दो चुम्‍बकीय ध्रुवों के बीच शक्ति और दूरी दोगुनी हो जाए, तो उनके बीच लगने वाला बलउत्‍तर चौगुना बढ़ जाएगा।
  • प्रश्‍न – भारत के प्रथम अन्‍तरिक्ष यात्री राकेश शर्मा 3 अप्रैल, 1984 को किस अन्‍तरिक्ष यान में गएउत्‍तर सोयुज-टी-11
  • प्रश्‍न – केन्‍द्रीय शुष्‍क जोन अनुसंधान संस्‍थान’ (CAZRI) कहाँ स्थित हैउत्‍तर जोधपुर में
  • प्रश्‍न – जीवों के क्‍लोन (हमशक्‍ल) तैयार करने की वैज्ञानिक पद्धति का क्‍या नाम हैउत्‍तर क्‍लोनिंग
  • प्रश्‍न – जैव ऑक्‍सीकरण के फलस्‍वरूप उत्‍पन्‍न होने वाली ऊर्जा का संचय कहाँ होता हैउत्‍तर–ATP अणुओं में
  • प्रश्‍न – प्रकाश के ध्रुवीकरण प्रभाव का पता लगाने वाले भारतीय वैज्ञानिक का नाम हैउत्‍तर चंद्रशेखर वेंकटरमन (सी.वी.रमन)
  • प्रश्‍न – AIIMS किसका संक्षिप्‍त रूप हैउत्‍तर आल इण्डिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
  • प्रश्‍न – जब रक्‍त में ऑक्‍सीजन की सांद्रता में कमी आती है, तो श्‍वास की गतिउत्‍तर बढ़ जाती है।
  • प्रश्‍न – रेडियो के आविष्‍कारक जी मार्कोनी कहाँ के रहने वाले थेउत्‍तर इटली
  • प्रश्‍न – माइक्रो-बायोलॉजी सम्‍बन्धित हैउत्‍तर अति सूक्ष्‍म जीवों के अध्‍ययन से
  • प्रश्‍न – शराब का अत्‍यधिक सेवन करने से मानव के किस अंग की क्षति होती हैउत्‍तर यकृत (Liver) की
  • प्रश्‍न – धुले हुए सफेद कपड़ों में नील लगाने से वह अधिक सफेद व चमकीले हो जाते हैं, इसका कारण हैउत्‍तर प्रकाश का प्रकीर्णन
  • प्रश्‍न – कोशिका की खोज किस वैज्ञानिक ने की थीउत्‍तर रॉबर्ट हुक ने
  • प्रश्‍न – अपश्रव्‍य (Infrasonic) तरंगों की आवृत्ति होती हैउत्‍तर – 20 हर्ट्ज से कम
  • प्रश्‍न – श्‍वेत रक्‍त-कणिकाओं का प्रमुख कार्य हैउत्‍तर रोगों से रक्षा करना।
  • प्रश्‍न – रक्‍तस्‍कन्‍दन में कौन सा विटामिन क्रियाशील होता हैउत्‍तर विटामिन K
  • प्रश्‍न – पास्‍कल मात्रक में वायुमण्‍डलीय दाब कितना होता हैउत्‍तर – 105 पास्‍कल
  • प्रश्‍न – साइटोकाइनेसिस में किसका विभाजन होता हैउत्‍तर कोशिका द्रव्‍य का
  • प्रश्‍न – मेथिल अल्‍कोहल का रासायनिक सूत्र हैउत्‍तर–CH3OH
  • प्रश्‍न – जब दो कण टक्‍कर के पश्‍चात एक-दूसरे से चिपक जाते हैं, तो टक्‍कर कहलाती हैउत्‍तर पूर्णत: अप्रत्‍यास्‍थ (Perfectly Inelastic)
  • प्रश्‍न – किसी क्षेत्र में गुरूत्‍वीय क्षेत्र शून्‍य है, तो उस क्षेत्र में गुरूत्‍वीय विभव होगाउत्‍तर नियम (Constant)
  • प्रश्‍न – जब +q आवेश को कम विभव वाले बिन्‍दु से अधिक विभव वाले बिन्‍दु पर ले जाया जाता है, तो उसकी ऊर्जा पर क्‍या प्रभाव पड़ता हैउत्‍तरऊर्जा बढ़ जाती है।
  • प्रश्‍न – विद्युत क्षेत्र में स्‍वतंत्र ऋण आवेश (जैसे इलेक्‍ट्रान) गति करता हैउत्‍तर निम्‍न विभव से उच्‍च विभव की ओर
  • प्रश्‍न – जल के वैद्युत अपघटन में थोड़ा अम्‍ल (या क्षार) क्‍यों मिलाया जाता हैउत्‍तर जल को विद्युत चालक बनाने के लिए
  • प्रश्‍न – बहुप्रचारित खतरनाक बीमारी सार्स (SARS) का क्‍या अर्थ हैउत्‍तर–Severe Acute Respiratory Syndrome
  • प्रश्‍न – एण्‍टीजन (Antigen) क्‍या होते हैंउत्‍तर एण्‍टीबॉडी के निर्माण हेतु उत्‍प्रेरक
  • प्रश्‍न – स्‍कर्वी (Scurvy) रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता हैउत्‍तर विटामिन C की कमी के कारण
  • प्रश्‍न – रवों के रूप में सबसे पहले किस एन्‍जाइम को तैयार किया गयाउत्‍तर यूरिएज को
  • प्रश्‍न – यूजेनिक्‍स (Eugenics)किसके अध्‍ययन का विज्ञान हैउत्‍तर – मानवों के आनुवंशिक अध्‍ययन का
  • प्रश्‍न – वसा का पाचन कौनसा एन्‍जाइम करता हैउत्‍तर – लाइपेज
  • प्रश्‍न – जीवद्रव्‍य सिद्धान्‍त (Protoplant Theory) की खोज किसने कीउत्‍तर शूल्‍ज (Schultze) ने
  • प्रश्‍न – क्षेत्रफल दैशिक (Vector) राशि या अर्हशिक (Scalar) राशि हैउत्‍तर दैशिक (Vector)
  • प्रश्‍न – तापायनिक उत्‍सर्जन समतुल्‍य क्‍या हैउत्‍तर द्रवों के वाष्‍पीकरण से
  • प्रश्‍न – किसी रेडियो एक्टिव पदार्थ को ज्ञापांक g है, तो उसकी अर्द्ध आयु एवं औसत आयु क्रमा करे In(2) / l एवं 1 / l
  • प्रश्‍न – रक्‍त स्‍पन्‍दन में कौनसा विटामिन क्रियाशील होता हैउत्‍तर विटामिन K
  • प्रश्‍न – यूरिया किसके द्वारा रक्‍त से पृथक किया जाता हैउत्‍तर गुर्दा (Kidneys)
  • प्रश्‍न – कलपक्‍कम किसके लिए पादित रहता हैउत्‍तर परमाणु शक्ति परियोजना के लिए
  • प्रश्‍न – पागल कुत्‍ते के काटने से भयानक रोग होता हैउत्‍तर हाइड्रोफोबिया
  • प्रश्‍न – कोबाल्‍ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्‍सा यथा कैंसर जैसे रोग में प्रयुक्‍त होता है, क्‍योंकि यह उत्‍सर्जित करता हैउत्‍तर – g -किरणें
  • प्रश्‍न – कोई व्‍यक्ति कार से घर से निकलता है तथा t सेकेण्‍ड पश्‍चात वापस लौट आता है, यदि गन्‍तव्‍य तक दूरी X किमी हो, तो उसका औसत वेग होगाउत्‍तर- शून्‍य
  • प्रश्‍न – ओरिजिन ऑफ स्‍पीसीजनामक पुस्‍तक किसने लिखीउत्‍तर डार्विन ने
  • प्रश्‍न – सबसे बड़ा फूल किस पौधे का होता हैउत्‍तर रेफ्लीशिया का
  • प्रश्‍न – वर्गीकरण से सम्‍बन्धित शाखा हैउत्‍तर टैक्‍सोनॉमी
  • प्रश्‍न – रासायनिक दृष्टि से चीनी क्‍या हैउत्‍तर सैक्रोज
  • प्रश्‍न – क्‍लोरोफार्म को भूरी बोतलों में क्‍यों रखते हैंउत्‍तर क्‍योंकि ऑक्‍सीकृत होकर यह विषैला पदार्थ हो जाता है।
  • प्रश्‍न – विद्युत धारा के चुम्‍बकीय प्रभाव की खोज किसने की थीउत्‍तर ओरस्‍टैड ने
  • प्रश्‍न – मेथिल सेलीसिलेट को अन्‍य किस नाम से जाना जाता हैउत्‍तर आयल ऑफ विंटरग्रीन के नाम से
  • प्रश्‍न – कार्नेलाइट किसका खनिज हैउत्‍तर मैग्‍नीशियम का
  • प्रश्‍न – जल (H2O) के अणु किस बंध द्वारा जुड़े होते हैंउत्‍तर उप-सहसंयोजी बंध द्वारा
  • प्रश्‍न – किसी माध्‍यम में वस्‍तु की चाल और ध्‍वनि की चाल का अनुपातक्‍या कहलाता हैउत्‍तर मैक नम्‍बर (Mach Number)
  • प्रश्‍न – विद्युत विच्‍छेदन में किसी पदार्थ के 1 रासायनिक तुल्‍यांक को विच्‍छेपित करने के लिए कितने विद्युत आवेश की आवश्‍यकता होती हैउत्‍तर–96500 कूलॉम विद्युत आवेश की
  • प्रश्‍न – चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए रेडियोएक्टिव आयु अंकन में किस समस्‍थानिक का उपयोग किया जाता हैउत्‍तर यूरेनियम का
  • प्रश्‍न – परिसंचरण तन्‍त्र के रक्‍त के थक्‍के की स्थिति का पता लगाने के लिए किस समस्‍थानिक का प्रयोग किया जाता हैउत्‍तर–Na-24 का
  • प्रश्‍न – यदि 92U238विघटित होकर91Pa234(प्रोटैक्टिनियम) बनाता है, तो इससे कितने aऔर bकिरणों का उत्‍सर्जन हुआ हैउत्‍तर एक a और एक bकिरण का
  • प्रश्‍न – एन्‍थ्रोपोलॉजी (Anthropology) में किसका अध्‍ययन किया जाता हैउत्‍तर- मानव के उद्भव एवं विकास सम्‍बन्‍धी विषय का
  • प्रश्‍न – एक आंगस्‍ट्राम मात्रक कितने नैनोमीटर मात्रक के तुल्‍य होता हैउत्‍तर–1A = 0.1 nm
  • प्रश्‍न – गैमेक्‍सीन का रासायनिक नाम क्‍या हैउत्‍तर बेंजीन हेक्‍साक्‍लोराइड
  • प्रश्‍न – सूर्य के द्रव्‍यमान के 1.4 गुना से कम की द्रव्‍यमान सीमा को क्‍या कहते हैंउत्‍तर चन्‍द्रशेखर सीमा
  • प्रश्‍न – पॉजीट्रान की खोज किसने की थीउत्‍तर एण्‍डरसन ने
  • प्रश्‍न – संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती हैउत्‍तर बल के
  • प्रश्‍न – विद्युत विच्‍छेदन में किसी पदार्थ के 1 रासायनिक तुल्‍यांक को विच्‍छेदित करने के लिए कितने आवेश की आवश्‍यकता होती हैउत्‍तर – 96500 कूलॉम
  • प्रश्‍न – एक bकण के उत्‍सर्जन से परमाणु संख्‍या तथा परमाणु द्रव्‍यमान में क्‍या परिवर्तन होता हैउत्‍तर परमाणु क्रमांक 1 से बढ़ जाता हैपरमाणु संख्‍या अपरिवर्तित रहती है।
  • प्रश्‍न – अस्थियों एवं कंकाल तंत्र के अध्‍ययन से सम्‍बन्धित शाखा हैउत्‍तर ऑस्टियोलॉजी
  • प्रश्‍न – बड़ी आंत का पहला भाग क्‍या कहलाता हैउत्‍तर कोलोन
  • प्रश्‍न – दूध को दही में कौनसा एन्‍जाइम परिवर्तित करता हैउत्‍तर रेनिन (Rennin)
  • प्रश्‍न – यकृत (Liver) उत्‍सर्जन क्रिया में किस प्रकार सहायता करता हैउत्‍तर अमोनिया को यूरिया में बदलकर
  • प्रश्‍न – स्‍मरण शक्ति एवं चिन्‍तन का कार्य मस्तिष्‍क का कौनसा भाग करता हैउत्‍तर सेरिब्रम
  • प्रश्‍न – खींचकर किसी तार की लम्‍बाई दूनी कर देने से उसके विशिष्‍ट प्रतिरोध पर क्‍या प्रभावपड़ेगाउत्‍तर अपरिवर्तित रहेगा।
  • प्रश्‍न – बल, संवेग, आवेग कैसी राशियाँ हैंउत्‍तर सदिश (Vector) राशियां
  • प्रश्‍न – तत्‍वों के रासायनिक और भौतिक गुण उनकी परमाणु संख्‍या के आवर्त काल होते हैं यह नियम किसने प्रतिपादित किया हैउत्‍तरमोस्‍ले (Mosley)
  • प्रश्‍न – आवर्त सारणी के चतुर्थ आवर्त में कितने तत्‍व हैंउत्‍तर – 18
  • प्रश्‍न – किसी वस्‍तु के जल तुल्‍यांक (Water equivalent) तथा ऊष्‍माधारिता (Thermal capacity) के संख्‍यात्‍मक मानों में क्‍या सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर बराबर होते हैं।
  • प्रश्‍न – आँख के किस भाग द्वारा आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा नियंत्रितकी जाती हैउत्‍तर आइरिस (Iris) द्वारा
  • प्रश्‍न – कॉकरोच किस समूह का प्रतिनिधित्‍व करता हैउत्‍तर आर्थोपोडा का
  • प्रश्‍न – कट जाने पर रक्‍त का लगातार दाब एवं उसका थक्‍का न जमना किस विटामिन की कमी के कारण होता हैउत्‍तर विटामिन K
  • प्रश्‍न – पौधों में ऊर्जा स्‍थानान्‍तरण के लिए किस पोषक तत्‍व की उपस्थिति अनिवार्य होती हैउत्‍तर फॉस्‍फोरस की
  • प्रश्‍न – प्‍याज (Onion) किस वानस्‍पतिक कुल से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर लिलिऐसी से
  • प्रश्‍न – रासायनिक रूप से मिल्‍क ऑफ मैग्‍नेशियाक्‍या होताहैउत्‍तर–Mg(OH)2मैग्‍नीशियम हाइड्रोक्‍साइड
  • प्रश्‍न – निमज्जित वस्‍तु का पता लगाने के लिए किस उपकरण का उपयोगकिया जाता है? उत्‍तर सोनार (Sonar) का
  • प्रश्‍न – किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और पशु-कोशिका में अन्‍तर पाया जाता है? उत्‍तर कोशिकाभित्ति
  • प्रश्‍न – किसके साथ कास्टिक सोडा को उबालकर साबुन तैयार किया जाता है? उत्‍तर वसा (Fat) को
  • प्रश्‍न – सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली एलपीजी गैस सिलिण्‍डर में क्‍या भरकर गैस को गन्‍धयुक्‍त बनाया जाता है? उत्‍तर थायो अल्‍कोहल (मारकैप्‍टन)
  • प्रश्‍न – वर्णांधता (Colour blindness) किन रंगों के लिए होती है? उत्‍तर लाल (Red) और हरे (Green) रंग के लिए
  • प्रश्‍न – मधुमेह से पीडि़त व्‍यक्तियों के शरीर में कौनसा पदार्थनहीं बन पाताउत्‍तर इन्‍सुलिन
  • प्रश्‍न – मैग्‍नीफाइंग ग्‍लास के रूप में किसका इस्‍तेमाल किया जाता हैउत्‍तर कम फोकस दूरी के उत्‍तल लैंस (Short focus convex lens) का
  • प्रश्‍न – को‍णीय संवेग का मात्रक हैउत्‍तर किग्रा मी2से-1[ML2T-1]
  • प्रश्‍न – कोणीय संवेग संरक्षण का सिद्धान्‍त क्‍या हैउत्‍तर अपने अक्ष पर घूमते हुए पिण्‍ड पर  यदि कोई बाह्य बल आघूर्ण न लग रहा होतो पिण्‍ड की कोणीय संवेग नियत रहता है।
  • प्रश्‍न – संवेग परिवर्तन की दर (Rate of change of momentum) किसके बराबर होती हैउत्‍तर बल (Force) के
  • प्रश्‍न – यदि 00C ताप वाली1 ग्राम बर्फ को 800C वाले 1 ग्राम पानी में डाला जाए तो मिश्रण का अन्तिम ताप कितना होगाउत्‍तर–00C
  • प्रश्‍न – LASER का अर्थ हैउत्‍तर–Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation
  • प्रश्‍न – होलोग्राफी (Holography) में किस प्रकार के चित्र खींचे जाते हैं? उत्‍तर त्रिविमीय (Three dimensional)
  • प्रश्‍न – आवर्त सारणी के द्वितीय एवं तृतीय आवर्त में कितने कितने तत्‍व होते हैं? उत्‍तर दोनों में 8-8 तत्‍व
  • प्रश्‍न – विटामिन A की कमी से होने वाले रोग जीरोप्‍थेल्मिया (Xeropthalmia) शरीर के किस अंग से सम्‍बन्धित रोग है? उत्‍तर नेत्रों से
  • प्रश्‍न – रेबीज की बीमारी अन्‍य किस नाम से भी जानी जा‍ती है? उत्‍तर हाइड्रो‍फोबिया
  • प्रश्‍न – विटामिन C की कमी से कौनसा रोग होता है? उत्‍तर स्‍कर्वी
  • प्रश्‍न – श्‍यानता (Viscosity) SI मात्रक  है? उत्‍तर प्‍वाइज (Poise)
  • प्रश्‍न – वायुमण्‍डल की अनुपस्थिति में पृथ्‍वी के आकाश किस रंग का दिखाई देगा? उत्‍तर काला
  • प्रश्‍न – जेम्‍स चेडविक ने किस मूल तत्‍व की खोज की थी? उत्‍तर न्‍यूट्रॉन की
  • प्रश्‍न – परमाणु में प्रोट्रॉन कहाँ स्थित होते है? उत्‍तर नाभिक के भीतर
  • प्रश्‍न – पत्तियों का हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है? उत्‍तर क्‍लोरोफिल की उ‍पस्थिति के कारण Good Science Questions and Answers
  • प्रश्‍न – जल के अन्‍दर वायु का बुलबुला किस प्रकार के लैंस की भाँति व्‍यवहार करता है? उत्‍तर अवतल लैंस की भाँति
  • प्रश्‍न – काँच का लाल रंग क्‍या मिलाकर दिया जाता है? उत्‍तर क्‍यूप्रस लवण
  • प्रश्‍न – प्रोटीन का पाचन कौनसा एन्‍जाइम करता है? उत्‍तर ट्रिप्सिन
  • प्रश्‍न – किस रंग के प्रकाश में पौधे में प्रकाश संश्‍लेषण सबसे अधिक होता है? उत्‍तर लाल रंग के प्रकाश में
  • प्रश्‍न – मॉरफीन पौधे के किस भाग से प्राप्‍त होती है? उत्‍तर पुष्‍पकली या कैपरस्‍यूल से
  • प्रश्‍न – किस भारतीय सैटेलाइट को कल्‍पना चावला की स्‍मृति में कल्‍पना-I’ नाम दिया गया है? उत्‍तर मैटसैट को
  • प्रश्‍न – प्रकाश तन्‍तु (Optical Fibre) किस सिद्धान्‍त पर कार्य करता है? उत्‍तर प्रकाश के पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन (Total Internal Reflection) के सिद्धान्‍त पर
  • प्रश्‍न – एड्स (AIDS) से मानव शरीर का क्‍या प्रभावित होता है? उत्‍तर प्रतिरक्षा तंत्र
  • प्रश्‍न – कोशिका की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी? उत्‍तर रॉबर्ट हुक ने
  • प्रश्‍न – सिरका उद्योग में कौनसा जीवाणु प्रयुक्‍त किया जाता है? उत्‍तर एसीटोबेक्‍टर एसिटी
  • प्रश्‍न – रासायनिक तत्‍वों को संकेतों के रूप में व्‍यक्‍त करने का पहला प्रयास किसने किया था? उत्‍तर बर्जीलियस ने
  • प्रश्‍न – आवेग (Impulse) बराबर होता है? उत्‍तर बल तथा उसकी क्रिया के समय के गुणनफल के बराबर
  • प्रश्‍न – हेनरीकिस भौतिक राशि का मात्रक है? उत्‍तर प्रेरणा गुणांक (Induction Coefficient) की Good Science Questions and Answers
  • प्रश्‍न – कृत्रिम उपग्रह में विभिन्‍न उपकरणों का ऊर्जा स्रोत क्‍या है? उत्‍तर सौर ऊर्जा
  • प्रश्‍न – वह गैस कौन सी है जो स्‍वयं जलती है, लेकिन जलाने में सहायक नहीं होती तथा जो सड़े अण्‍डे जैसी गंध देती है? उत्‍तर हाइड्रोजन सल्‍फाइड (H2S) गैस
  • प्रश्‍न – कैलामिन किस तत्‍व का प्रमुख अयस्‍क है? उत्‍तर जिंक का
  • प्रश्‍न – लोहे पर जंग लगने से लोहे का अपचयन (Reduction) होता है या ऑक्‍सीकरण (Oxidation)? उत्‍तर ऑक्‍सीकरण
  • प्रश्‍न – Rh फेक्‍टर के खोजकर्ता है? उत्‍तर लैंड स्‍टीनर व वीनर
  • प्रश्‍न – अण्‍डे का बाह्य खोल (Egg Shell) प्रमुखत: किसका बना होता है? उत्‍तर केल्सियम कार्बोनेट (CaCO3) का
  • प्रश्‍न – तम्‍बाकू में उपस्थित हानिकारक एल्‍केलायड है? उत्‍तर निकोटिन
  • प्रश्‍न – कौनसा विटामिन घाव भरने में सहायक होता है? उत्‍तर विटामिन C
  • प्रश्‍न – ओरल रिहाइड्रेशन विलयन (ORS) को किस रोग में प्रयोग करने की सलाह दी जाती है? उत्‍तर दस्‍त में
  • प्रश्‍न – यदि कोई वस्‍तु आपति‍त प्रकाश के सभी अवयव रंगों का अवशोषण कर ले तो कैसी दिखाई देगी? उत्‍तर काली (Black)
  • प्रश्‍न – सूर्य विकिरण को पृथ्‍वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है? उत्‍तर – 8 सेकेण्‍ड
  • प्रश्‍न – सेक्‍सटेंट (Sextant) का उपयोग किसकी माप करने में किया जाता है? उत्‍तर दो पिण्‍डों के बीच कोणीय दूरी (Angular Distance) की माप के लिए
  • प्रश्‍न – प्रेसर कुकर में खाना जल्‍दी क्‍यों पक जाता है? उत्‍तर अन्‍दर दाब बढ़ने से पानी का क्‍वथनांक बढ़ जाने से
  • प्रश्‍न – रेडियों तरंगों के प्रेषण में सहायता करने वाली वायुमण्‍डलीय पर्त कौनसी है? उत्‍तर आइनोस्फियर (Ionosphere)
  • प्रश्‍न – हृदय एक झिल्‍ली (Membrane) से ढका होता है जिसे कहते हैं? उत्‍तर पेरीकार्डियम (Pericardium) Good Science Questions and Answers
  • प्रश्‍न – धारा घनत्‍व (Current Density) कैसी राशि है, अदिश या सदिश? उत्‍तर सदिश
  • प्रश्‍न – यदि 40 वाट व 100 वाट के तन्‍तु समान लम्‍बाई के हों, तो किस बल्‍ब का तन्‍तु अधिक मोटा होगाउत्‍तर– 100 वाट के बल्‍ब का तन्‍तु
  • प्रश्‍न – निकट दृष्टि के दोष (Myopia) में प्रतिबिम्‍ब कहाँ बनता हैउत्‍तर रेटिना के सामने
  • प्रश्‍न – रंगीन पदार्थ को क्‍लोरीन विरंजित कर देती है, यह क्रिया हैउत्‍तर अपचयन (Reduction)
  • प्रश्‍न – ट्राइटियम किसका समस्‍थानिक हैउत्‍तर हाइड्रोजन का
  • प्रश्‍न – मैण्‍डलीफ का आवर्त नियम परमाणु क्रमांक अथवा परमाणु भार पर आधारित थाउत्‍तर परमाणु भार पर
  • प्रश्‍न – आनुवांशिकी (Genetics) के जनक मैण्‍डल ने अपने प्रयोगी के लिए किस अन्‍न को चुना थाउत्‍तर मटर
  • प्रश्‍न – रासायनिक दृष्टि से वाटर ग्‍लासक्‍या हैउत्‍तर सोडियम सिलिकेट
  • प्रश्‍न – दर्द दूर करने वाली दवाएं क्‍या कहलाती हैउत्‍तर एनालजेसिक
  • प्रश्‍न – कौनसा तारा सूर्य के सबसे निकट हैउत्‍तर अल्‍फा सेंचुरी
  • प्रश्‍न प्रोटीन किससे बने होते हैंउत्‍तर अमीनों अम्‍लों से
  • प्रश्‍न – सेलों के लिए एम्पियर-आवरमात्रक में क्‍या नापते हैंउत्‍तर क्षमता (Capacity)
  • प्रश्‍न – जब किसी ब्रुश को पानी में डालकर बाहर निकालते हैं, तो पानी के किस गुण के कारण उसके बाल आपस में चिपक जाते हैंउत्‍तर पृष्‍ठ तनाव के कारण
  • प्रश्‍न – फैरस सल्‍फेट हैप्‍टाहाइड्रेट के साधारणत: क्‍या बोलते हैंउत्‍तर हरा कसीस (Green Vitriol)
  • प्रश्‍न – आँख में आइरिसक्‍या काम करती हैउत्‍तर आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण
  • प्रश्‍न – यदि माता का रक्‍त समूह ‘A’ है तथा पिता का ‘B’ है, तो संतान में कौनसा समूह हो सकता हैउत्‍तर–A, B, AB तथा O कोई भी
  • प्रश्‍न – किस प्रकार के सिन्‍ड्रोम से पीडि़त मनुष्‍य अधिक लम्‍बेपन मानसिक दोष एवं असामाजिक आचरण के शिकार होते हैंउत्‍तर–XYY सिन्‍ड्रोम
  • प्रश्‍न – शरीर के द्रव्‍य में जल और नमक के मिश्रण के नियमन को क्‍या कहा जाता हैउत्‍तर ओसमो-रेग्‍यूलेशन Good Science Questions and Answers
  • प्रश्‍न – भोजन में प्रोटीन की कमी से कौनसा रोग उत्‍पन्‍न होता हैउत्‍तर क्‍वाशिऑर्कर
  • प्रश्‍न – पर्णहरित (Chlorophyll) में उपस्थि‍त मुख्‍य धातु है? उत्‍तर मैग्‍नीशियम
  • प्रश्‍न – माइक्रोप्रोसेसरका आविष्‍कार किस वैज्ञानिक ने किया था? उत्‍तर रॉबर्ट नोयस तथा गार्डन नूर (सन् 1971 में)
  • प्रश्‍न – सिगनल आवृत्ति (श्रव्‍य तरंग) के बाहर तरंग पर अध्‍यापोराण की प्रक्रिया को कहा जाता है? उत्‍तर माडुलन

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मालवा में स्वतंत्र मुस्लिम सल्तनत

मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग

पर्यावरण संरक्षण /जैव विविधता