SCIENCE NOTES 5 FOR MPPSC Mains Exam Material, MPSI EXAM, One Line Fact, Railway, SSC exam, Vyapam,


  • प्रश्‍न – जब दो हल्‍के नाभिक मिलकर भारी नाभिक की रचना करते हैं, तो उनमें कौनसी प्रक्रिया होती हैउत्‍तर नाभिकीय संलयन
  • प्रश्‍न – पृथ्‍वी से पलायन वेग (escape velocity) का मान कितना हैउत्‍तर–11.2 किमी/सेकेण्‍ड
  • प्रश्‍न – अत्‍यन्‍त निम्‍न ताप पर भौतिकी के अध्‍ययन को क्‍या कहते हैंउत्‍तर क्रोयोजेनिक्‍स (Cryogenics)
  • प्रश्‍न – किसी तारे का रंग किससे निर्धारित होता हैउत्‍तर तारे के ताप से
  • प्रश्‍न – रासायनिक दृष्टि से भारी जल’ (Heavy Water) क्‍या हैउत्‍तर ड्यूटेरियम ऑक्‍साइड
  • प्रश्‍न – हीलियम को छोड़कर सभी अक्रिय गैसों की बाह्य कक्षा में कितने इलेक्‍ट्रान होते हैंउत्‍तर – 8
  • प्रश्‍न – हीरा और ग्रेफाइट किसके अपररूप हैंउत्‍तर कार्बन के
  • प्रश्‍न – किस गैस में सड़े अण्‍डों की गंध आती हैउत्‍तर हाइड्रोजन सल्‍फाइड गैस में
  • प्रश्‍न – न्‍यूरानकिसकी इकाई का नाम हैउत्‍तर तंत्रिका तंत्र की इकाई का
  • प्रश्‍न  लौंग के तेल का प्रमुख घटक, जो दाँत का दर्द दूर करने में प्रयुक्‍त होता हैउत्‍तर यूरेनाल  General Science MCQ Questions with Answers
  • प्रश्‍न – आईकोनोग्राफी'(Iconography) के अन्‍तर्गत किस चीज का अध्‍ययन किया जाता हैउत्‍तर इस शाखा के अन्‍तर्गत मूर्तियों एवं प्रतिमाओं का अध्‍ययन किया जाता है।
  • प्रश्‍न – जल में प्रकाश (Light) का वेग कितना होता हैउत्‍तर – 225000 मि‍मी/से.
  • प्रश्‍न – एक पारसेक'(Parsec) कितने मीटर के बराबर होता हैउत्‍तर एक पारसेक (Parsec) = 3.09 x 1016मीटर (Parsec दूरी का मात्रक हैजो कि Parailactic second का संक्षिप्‍त रूप है।)
  • प्रश्‍न – कोशिका का ऊर्जागृह (Power House of cell) कहे जाने वाले माइटोकॉण्ड्रिया नाम सर्वप्रथम किसने दिया? उत्‍तर सी. बेन्‍डा (C. Benda) ने
  • प्रश्‍न – वेसेक्‍टोमी’ (Vasectomy) तथा ट्यूबेक्‍टोमी (Tubectomy) क्‍या हैउत्‍तर संतानोत्‍पत्ति की क्षमता को रोकने के लिए पुरूषों की नसबंदी को ‘वेसेक्‍टोमी‘ तथा महिला नसबंदी को ‘ट्यूबेक्‍टोमी‘ कहते हैं।
  • प्रश्‍न – साबुनी घोल के बुलबुले रंगीन प्रतीत होते हैं, क्‍योंउत्‍तर प्रकाश के व्‍यक्तिकरण (Interference of light) के कारण
  • प्रश्‍न – विटामिन A का संग्रह किस अंग में होता हैउत्‍तर यकृत में
  • प्रश्‍न – यदि हवा में O2की सामान्‍य मात्रा के साथ-साथ CO भी हो, तो मनुष्‍य का दम घुटने लगता है,क्‍योंकि? उत्‍तर हीमोग्‍लोबिन O2के बजाय CO से अधिक तत्‍परता से संयोग करता है।
  • प्रश्‍न – जीवाणु (Bacteria) को किन कारणों से एक पादप माना गया है? उत्‍तर कोशिकाभित्ति (Cellwall) की उपस्थिति के कारण
  • प्रश्‍न – मधुमक्‍खी की भाषा का अनुवादकरने वाला वह कौन वैज्ञानिक था जिसे नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था? उत्‍तर कार्लवान फ्रिश्‍च (Karl E. Von Frisch)
  • प्रश्‍न – किस विटामिन की कमी से सूखा रोग होता है? उत्‍तर विटामिन डी की कमी से
  • प्रश्‍न – खसरा रोग किससे फैलता है? उत्‍तर वायरस से
  • प्रश्‍न – इन्‍सुलियन की खोज किसने की थी? उत्‍तर बैटिंक बैस्‍ट ने
  • प्रश्‍न – हाइड्रोपोनिक्‍स (Hydroponics) किससे सम्‍बन्धित है? उत्‍तर बिना मिट्टी-पानी की खेती से
  • प्रश्‍न – कॉड-लिवर ऑयल किस विटामिन का प्रचुर स्रोत होता है? उत्‍तर विटामिन A तथा D का
  • प्रश्‍न – किस ताप पर एन्‍जाइम सर्वाधिक सक्रिय होते हैउत्‍तर–400C पर
  • प्रश्‍न – जब दो वस्‍तुएं किसी तीसरी वस्‍तु के तापीय सन्‍तुलन में है तो वे परस्‍पर भी तापीय सन्‍तुलन में होती है यह नियम कहलाता हैउत्‍तर ऊष्‍मा गतिकी का शून्‍यांक नियम (Zeroth Law of Thermodynamics)
  • प्रश्‍न – रमन प्रभाव, जिसके लिए सी. वी. रमन को नोबेल पुरस्‍कार प्रदान हुआ, का सम्‍बन्‍ध भौतिक विज्ञान के किस विषय से थाउत्‍तर अल्‍फा किरणों के
  • प्रश्‍न – पटाखों व बारूद में लाल रंग किसके कारण होता हैउत्‍तर स्‍ट्रांशियमके कारण
  • प्रश्‍न – जेट इंजन की कार्यप्रणाली किस भौतिक राशि के सरंक्षण पर आधारित हैउत्‍तर संवेग संरक्षण के आधार पर
  • प्रश्‍न – जीनशब्‍द का प्रतिपादन किसने कियाउत्‍तर डब्‍ल्‍यू. जोहन्‍नसेन ने (W.Johannsen)
  • प्रश्‍न – कम्‍प्‍यूटर में प्रयुक्‍त होने वाला ‘IC Chip’ किसका बना होता हैउत्‍तर सिलिकॉन का
  • प्रश्‍न – भारत की सिलिकॉन वैली(Sillicon Valley) कहाँ स्थित हैउत्‍तर बंगलौर में
  • प्रश्‍न – भोपाल दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ थाउत्‍तर मिथाइल आइसो सायनेट का
  • प्रश्‍न – काँच की समतल प्‍लेट की फोकस दूरी कितनी होगीउत्‍तर अनन्‍त
  • प्रश्‍न – यदि कोई व्‍यक्ति दूर की वस्‍तुओं को स्‍पष्‍ट नहीं देख सकता है तो उसकी दृष्टि में कौनसा दोष होगाउत्‍तर निकट दृष्टि (Myopia)
  • प्रश्‍न – मानव शरीर की सबसे छोटी माँसपेटी का क्‍या नाम हैउत्‍तर स्‍टेपिडियस (Stapedius)
  • प्रश्‍न – पौधे के किस भाग में प्राय: परागकणों का निर्माण होता हैउत्‍तर फूल
  • प्रश्‍न – 1 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैंउत्‍तर–25.4 मिलीमीटर
  • प्रश्‍न – एल. पी. जी. का पूरा नाम क्‍या हैउत्‍तर लिक्‍वीफाइड पेट्रोलियम गैस
  • प्रश्‍न – लाल, नारंगी, पीले, हरे रंग के प्रकाश के फोटॉन में सबसे अधिक ऊर्जा किसमें होगीउत्‍तर हरा रंग
  • प्रश्‍न – चिकित्‍सा विज्ञान का जनक (Father of Medicines) किस जन्‍तु वैज्ञानिकको कहा जाता हैउत्‍तर हिप्‍पोक्रेट्स (Hippocrates) को
  • प्रश्‍न – आनुवंशिकी (Generics) के नियम बनाने का श्रेय किस वैज्ञानिक को हैउत्‍तर ग्रेगोर मेण्‍डल (Gregor Mendel) को
  • प्रश्‍न – मैगोलॉजी (Mammology) में किसका अध्‍ययन किया जाता हैउत्‍तर स्‍तनधारी जन्‍तुओं का
  • प्रश्‍न – ओजोन गैस में किस में किस तरह की गन्‍ध आती हैउत्‍तर सड़ी मछली की तरह की
  • प्रश्‍न – बोरेक्‍स रासायनिक दृष्टि से हैउत्‍तर सोडियम टेट्रा बोरेट (Sodium tetra borate)
  • प्रश्‍न – मक्‍खी का लार्वा क्‍या कहलाता हैउत्‍तर मैगेट (Maggot)
  • प्रश्‍न – बरगद के पेड़ की नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्‍या कहलाती हैउत्‍तर प्रॉप जड़ें (Prop roots)
  • प्रश्‍न – फार्माकोग्‍नोसी (Pharmacognosy) में अध्‍ययन किया जाता हैउत्‍तर औषधीय पौधों का
  • प्रश्‍न – कैलोमल का रासायनिक नाम हैउत्‍तर मरर्क्‍यूरस क्‍लोराइड (Mercurous chloride)
  • प्रश्‍न – गैलीनियन दूरदर्शी के अभिदृश्‍यक की फोकस दूरी 100 सेमी तथा नेत्रिका की 2 सेमी है, सामान्‍य दृष्टि (Normal vision) के लिए दूरदर्शी की लम्‍बाई होगीउत्‍तर – 98 सेमी
  • प्रश्‍न – तारों व सूर्य की ऊर्जा का स्‍त्रोत क्‍या हैउत्‍तर नाभिकीय संलयन
  • प्रश्‍न – मैडम क्‍यूरी ने किस अयस्‍क से रेडियम प्राप्‍त किया थाउत्‍तर चिप ब्‍लेण्‍ड से
  • प्रश्‍न – रेशम का कीट अपने भोजन के लिए किस पौधे/पेड़ की पत्तियों का प्रयोग करता हैउत्‍तर शहतूत (Mulberry) की पत्तियों का
  • प्रश्‍न – खा़द्य तेलों को किस प्रक्रिया से वनस्‍पति घी में बदला जाता हैउत्‍तर हाइड्रोजनेशन की प्रक्रिया से
  • प्रश्‍न – ध्रुवण किस प्रकार की तरंगों का गुण हैउत्‍तर अनुप्रस्‍थ तरंगों (Transverse) का
  • प्रश्‍न – धातुओं के विद्युत की सुचालक होने का कारण हैउत्‍तर उनमें अधिक संख्‍या में मुक्‍त इलेक्‍ट्रॉनों की उपस्थिति
  • प्रश्‍न – कौनसी धातु मजबूती में स्‍टील के बराबर किन्‍तु भारत में उससे लगभग आधी होती हैउत्‍तर टाइटेनियम
  • प्रश्‍न – पैलाग्रा सेग किसकी कमी से होता हैउत्‍तर नियासिन
  • प्रश्‍न – 14 वाष्‍प घनत्‍व वाली गैस का अणु भार कितना होगाउत्‍तर – 28
  • प्रश्‍न – सोने के आभूषण बनाने के लिए सोने में कौन सी धातु मिलाई जाती हैउत्‍तर ताँबा
  • प्रश्‍न – विषाणु को क्रिस्‍टल के रूप में सबसे पहले प्राप्‍त करने के लिए किस वैज्ञानिक को नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गयाउत्‍तर स्‍टेनले को
  • प्रश्‍न – अम्‍लीय मृदा (Acid Soil) को सुधारने के लिए प्रयोग में लाते हैंउत्‍तर चूना
  • प्रश्‍न – स्‍टार्च को माल्‍टेज में परिवर्तित करने वाला एन्‍जाइम हैउत्‍तर एमाइलेज
  • प्रश्‍न – किस अंग की गड़बड़ी से मधुमेह की बीमारी होने की सम्‍भावना हैउत्‍तर अग्‍नाशय (Pancreas)
  • प्रश्‍न – अवतलोत्तल (Concaveo-convex) लैंस कैसा है? – अभिसारी (Convergent)या अपसारी (Divergent)उत्‍तर अभिसारी (Convergent)
  • प्रश्‍न – प्रेरित विद्युत दाहक बल फ्लक्‍स परिवर्तन की ऋणात्‍मक दर के बराबर होता है, यह किसका नियम कहलाता हैउत्‍तर- फैराडे का विद्युत चुम्‍बकीय प्रेरण का नियम
  • प्रश्‍न – पॉजीट्रान की खोज कब और किसने कीउत्‍तर – 1932 में, एण्‍डरस ने
  • प्रश्‍न – किस प्रकार के लोहे में कार्बन की मात्रा सबसे कम होती हैउत्‍तर पिटवाँ लोहे (Wrough Iron) में General Science Quiz Questions with Answers
  • प्रश्‍न – वाटर गैस (Water gas) किन दो गैसों की मिश्रण होती हैउत्‍तर कार्बन मोनो ऑक्‍साइड (CO) तथा हाइड्रोजन (H2का मिश्रण
  • प्रश्‍न – एण्‍टीपायरेटिक्‍स (Antipyretics) का प्रयोग किस कार्य के लिए किया जाता हैउत्‍तर शरीर का दर्द और बुखार उतारने के लिए
  • प्रश्‍न – डीएनए का डबल हेलिक्‍स मॉडल (Double Helix Model) किसकी देन हैउत्‍तर वाटसन और क्रिक की
  • प्रश्‍न – रॉबर्ट कोच (Robert Kuch) को 1905 में नोबेल पुरस्‍कार किस कार्य के लिए मिलाउत्‍तर सर्वप्रथम जीवाणुओं का कृत्रिम संवर्धन (Artificial culture) तथा एन्‍थैक्‍स (Anthrax) व टीबी (Tuberculosis) के जीवाणुओं को अलग करने के लिए
  • प्रश्‍न – टोकोफेरॉल (Tocopheral) किस विटामिन का रासायनिक नाम हैउत्‍तर विटामिन-ई का
  • प्रश्‍न – कोलाइटिसरोग में प्रभावित होने वाले अंग हैंउत्‍तर- छोटी व बड़ी आतें
  • प्रश्‍न – कोबाल्‍ट ऑक्‍साइड काँच को कौनसा रंग प्रदान करता हैउत्‍तर गहरा नीला
  • प्रश्‍न – रॉकेट के ऊपर जाने का सिद्धान्‍त हैउत्‍तर रेखीय संवेग का संरक्षण
  • प्रश्‍न – डेनियल सेल में प्रयुक्‍त धातुएं हैंउत्‍तर ताँबा तथा जस्‍ता
  • प्रश्‍न – नीले लिटमस पत्र को लाल कौन करता हैउत्‍तर अम्‍ल
  • प्रश्‍न – ओरिजन ऑफ स्‍पीशीजनामक पुस्‍तक किसने लि‍खीउत्‍तर डार्विन ने
  • प्रश्‍न – पौधों में प्रोटीन निर्माण के लिए आवश्‍यक तत्‍व हैंउत्‍तर नाइट्रोजन
  • प्रश्‍न – हाइड्रोपोनिक्‍सकिसे कहते हैंउत्‍तर पौधों के मृदाविहीन संवर्धन को
  • प्रश्‍न – जम्पिंक जीनका सिद्धान्‍त किस वैज्ञानिक ने प्रतिपादित कियाउत्‍तर बार्बरा मैक्लिन्‍टॉक ने General Science Quiz Questions with Answers
  • प्रश्‍न – मानव रक्‍त में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला स्‍कंदनरोधी (Anticoagulant) क्‍या हैउत्‍तर हेपरिन (Heparin)
  • प्रश्‍न – मोनियाबिन्‍द से शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता हैउत्‍तर आँख
  • प्रश्‍न – प्‍लवन करती हुई वस्‍तु का भार होता हैउत्‍तर शून्‍य
  • प्रश्‍न – दो आवेशित चालकों को जोड़ने पर शून्‍य आवेश प्रवाह की शर्त हैउत्‍तर दोनों समान विभव पर हों।
  • प्रश्‍न – जीव और निर्जीव के बीच की कड़ी हैउत्‍तर वायरस
  • प्रश्‍न – केन्‍द्रक की खोज किस वैज्ञानिक ने की थीउत्‍तर रॉबर्ट ब्राउन ने
  • प्रश्‍न – डायस्‍टेज एम्‍जाइन किसका पाचन करता हैउत्‍तर स्‍टार्च का
  • प्रश्‍न – डीएनए (DNA) की द्विकुण्‍‍डलित संरचना किसने दी थीउत्‍तर वाटसन एवं क्रिक ने
  • प्रश्‍न – रासा‍यनिक दृष्टि से चीनी क्‍या हैउत्‍तर सैक्रोज
  • प्रश्‍न – नाभिकीय रियेक्‍टर में भारी जल का प्रयोग किसके रूप में किया जाता हैउत्‍तर मंदक (Moderator) के रूप में
  • प्रश्‍न – लेसर बीम की सहायता से त्रिविमीय (3-D) प्रतिबिम्‍ब बनाने की विधि क्‍या कहलाती हैउत्‍तर होलोग्राफी (Holography)
  • प्रश्‍न – गन मेटल के संघटक तत्‍व हैंउत्‍तर ताँबा, टिन और जस्‍ता
  • प्रश्‍न – सबसे बड़ा फूल किस पौधे का होता हैउत्‍तर रेफ्लीशिया का
  • प्रश्‍न – एक्‍सो बायोलॉजी किसका अध्‍ययन कहलाता हैउत्‍तर अन्‍य ग्रहों के जीवों का
  • प्रश्‍न – पेशियों में लैक्टिक एसिड के जमा हो जाने से हमें क्‍या होता हैउत्‍तर थकान महसूस होती है।
  • प्रश्‍न – कालाजार नामक बीमारी का संक्रमण किसके द्वारा होता हैउत्‍तर सैण्‍ड फ्लाई के द्वारा General Science Quiz Questions with Answers
  • प्रश्‍न – ग्रीन हाउस प्रभाव का क्‍या मतलब होता हैउत्‍तर वायुमण्‍डल में कार्बन डायऑक्‍साइड की मात्रा में वृद्धि से ताप में वृद्धि
  • प्रश्‍न – इलेक्‍ट्रॉन-वोल्‍ट किस भौतिक राशि का मात्रक हैउत्‍तर ऊर्जा का
  • प्रश्‍न – फास्‍ट ब्रीडर टेस्‍ट रियेक्‍टर (FBTR) में कौनसा ईंधन प्रयुक्‍त किया जाता हैउत्‍तर यूरेनियम प्‍लूटोनियम कार्बाइड
  • प्रश्‍न – किस दृष्टि दोष को दूर करने के लिए बेलनाकार लैंस के चश्‍में दिए जाते हैंउत्‍तर दृष्टि वैषम्‍य (Astigmatism)
  • प्रश्‍न – कुन्‍दनकुलन न्‍यूक्लियर पॉवर प्रोजेक्‍ट किस राज्‍य में स्‍थापित करना प्रस्‍तावित हैउत्‍तर तमिलनाडु
  • प्रश्‍न – LASER किसका संक्षिप्‍त रूप हैउत्‍तर  Light Amplification by Stimulated Emission of Rediation का
  • प्रश्‍न – अधिकांश ओजोन किस मण्‍डल में संकेन्द्रित रहती हैउत्‍तर स्‍ट्रेटोस्फियर (Stratosphere) में
  • प्रश्‍न – टेस्‍ला (Tesla) किसका मात्रक हैउत्‍तर फ्लस्‍क घनत्‍व (Flux Density)
  • प्रश्‍न – आस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) की बीमारी किसे प्रभावित करती हैउत्‍तर – हड्डियों (Bones) को
  • प्रश्‍न – कच्‍चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में कौनसी गैसें प्रयुक्‍त की जाती हैउत्‍तर – एथिलीन व एसिटिलीन
  • प्रश्‍न – पौधों में शर्करा एवं पोषक तत्‍वों के स्‍थानान्‍तरण के लिए किस पोषक तत्‍व की उपस्थिति अनिवार्य होती हैउत्‍तर – पोटाश (K) की
  • प्रश्‍न – लोहा (Fe) पौधे में क्‍या भूमिका निभाता हैउत्‍तर ऑक्‍सीजन का स्‍थानांतरण एवं क्‍लोरोफिल तथा प्रोटीन के निर्माण में सहायक
  • प्रश्‍न – लार में कौनसा एन्‍जाइम पाया जाता हैउत्‍तर टायलिन
  • प्रश्‍न – जिस स्थिति में रक्‍त का थक्‍का नहीं जमता उसे क्‍या कहते हैंउत्‍तर हीमोफीलिया
  • प्रश्‍न – शरीर के किस भाग को स्‍ट्रेटम कार्नियम कहते हैंउत्‍तर सबसे बाहरी पर्त को
  • प्रश्‍न – ऊपरी बाहु (Forearm) की अस्थि किस नाम से जानी जाती हैउत्‍तर ह्यूमरस
  • प्रश्‍न – डीएनए का आनुवंशिक कोड किस वैज्ञानिक ने किस वर्ष ज्ञात कियाउत्‍तर डॉ. हरगोविन्‍द खुराना ने, 1965 ई. में General Science Quiz Questions with Answers
  • प्रश्‍न – 40C पर पानी के लिए कौनसी राशि अधिकतम होती हैउत्‍तर घनत्‍व
  • प्रश्‍न – चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए रेडियो सक्रिय आयु अंकन में किस समस्‍थानिक का उपयोग किया जाता हैउत्‍तर यूरेनियम
  • प्रश्‍न – किस कोशिकांग को आत्‍महत्‍या की थैलीकहते हैंउत्‍तर लाइसोसोम
  • प्रश्‍न – जे. रॉब र्ट ओपेनहाइमर (J.Robert Oppenheimer) के नाम के साथ किसका आविष्‍कार जुड़ा हैउत्‍तर परमाणु बम का
  • प्रश्‍न – सिलीकोसिस (Silocosis) की बीमारी कहाँ पर काम करने वाले लोगों को होने की सम्‍भावना रहती हैउत्‍तर सिलिका की खदानों में काम करने वालों को
  • प्रश्‍न – एक हरी पत्‍ती अंधेरे कमरे में रखकर लाल प्रकाश से प्रकाशित की जाती है, पत्‍ती कैसी दिखाई देगीउत्‍तर काली (Black)
  • प्रश्‍न – जब जर्मेनियम क्रिस्‍टल से सूक्ष्‍म मात्रा में आर्सेनिक की अशुद्धि मिला दी जाती है तो बनता हैउत्‍तर–n-type सेमीकण्‍डक्‍टर
  • प्रश्‍न – ट्रान्‍सफॉर्मर का क्रोड किस धातु का बना होता हेउत्‍तर नर्म लोहे (Soft Iron) का
  • प्रश्‍न – रेडियो एक्टिवि‍टी की खोज किस वैज्ञानिक ने की थीउत्‍तर हेनरी बैकुरल (Henri Becquerel) ने
  • प्रश्‍न – यदि किसी कोनकेव दर्पण को पानी में डुबाया जाए तो उसकी फोकस दूरी पर क्‍या प्रभाव पड़ेगाउत्‍तर अपरिवर्तित रहेगी।
  • प्रश्‍न – पेस मेकर किसकी गति को सामान्‍य बनाने के लिए लगाया जाता हेउत्‍तर हृदय की गति को
  • प्रश्‍न – हृदय सम्‍बन्‍धी असामान्‍यताओं का पता लगाते हैंउत्‍तर इलेक्ट्रिोकार्डियोग्राफ से
  • प्रश्‍न – मेण्‍डल के द्वारा प्रतिपादित सिद्धान्‍त को क्‍या कहा जाता हैउत्‍तर आनुवंशिकता का सिद्धान्‍त
  • प्रश्‍न – रेबीज नामक रोग में मनुष्‍य का कौनसा तन्‍त्र प्रभावित होता हैउत्‍तर तन्त्रिका तन्‍त्र
  • प्रश्‍न – पाचन की दृष्टि से आहारनाल का सबसे महत्‍वपूर्ण भाग कौनसा हैउत्‍तर छोटी आँत
  • प्रश्‍न – शरीर के किस भाग द्वारा ताप का नियंत्रण होता हैउत्‍तर त्‍वचा के द्वारा
  • प्रश्‍न – धनुष्‍टंकार नामक बीमारी से बचाव के लिए कौनसा इंजेक्‍शन लगाया जाता हैउत्‍तर एटीएस (Anto Toxin Serum)
  • प्रश्‍न – जीव विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्‍तर्गत जीवधारियों और उनके वातावरण के पारस्‍परिक सम्‍बन्‍धों का अध्‍ययन किया जाता है, क्‍या कहलाता हैउत्‍तर पारिस्थितिकी
  • प्रश्‍न – ऑस्टियोमैलेशियानामक रोग में शरीर का कौनसा तन्‍त्र प्रभावित होता हैउत्‍तर कंकाल तन्‍त्र General Science Quiz Questions with Answers
  • प्रश्‍न – यदि किसी वस्‍तु को पानी में डुबोया जाता है, तो उसका वजन कम क्‍यों लगता हैउत्‍तर उत्‍प्‍लावकता बल के कारण
  • प्रश्‍न – बिजली की घण्‍टी के विद्युत धारा के किस प्रभाव का उपयोग किया जाता हैउत्‍तर चुम्‍बकीय प्रभाव
  • प्रश्‍न – अस्थियों एवं कंकाल तन्‍त्र के अध्‍ययन से कौनसी शाखा सम्‍बन्धित हैउत्‍तर ऑस्टियोलॉजी
  • प्रश्‍न – किस कोशिकांग को आत्‍महत्‍या के थैले’ (Suicide Vesicles) कहते हैंउत्‍तर – लाइसोसोम
  • प्रश्‍न – कवकों की कोशिका भित्ति किस पदार्थ की बनी होती हैउत्‍तर काइटिन
  • प्रश्‍न – प्‍याज (Onion) किस वानस्‍पतिक कुल से सम्‍बन्धित हैउत्‍तर लिलिऐसी
  • प्रश्‍न – हृदयपेशियों को किस धमनी के द्वारा रक्‍त पहुँचाया जाता हैउत्‍तर कोरोनरी धमनी
  • प्रश्‍न – शरीर के सन्‍तुलन के लिए मस्तिष्‍क का कौनसा भाग उत्‍तरदायी होता हैउत्‍तर सेरीवेलम
  • प्रश्‍न – खुर, नाखून, सींग एवं दाँत किस प्रकार के कंकाल के उदाहरण हैंउत्‍तर बाह्य कंकाल
  • प्रश्‍न – इन्‍सुलिन का क्‍या कार्य हैउत्‍तर रक्‍त में ग्‍लूकोज की मात्रा को नियन्त्रित करना।
  • प्रश्‍न – रेडियो सक्रियता की खोज किसने की थीउत्‍तर हेनरी बेकुरल ने
  • प्रश्‍न – किस रेडियोएक्टिव तत्‍व का नाम उसके खोजकर्ता के देश पोलैण्‍ड के नाम पर रखा गयाउत्‍तर पोलोनियम का
  • प्रश्‍न – नाभिक से निकलने वाले तीन विकिरणों में किसकी वेधन क्षमता सर्वाधिक होती हैउत्‍तर गामा किरणों की
  • प्रश्‍न – ताप मानिकीय अभिक्रिया पदार्थ की किस अवस्‍था में होती हैउत्‍तर प्‍लाज्‍मा अवस्‍था में
  • प्रश्‍न – सिरका उद्योग में कौनसा जीवाणु प्रयुक्‍त किया जाता हैउत्‍तर एसीटोबेक्‍टर-एसिटी
  • प्रश्‍न – किन जीवाणुओं को सायनोबैक्‍टीरिया के नाम से जाना जाता हैउत्‍तर नीले हरे शैवाल को
  • प्रश्‍न – धान का वैज्ञानिक नाम क्‍या हैउत्‍तर ओराइजा सेटाइवा (Oryza sativa)
  • प्रश्‍न – आनुवंशिकता का सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया थाउत्‍तर मेण्‍डल ने
  • प्रश्‍न – ऑस्टियोमैलेशियानामक रोग में शरीर का कौनसा तंत्र प्रभावित होता हैउत्‍तर कंकाल तंत्र General Science Quiz Questions with Answers
  • प्रश्‍न – किसी तारे का रंग किससे निर्धारित होता हैउत्‍तर तारे के ताप से
  • प्रश्‍न – किस गैस से सड़े अण्‍डो की गंध आती हैउत्‍तर हाइड्रोजन सल्‍फाइड (H2S) गैस से
  • प्रश्‍न – शरीर के द्रव्‍य में जल और नमक के मिश्रण के नियमन को क्‍या कहा जाता हैउत्‍तर ओसमा रेग्‍यूलेशन
  • प्रश्‍न – प्रतिकरण (Antiparticle) के अस्तित्‍व की सैद्धान्तिक घोषणा सर्वप्रथम किसने कीउत्‍तर पी. ए. एम. डिराक ने
  • प्रश्‍न – ध्रुवण (Polarization) किस प्रकार की तरंगों का गुण हैउत्‍तर अनुप्रस्‍थ (Transverse) तरंगो का
  • प्रश्‍न – लार (Saliva) किसके पाचन में सहायक हैउत्‍तर स्‍टार्च के पाचन में
  • प्रश्‍न – पित्‍त रस (Bile) का निर्माण कहाँ होता हैउत्‍तर यकृत में
  • प्रश्‍न – इन्‍सूलिन रक्‍त में किसकी मात्रा नियंत्रित करती हेउत्‍तर ग्‍लूकोज की
  • प्रश्‍न – डायबि‍टीज के मरीज के लिए इंसुलिन का कार्य हैउत्‍तर रक्‍त में चीनी के स्‍तर पर नियंत्रण करना।
  • प्रश्‍न – उस एक अधातु का नाम बताइए जो प्रकाश को परावर्तित कर सकती हैउत्‍तर हीरा
  • प्रश्‍न – ग्रहों की गति के नियम किसने प्रतिपादित किएउत्‍तर केप्‍लर
  • प्रश्‍न – समान ताप पर हाइड्रोजन, आक्‍सीजन व नाइट्रोजन में ध्‍वनि की चाल किसमें सर्वाधिक हैउत्‍तर हाइड्रोजन
  • प्रश्‍न – पौधे दिन में निकालते एवं रात में लेते हैंउत्‍तर ऑक्‍सीजन
  • प्रश्‍न – शुष्‍क बैटरी सेल में किस प्रकार की ऊर्जा संग्रहित रहती हैउत्‍तर रासायनिक
  • प्रश्‍न – नाभिकीय विकिरण से शरीर का कौनसा अंग सबसे पहले प्रभावित होता हैउत्‍तर अस्थिमज्‍जा
  • प्रश्‍न – मछलियों के यकृत-तेल (Liver-oil) में किस विटामिन की प्रचुरता होती हैउत्‍तर विटामिन डीऔर विटामिन
  • प्रश्‍न – एक सामान्‍य नेत्र के लिए सुस्‍पष्‍ट दृष्टि की न्‍यूनतम दूरी क्‍या होती हैउत्‍तर – 25 सेमी
  • प्रश्‍न – कुष्‍ठरोग के जीवाणु की खोज किसने की थीउत्‍तर हैनसन
  • प्रश्‍न – पेनिसिलीन का आविष्‍कार किसने कियाउत्‍तर- ए. फ्लेमिंग
  • प्रश्‍न – यदि परमाणु की तीसरी कक्षा सबसे बाहरी कक्षा हो, तो इसमें इलेक्‍ट्रॉन की अधिक संख्‍या कितनी हो सकती हैउत्‍तर – 18
  • प्रश्‍न – सोडियम आयन की इलेक्ट्रिॉनिक संरचना क्‍या हैउत्‍तर–2.8
  • प्रश्‍न – कोशिका में राइबोजोम का क्‍या कार्य होता हैउत्‍तर प्रोटीन संश्‍लेषण में सहायता करना।
  • प्रश्‍न – स्‍वस्‍थ मनुष्‍य का डायस्‍टोलिक दाब Hg के कितने mm के बराबर होता हैउत्‍तर – 80
  • प्रश्‍न – किस रंग के प्रकाश की किरणों की उपस्थिति में प्रकाश संश्‍लेषण द्रुततर गति से होता हैउत्‍तर लाल
  • प्रश्‍न – जूलकिस भौतिक राशि का मात्रक हैउत्‍तर कार्य का
  • प्रश्‍न – टेल्‍साकिस भौतिक राशि का मात्रक हैउत्‍तर चुम्‍बकीय क्षेत्र का
  • प्रश्‍न – रिकेट्स का रोग किसकी कमी के कारण होता हैउत्‍तर विटामिन डी
  • प्रश्‍न – थायमिन की कमी से कौनसा रोग होता हैउत्‍तर बेरी-बेरी
  • प्रश्‍न – सिरका’ (Vinegar) किसका वाणिज्यिक नाम हैउत्‍तर एसिटिक अम्‍ल का
  • प्रश्‍न – राकेट की गति पर किसके संरक्षण का सिद्धान्‍त लागू होता हैउत्‍तर रेखीय संवेग संरक्षण का General Science Quiz Questions with Answers
  • प्रश्‍न – अपमार्जक मिलाने से पानी के पृष्‍ठ तनाव पर क्‍या प्रभाव पड़ता हैउत्‍तर घट जाता है।
  • प्रश्‍न – कितने इलेक्‍ट्रॉन मिलकर एक माइक्रो एम्पियर धारा विद्युत धारा का बनाते हैंउत्‍तर–6.25 x 1012

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मालवा में स्वतंत्र मुस्लिम सल्तनत

मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग

पर्यावरण संरक्षण /जैव विविधता