SCIENCE PART 07 ALLA EXAMMP SI EXAM, Railway, SSC exam, Vyapam, MPPSC 2020 State Service,


  • प्रश्‍न – बंद गोभी के नील-लोहित पत्‍तों का रंग शीतल जल में नहीं छूटता, किन्‍तु उबलते हुए जल में छूट जाता है, क्‍योंकि? उत्‍तर वर्णक शीतल जल में घुलनशील नहीं होता।
  • प्रश्‍न – जब एक कोलायड़ी तंत्र का परिक्षेपण माध्‍यम गैस को माना जाए, तो उसे कहा जाता है? उत्‍तर ऐरोसोल
  • प्रश्‍न – एक प्रेक्षक उत्‍तर की ओर मुँह करके उत्‍तर दिशा में जाते हुए इलेक्‍ट्रान को देखता है कि वह पश्चिम की ओर विक्षेपित हो जाती है, प्रक्षेप की स्थिति है? उत्‍तर दक्षिण गोलार्द्ध में
  • प्रश्‍न – यदि कोई वस्‍तु प्रकाश के सभी अवयव रंगों का पूर्णत: अवशोषण कर ले तो कैसी दिखाई देगी? उत्‍तर काली
  • प्रश्‍न – यदि पृथ्‍वी और अन्‍तरिक्ष के बीच वायुमण्‍डल हटा दिया जाए, तो आसमान कैसा दिखाई देगा? उत्‍तर काला
  • प्रश्‍न – किस घटना के कारण आकाश नीला दिखाई देता है? उत्‍तर प्रकीर्णन (Scattering) की घटना के कारण
  • प्रश्‍न – ओम के नियम से किस भौतिक राशि का मात्रक प्राप्‍त होता है? उत्‍तर प्रतिरोध का
  • प्रश्‍न – श्रेणी LCR परिपथ में अनुवाद के समय प्रतिबाधा कितनी होती है? उत्‍तर परिपथ के प्रतिरोध के बराबर
  • प्रश्‍न – भारी जल (Heavy water) का अणुभार (Molcular weight) कितना होता है? उत्‍तर – 20
  • प्रश्‍न – डीजल इंजन में ज्‍वलन (Ignition) किससे उत्‍पन्‍न किया जाता है? उत्‍तर ईंधन के सम्‍पीड़न (Compression) से
  • प्रश्‍न – दमा के रोगी को वायु के स्‍थान पर क्‍या दिया जाता है? उत्‍तर हीलियम तथा ऑक्‍सीजन का मिश्रण
  • प्रश्‍न – नाभिकीय संलयन पर आधारित बम है? उत्‍तर हाइड्रोजन बम
  • प्रश्‍न – बैक्‍टीरिया (Bacteria) की खोज करने वाले वैज्ञानिक ल्‍यूवेन हॉक किस देश के थे? उत्‍तर हॉलैण्‍ड के Good Science Questions and Answers
  • प्रश्‍न – आरटीरियो स्‍कलेरोसिसर (Arteriosclercosis) रोग क्‍या होता है? उत्‍तर धमनीकाठिन्‍य (धमनियों का कठोर हो जाना)
  • प्रश्‍न – नेफ्रोलॉजी (Nephrology) का सम्‍बन्‍ध किस अंग से है? उत्‍तर वृक्‍क (Kidney) से
  • प्रश्‍न – कम्‍प्‍यूटरमें प्रोग्रामन हेतु विकसित सर्वप्रथम भाषा कौनसी है? उत्‍तर फोरट्रान
  • प्रश्‍न – किसी तेल की क्षमता के लिए किस मात्रक का व्‍यवहार होता है? उत्‍तर एम्पियर-घण्‍टा (Ah)
  • प्रश्‍न – लार में कौनसा एन्‍जाइम पाया जाता है? उत्‍तर टायलिन
  • प्रश्‍न – शरीर सबसे छोटी अस्थि स्‍टैप्‍स कहाँ स्थित होती है? उत्‍तर कान में
  • प्रश्‍न – जीवन रक्षक हॉर्मोन किस ग्रन्थि से स्रावित होते है? उत्‍तर एड्रीनल से
  • प्रश्‍न – ऑस्‍टोमेलेशिया (Osteomalacea) नामक रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है? उत्‍तर विटामिन डी की कमी के कारण
  • प्रश्‍न – मानव रक्‍त में श्‍वेत कणिकाओं का आकार होता हैउत्‍तर–0.7 मिमी
  • प्रश्‍न – लाल रक्‍त कणिकाओं के निर्माण के लिए उपस्थिति आवश्‍यक है? उत्‍तर फॉलिक अम्‍ल की
  • प्रश्‍न – काँच, सीमेन्‍ट और क्‍वार्ट्जका उभयनिष्‍ठ तत्‍व है? उत्‍तर सिलिकॉन
  • प्रश्‍न – सूअर के कच्‍चे माँस द्वारामानव में फैलने वाली एक बीमारी हैउत्‍तरट्राइकिनोसिस (Trichinosis)
  • प्रश्‍न – साधारणतया किसी अकार्बनिक अम्‍ल के साथ जब किसी धातु की प्रतिक्रिया होती है, तो कौनसी गैस निकलती है? उत्‍तर हाइड्रोजन गैस
  • प्रश्‍न – डीएनए में चार प्रकार के न्‍यूक्‍लाइड्स पाए जाते हैं, जिनका नाम है? उत्‍तर एडीनिन, थायमिन, गुआनिन व साइटोसिन
  • प्रश्‍न – प्रोजेस्‍ट्रॉन हॉर्मोन का श्रावण किसके द्वारा होता हैउत्‍तर कॉर्पस लूटियम द्वारा
  • प्रश्‍न – वाशिंग मशीन की कार्य-प्रणाली किस सिद्धान्‍त पर आधारित हैउत्‍तर अपकेन्‍द्रण सिद्धान्‍त पर
  • प्रश्‍न – पॉजीट्रान की खोज की गई थीउत्‍तर कार्ल डेविड एण्‍डरसन द्वारा
  • प्रश्‍न – मोमबत्‍ती का जलना किस प्रकार का परिवर्तन हैउत्‍तर रासायनिक परिवर्तन
  • प्रश्‍न – विद्युत परिपथ में विद्युत धारा को मापने के लिए जिस यंत्र का प्रयोग होता है गैल्‍वेनोमीटर
  • प्रश्‍न – सीमेंट एक बहुत उपयोगी पदार्थ है? इमारतें, पुल, सुरंग आदि बनाने में इसका उपयोग होता है, यह होता हैउत्‍तर कैल्सियम ऐल्‍युमिनेट और कैल्सियम सिलिकेट का मिश्रण
  • प्रश्‍न – क्‍लोरोफार्म की सर्वप्रथम खोज 1831 में लीबिग (Leibig) ने की थी, इसका उपयोगशल्‍य चिकित्‍सा में बहुत अधिक होता है, इसका रासायनिक नाम क्‍या हैउत्‍तरट्राइक्‍लोरो मिथेन (CHCl3)
  • प्रश्‍न – लाल चीटियों, शहद की मक्खियों, बर्रो तथा बिच्‍छू आदि में पाए जाने वाला एसिड जिसके कारण इनके काटने पर खुजली तथा दर्द होता है, क्‍या कहलाता हैउत्‍तर फॉर्मिक एसिड (HCOOH)
  • प्रश्‍न – मतदान के समय मतदाताओं की उंगली पर एक विशेष प्रकार के स्‍याही का प्रयोग किया जाता है, जिसका निशान काफी समय तक बना रहता है, इस स्‍याही में किस रसायन का प्रयोग किया जाता हैउत्‍तर सिल्‍वर नाइट्रेट
  • प्रश्‍न – स्‍क्‍वेड्रन लीडर राकेश शर्मा को अन्‍तरिक्ष में भेजकर, भारत विश्‍व में किस क्रमांक का ऐसा देश बना जिसने अन्‍तरिक्ष यात्री अन्‍तरिक्ष में भेजे हैंउत्‍तर – 14वाँ
  • प्रश्‍न- अण्‍टार्कटिक में भारत ने अपना प्रथम वैज्ञानिक केन्‍द्र दक्षिण गंगोत्रीकिस वर्ष स्‍थापित किया थाउत्‍तर – 1984 में
  • प्रश्‍न – किन जीवाणुओं को सायनोबैक्‍टरियाके नाम से जाना जाता हैउत्‍तर नीले-हरे शैवाल
  • प्रश्‍न – डीएनए का डबल हेलिक्‍स मॉडल (Double Helix Model) किसकी देन हैउत्‍तर वाटसन और क्रिक की
  • प्रश्‍न – धनुषटंकार नामक बीमारी से बचाव के लिए कौनसा इंजेक्‍शन लगाया जाता हैउत्‍तर ए. टी. एस. (Anti Toxin Serum)
  • प्रश्‍न – नाभिकीय विकिरण से शरीर का कौन सा अंग सबसे पहले प्रभावित होताहैउत्‍तर अस्थिमज्‍जा
  • प्रश्‍न – बिजली की घण्‍टी में विद्युत धारा के किस प्रभाव का उपयोग किया जाता हैउत्‍तर चुम्‍बकीय प्रभाव
  • प्रश्‍न – प्रोटीन शरीर के ऊतकों में हुई हानि एवं उनके विकास के लिए, उत्‍तरदायी होता है, यह किस अम्‍ल से बना होता हैउत्‍तर अमीनों अम्‍ल
  • प्रश्‍न – ऑर्गन, नियॉन, क्रिप्‍टान, जेनान और रेडान किस प्रकार की गैसें हैउत्‍तर निष्क्रिय गैस
  • प्रश्‍न – दो समतल दर्पण परस्‍पर 600के झुकाव पर रखे हैं, यदि उनके बीच कोई वस्‍तु रख दी जाए, तो उसके कितने प्रतिबिम्‍ब बनेंगेउत्‍तर- 5
  • प्रश्‍न – भारत में भारी जल (Heavy Water) का उत्‍पादन कहाँ-कहाँ होता हैउत्‍तर नांगलबड़ौदाहजीराकोटामानुगुरूतलचरथाल,तुतीकोरन
  • प्रश्‍न – साधारणत: ध्‍वनि का वेग 332 मी/से होता है, परन्‍तु यदि ध्‍वनि का वेग इससे अधिक हो, तो वह कहलाती हैउत्‍तर पराध्‍वनिक तरंग (Super-sonic wave)
  • प्रश्‍न – वायुमण्‍डल में किसी अनावश्‍यक और पीड़ाकारी ध्‍वनि को प्रसारण शोर कहा जाता है, इसकी मापने की इकाई क्‍या हैउत्‍तर डेसीवेल (db)
  • प्रश्‍न – यदि किसी व्‍यक्ति में एड्रीनलया अधिवृक्‍क के कॉर्टेक्‍स को नष्‍ट कर दें, तो उसकी तुरन्‍त मृत्‍यु हो जाती है, इसका प्रमुख कारण सूत्रकेसाथसोडियम का अत्‍यधिक उत्‍सर्जन होता है, इसीलिए एड्रीनल ग्रंथियों के हॉर्मोन्‍स को कहा जाता हैउत्‍तर जीवन रक्षक हॉर्मोन्‍स
  • प्रश्‍न – अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने सर्वाधिक तेज गति से गणना करने वाला सुपर कम्‍प्‍यूटर विकसित किया है, यह सुपर कम्‍प्‍यूटर 43 टेराफ्लोप्‍स गणनाएं करने में सक्षमहै, इसका नाम क्‍या हैउत्‍तर कोलम्बिया Samanya Vigyan Question in Hindi
  • प्रश्‍न – कम्‍प्‍यूटर में पासवर्डसुरक्षा करता हैउत्‍तर तन्‍त्र के अनधिकृत अभिगमन से
  • प्रश्‍न – कम्‍प्‍यूटर में आई.सी. (IC) का अर्थ होता हैउत्‍तर इन्‍टीग्रेटेड सर्किट
  • प्रश्‍न – हेपेटाइटिस-बी वायरस शरीर के किस अंग को प्रभावित करता हैउत्‍तर- यकृत
  • प्रश्‍न – स्‍पाडिलाइटिस (Spondylitis) बीमारी प्रभावित करती हैउत्‍तर मेरूदंड को
  • प्रश्‍न – नाइट्रस ऑक्‍साइड (N2O) रंगहीन, मीठी गंध वाली गैस है इसका स्‍वाद मीठा होता है, इसे सूंघने पर उत्‍तेजना होती है और हँसी आने लगती है, इसलिए यह कहलाती हैउत्‍तर हास्‍य गैस (Laughing Gas)
  • प्रश्‍न – सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाले एल.पी.जी. गैस सिलिण्‍डर में क्‍या भरकर उसे गंधयुक्‍त बनाया जाता हैउत्‍तर थायो एल्‍कोहॉल (मारकैप्‍टन)
  • प्रश्‍न – ताजामूत्र (Fresh Urine) में कोई गन्‍ध नहीं होत, जबकि कुछ समय बाद इसमें तीव्र दुर्गन्‍ध हो जाती है, कारण हैउत्‍तर बैक्‍टीरिया द्वारा यूरिया का अमोनिया में परिवर्तन
  • प्रश्‍न – खगोल-भौतिकी (एस्‍ट्रोफिजिक्‍स) के लिए भारत में जन्‍में किस वैज्ञानिक को नौबेल पुरस्‍कार प्रदान किया गयाउत्‍तर सुब्रमण्‍यम चन्‍द्रशेखर
  • प्रश्‍न उत्‍तेजित भीड़ को तितर-बितर करने में पुलिस द्वारा प्रयोग की जाने वाली अश्रु-गैस क्‍या होती हैउत्‍तर अमोनिया
  • प्रश्‍न – कम्‍प्‍यूटर शब्‍दकोष में सीडी (CD) अक्षरों का प्रयोग किसके लिए कियाजाता हैउत्‍तर कॉम्‍पेक्‍ट डिस्‍क
  • प्रश्‍न – शरीर में जल के नियन्‍त्रण की क्रिया आस्‍मोरेगुलेशन कहलाती है, इस क्रिया को कौनसा अंग कहलाता हैउत्‍तरवृक्‍क (Kidney)
  • प्रश्‍न – शीतल पेयों,अचार एवं मुरब्‍बों के परिरक्षण के लिए किस रसायन का उपयोग किया जाता है? उत्‍तर सोडियम बैन्‍जोएट
  • प्रश्‍न – चट्टानों की आयु ज्ञातकरने के लिए रेडियो सक्रिय आयु मापन में किस समस्‍थानिक का उपयोग किया जाता है? उत्‍तर यूरेनियम का
  • प्रश्‍न – डॉ. होमी जहाँगीर भाभा का नाम विज्ञान के किस क्षेत्र में सम्‍बद्ध है? उत्‍तर परमाणु विज्ञान
  • प्रश्‍न – आवर्त सारणी (Periodic Table) में निष्क्रिय गैसों को किस समूह में रखा गया है? उत्‍तर शून्‍य वर्ग में Samanya Vigyan Question in Hindi
  • प्रश्‍न – किस रोग से पीडि़त व्‍यक्ति प्राय: सैकरीन (Saccharin) का प्रयोग करते हैं? उत्‍तर मधुमेह
  • प्रश्‍न – विद्युत मस्तिष्‍क लेख (Electriencephalograph-EEG) का प्रयोग किसके कार्य का पता लगाने के लिए किया जाता है? उत्‍तर मस्तिष्‍क
  • प्रश्‍न – खेतों की उपजाऊ मिट्टी, वायु द्वारा उड़ाकर अथवा वर्षा के जल में बहकर किसी स्‍थान विशेष से हटकर अन्‍य स्‍थानों पर चली जाती है, यह घटना कहलाती है? उत्‍तर भूमि अपरदन (Soil Erosion)
  • प्रश्‍न – द्विनाम पद्धति के अन्‍तर्गत कर पौधे का नाम दो भागों में व्‍यक्‍त किया जाता है, प्रथम भाग प्रजातीय नाम (Generic name) तथा द्वितीय भाग जातीय नाम (Specifie name) को प्रदर्शित करता है, इस पद्धति का प्रतिपादन करने वाले वैज्ञानिक थे? उत्‍तर कैरोलस लीनियस
  • प्रश्‍न – जब श्‍वेत प्रकाश की किरणे प्रिज्‍म से होकर गुजराती है, तो श्‍वेत प्रकाश के सात संघटक रंग एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं, इसे प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण (Dispersion) कहते हैं, पर्दे पर सात रंगों की जो पट्टी बनती है उसे क्‍या कहते हैं? उत्‍तर वर्णपट या स्‍पेक्‍ट्रम
  • प्रश्‍न – स्थिर दाब पर किसी गैस की निश्चित मात्रा का आयतन परमताप के समानुपाती होता है, यह नियम कहलाता हैउत्‍तर चार्ल्‍स का नियम
  • प्रश्‍न – ब्‍लीचिंग पॉउडर हल्‍के रंग का चूर्ण है, जिसमें क्‍लोरीन की गन्‍ध आता है, इसका रासायनिक नाम क्‍या हैउत्‍तर केल्सियम क्‍लोरो हाइपोक्‍लोराइड (CaOCl2)
  • प्रश्‍न – रक्‍त कोष (Blood Bank) में मनुष्‍य का रक्‍त किस रसायन के साथ मिलकररखा जाता हैउत्‍तर सोडियम नाइट्रेट व डेक्‍सट्रेट रसायन के साथ
  • प्रश्‍न – महासागर में डूबी हुई वस्‍तुओं की स्थिति जानने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता हैउत्‍तर सोनार का
  • प्रश्‍न – घड़ी में चाबी देने का उद्देश्‍य है उसमें ऊर्जा का भण्‍डारण करना यह ऊर्जा होती हैउत्‍तर स्थितिज ऊर्जा
  • प्रश्‍न – बोरलॉग पुरस्‍कार किस वैज्ञानिक क्षेत्र में दिया जाता हैउत्‍तर कृषि विज्ञान
  • प्रश्‍न – कौनसी गैस का आवरण, सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित कर लेता हैउत्‍तर ओजोन
  • प्रश्‍न – आइरिसका क्‍या काम होता हैउत्‍तर आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना। Samanya Vigyan Question in Hindi
  • प्रश्‍न – विद्युत परिपथ में विद्युत धारा की माप किस यंत्र से की जाती हैउत्‍तर अमीटर से
  • प्रश्‍न – डी. एन. ए. डबल हेलिक्‍स मॉडल(Double Helix Model) किसकी देन हैउत्‍तर वाटसन और क्रिक की
  • प्रश्‍न – मतदान के समय मतदाताओं को उँगली पर निशान लगाने वाली स्‍याही में किस रसायन का प्रयोग किया जाता हैउत्‍तर सिल्‍वर नाइट्रेड का
  • प्रश्‍न – किन जीवाणुओं को सायनो बैक्‍टीरियाके नाम से जाना जाता हैउत्‍तर नीले-हरे शैवाल
  • प्रश्‍न – लाल रक्‍त कणिकाओं के निर्माण के लिए किसकी उपस्थिति आवश्‍यक हैउत्‍तर फॉलिक अम्‍ल की
  • प्रश्‍न – काँच, सीमेंट और क्‍वार्ट्ज का उभयनिष्‍ठ तत्‍व हैउत्‍तर सिलिकॉन
  • प्रश्‍न – पॉजीट्रॉन किस का प्रतिकरण (Anti-particle) हैउत्‍तर इलेक्‍ट्रान का
  • प्रश्‍न – हवाई जहाज के ब्‍लैक बॉक्‍सका रंग कैसा होता हैउत्‍तर नारंगी
  • प्रश्‍न – टेट्राइथाइल लेड (TEL) पेट्रोल में मिलाया जाता हैउत्‍तर इसकी एन्‍टीनाकिंग रेटिंग (अपस्‍फोटन दर) को बढ़ाने के लिए
  • प्रश्‍न – शीतकाल की तुलना में  ग्रीष्‍मकाल में अधिक मछलियाँ मरने का क्‍या कारण हैउत्‍तर ऑक्‍सीजन के अपक्षण के कारण
  • प्रश्‍न – 1 amu द्रव्‍यमान कितनी ऊर्जा के तुल्‍य होता हैउत्‍तर–931 MeV ऊर्जा के
  • प्रश्‍न – शक्‍कर के घोल का तापमान बढ़ाने से शक्‍कर की विलेयताउत्‍तर बढ़ती है।
  • प्रश्‍न – परमशून्‍य ताप कर अणु-गति का क्‍या होता हैउत्‍तर समाप्‍त हो जाती है।
  • प्रश्‍न – कोणीय त्‍वरण का SI मात्रक होता हैउत्‍तर रेडियन/सेकण्‍ड2
  • प्रश्‍न – पृथ्‍वी के अन्‍दर जाने पर किसी वस्‍तु के भार पर क्‍या प्रभाव पड़ेगाउत्‍तर वस्‍तु का भारत घटेगा।
  • प्रश्‍न – बहुत अधिक ऊँचाई पर मनुष्‍य की लाल रूधिर कणिकाओं में क्‍या परिवर्तन होता हैउत्‍तर संख्‍या बढ़ जाती है।
  • प्रश्‍न – बच्‍चों में ऑस्टियोमेलिशिया'(Osteomalacia) रोग किस विटामिन की कमी के कारण होती हैउत्‍तर विटामिन ‘D’ की कमी के कारण
  • प्रश्‍न – साबुन हैउत्‍तर वसा-अम्‍लों (Fatty-acid) के सोडियम लवण
  • प्रश्‍न – मिथाइल ऐमीन (Methyl Amine) का सूत्र हैउत्‍तर–CH3NH2
  • प्रश्‍न – पोर्टलैण्‍ड सीमेन्‍ट में सर्वाधिक कैल्सियम ऑक्‍साइड (CaO) की मात्रा कितनी होती हैउत्‍तर–60-70%
  • प्रश्‍न – गैसों के आयतनों के पारस्‍परिक अनुपात सम्‍बन्‍धी रासायनिक संयोग के नियम का क्‍या नाम हैउत्‍तर गेलुसाक का नियम
  • प्रश्‍न – इलेक्‍ट्रॉन का प्रतिकण (Anti Particle) हैउत्‍तर पाजिट्रॉन
  • प्रश्‍न – चुम्‍बकीय क्षेत्र का मात्रक क्‍या हैउत्‍तर वेबर/मीटर2
  • प्रश्‍न – पाई मैसॉन की खोज 1935 में किसने की थीउत्‍तर युकावा
  • प्रश्‍न – ट्यूब लाइट से हरा प्रकाश प्राप्‍त करने के लिए क्‍या प्रयुक्‍त होता हैउत्‍तर जिंक सिलिकेट
  • प्रश्‍न – लोहे का क्‍यूरी ताप होता हैउत्‍तर–7700C
  • प्रश्‍न – विद्युत ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा के रूप में संग्रह करने वाला उपकरण हैउत्‍तर एक्‍युमुलेटर
  • प्रश्‍न – RNA में थाइमीन के स्‍थान पर आ जाता हैउत्‍तर यूरेसिल
  • प्रश्‍न – एमाइलेज नामक अम्लिक रस किसका पाचन करता है? उत्‍तर कार्बोहाइड्रेट का
  • प्रश्‍न – निकोटैनिमाइटकिस विटामिन का रासायनिक नाम हैउत्‍तर विटामिन P
  • प्रश्‍न – टायफाइड (Typhoid) नामक रोग होता हैउत्‍तर सालमोनेला टाइफोसा नामक जीवाणु से Samanya Vigyan Question in Hindi
  • प्रश्‍न – मानव खोपड़ी में हड्डियों की कुल संख्‍या होती हैउत्‍तर आठ (8)
  • प्रश्‍न – जड़त्‍व किन वस्‍तुओं का गुण होता हैउत्‍तर सभी वस्‍तुओं का
  • प्रश्‍न – संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती हैउत्‍तर आरोपित बल के
  • प्रश्‍न – इलेक्‍ट्रॉन पर कितना आवेश होता हैउत्‍तर–1.6 x 10-19कूलॉम
  • प्रश्‍न – आदर्श वोल्‍टमीटर का प्रतिरोध कितना होता हैउत्‍तर अनन्‍त
  • प्रश्‍न – इन्‍सुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता हैउत्‍तर मधुमेह (डायबिटीज)
  • प्रश्‍न – प्राकृतिक चयन या चरण का सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित कियाउत्‍तर डार्विन ने
  • प्रश्‍न – सेन्‍ट्रल माइनिंग रिसर्च इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ बोरनी कहाँ स्थित हैउत्‍तर धनबाद में
  • प्रश्‍न बीरबल साहनी इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ बोरनी कहाँ स्थित हैं? उत्‍तर -लखनऊ में
  • प्रश्‍न – ट्रान्जिस्‍टर में अर्द्धचालक के रूप में प्रयुक्‍त होता हैउत्‍तर जर्मेनियम
  • प्रश्‍न – मैनिंगोकाक्‍सीमिया (Meningococcaema) बीमारी क्‍या हैउत्‍तर मस्तिष्‍क ज्‍वर
  • प्रश्‍न – मक्‍के का बौना रोग होता हैउत्‍तरस्‍पाइरोप्‍लाजा द्वारा
  • प्रश्‍न – प्रकाश के किस रंग की तरंग लम्‍बाई सबसे अधिक होती हैउत्‍तर लाल
  • प्रश्‍न – फ्लोरोसेन्‍ट ट्यूब (प्रतिदीप्ति बल्‍ब) में कौनसी गैस भरी जाती हैउत्‍तर मरक्‍यूरिक ऑक्‍साइड और नियान
  • प्रश्‍न – अधूरे प्रज्‍जवलन के कारण सिगरेटसे निकलने वाली रंगहीन गैस हैउत्‍तर कार्बन मोनोआक्‍साइड
  • प्रश्‍न – अल्‍फा किरेटिन नामक प्रोटीन शरीर में कहाँ उपस्थित होता हैउत्‍तर त्‍वचा में
  • प्रश्‍न – घूमती हुई चकती के केन्‍द्र के पास एक पत्‍थर का टुकड़ा रखा है, पत्‍थर को परिधि की ओर ले जाने पर उसके घूमने की गतिउत्‍तर कम होगी।
  • प्रश्‍न – ऐसी अन्‍त:श्रावी ग्रन्थि कौनसी है जो निष्क्रिय रूप में हॉर्मोन्‍स का श्रावण करती हैउत्‍तर थायरॉइड ग्रन्थि
  • प्रश्‍न – मूँगफली की फसल में फॉस्‍फोरस की कौनसी खाद लाभप्रद होगीउत्‍तर सिंगल सुपर फॉस्‍फेट
  • प्रश्‍न – राइनाइटिस नामक रोग से कौनसा अंग प्रभावित होता हैउत्‍तर नाक
  • प्रश्‍न – कंक्रीट को फिनिश करने के बाद उसे कुछ समय तक आर्द्र बनाए रखने की प्रक्रिया कहलाती हैउत्‍तर कंक्रीट क्‍योरिंग करना।
  • प्रश्‍न – यदि नीचे उतरते समय लिफ्ट का त्‍वरण गुरूत्‍वीय त्‍वरण से अधिक हो जाने पर सवार व्‍यक्ति पर क्‍या क्रिया होगीउत्‍तर व्‍यक्ति लिफ्ट की सतह से उठकर छत पर जा लगेगा।
  • प्रश्‍न – सेल्सियम पैमाने के किसी मान को केल्विन पैमाने (K) पर प्राप्‍त करने के लिए क्‍या करना पड़ेगाउत्‍तर दिए गए सेल्सियस मान में 273 जोड़ देने पर K का मान प्राप्‍त हो जाता है, (जैसे –720में 273 जोड़ते हैं (722C + 273) तो K मान प्राप्‍त हो जाता है।)
  • प्रश्‍न – अधिक घनत्‍व वाले माध्‍यम में ध्‍वनि की चाल क्‍या होगीउत्‍तर ध्‍वनि की चाल कम होगी। Samanya Vigyan Question in Hindi
  • प्रश्‍न – अग्निशामक के रूप में (Fire Extinguisher) उपयोग किए जाने वाला कार्बन टेट्राक्‍लोराइड का सूत्र हैउत्‍तर–CCL4
  • प्रश्‍न – प्रयोगशाला में उपकरण आदि में उपयोग किए जाने वाला पाइरेक्‍स काँचमें संघटन हैउत्‍तर सोडियम सिलिकेटबेरियम सिलिकेट
  • प्रश्‍न – कोशिका का सिद्धान्‍त'(Cell Theory) किन दो वैज्ञानिकों ने प्रस्‍तुत किया थाउत्‍तर श्‍लाइडेन (वनस्‍पतिशास्‍त्री) एवं श्‍वान (जन्‍तु वैज्ञानिक) ने 1838 में
  • प्रश्‍न – विषाणु (Virus) की खोज करने वाला वैज्ञानिक थाउत्‍तर इवानोवस्‍की (रूस के इस वैज्ञानिक (वनस्‍पतिशास्‍त्री) ने 1892 में तम्‍बाकू की प‍त्‍ती में मौजेक रोग की खोज करते समय विषाणु की खोज की थी।)
  • प्रश्‍न – रूधिर वर्ग ‘O’ धारण करने वाले व्‍यक्तियों में कौनसा प्रोटीन पदार्थ नहीं पाया जाता हैउत्‍तर एन्‍टीजन (Antigen)
  • प्रश्‍न – पीलिया रोग'(Jaundice) के लिए उत्‍तरदायी जीवाणु कौनसा हैउत्‍तर लेप्‍टोस्‍पाइरा इक्‍टेरोहमरेजी
  • प्रश्‍न – सोने की बीमारी (Sleeping sickness) नामक रोग के लिए उत्‍तरदायी सूक्ष्‍मजीव हैउत्‍तर ट्रिपेनोसोमा नामक प्रोटोजोआ (यह Protozoa सी.सी. (Tse-Tse) नामक मक्‍खी के द्वारा फैलता है।)
  • प्रश्‍न – न्‍यूनतम ताप भौतिकी पर कार्य करते हुए डच रसायनशास्‍त्री और नोबेल पुरस्‍कार विजेता कैमरलिंग ओंस ने वर्ष 1913 में किसकी खोज की थीउत्‍तर अतिचालकता (Superconductivity) की
  • प्रश्‍न – प्रकाश संश्‍लेषण (Photosynthesis) में पर्णहरित,(Chlorophyll) की क्‍या भूमिका हैउत्‍तर प्रकाश का अवशोषण
  • प्रश्‍न – हाइग्रोमीटर (Hygrometer) से क्‍या नापते हैंउत्‍तर आपेक्षित आर्द्रता (Relative Humidity) Samanya Vigyan Question in Hindi
  • प्रश्‍न – गुणसूत्र (Chromosomes) क्‍या हैउत्‍तर न्‍यूक्‍लाइड में पाई जाने वाली छाये के समान रचना जो अनुवांशिक कूट को ले जाती है।
  • प्रश्‍न – टीबिया नाम की हड्डी किस अंग में पाई जाती हैउत्‍तर टाँगों में
  • प्रश्‍न – एक बार कितने पास्‍केल के बराबर होता हैउत्‍तर – 105 पास्‍केल के
  • प्रश्‍न – दालचीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्‍त की जाती हैउत्‍तर छाल से
  • प्रश्‍न – सूर्य के प्रकाश में किस रंग का प्रकीर्णन (Scattering) सबसे अधिक होता हैउत्‍तर बैंगनी (Violet) रंग का
  • प्रश्‍न – ध्‍वनि के पुनरूत्‍पादन हेतु किसी सीडी ऑडियो प्‍लेयर में क्‍या प्रयोग किया जाता हैउत्‍तर क्‍वार्ट्ज क्रिस्‍टल
  • प्रश्‍न – ऑस्‍ट्रोजेन क्‍या हैउत्‍तर हॉर्मोन (Hormone)
  • प्रश्‍न – मानव शरीर में औसतन ऑक्‍सीजन का तत्‍व कितने प्रतिशत होता हैउत्‍तर–65%
  • प्रश्‍न – एस्टिगमेटिज्‍म एक बीमारी हैउत्‍तर आँखों की

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मालवा में स्वतंत्र मुस्लिम सल्तनत

मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग

पर्यावरण संरक्षण /जैव विविधता