SCINCE NOTES 08MP SI EXAM, MPPSC Mains Exam Material, Railway, Vyapam,


  • प्रश्‍न – द्वितीय यौन लक्षणों (Sexual Characteristics) को प्रभावित करने वाला हॉर्मोन हैउत्‍तर एस्‍ट्रोजन
  • प्रश्‍न – सूर्य के प्रकाश में नीला और लाल रंग में से किसका प्रकीर्णन अधिक होताहैउत्‍तर नीला
  • प्रश्‍न – लाल और हरे रंग को मिलाने से किस रंग का आभास होता हैउत्‍तर काला
  • प्रश्‍न – विद्युत मोटर की कुंडली पर लगने वाले बलयुग्‍म की दिशा निर्धारित की जाती हैउत्‍तर फ्लेमिंग के बाएँ हाथ के नियम द्वारा
  • प्रश्‍न – जब कार्बन अपर्याप्‍त ऑक्‍सीजन की उपस्थिति में जलता है और उससे जो गैस बनती है उसको क्‍या कहा जाता हैउत्‍तर कार्बन मोनोऑक्‍साइड
  • प्रश्‍न – पहाड़ी पर चढने वाला व्‍यक्ति आगे की ओर झुककर चलता हैउत्‍तर स्‍थायित्‍व बढ़ाने के लिए
  • प्रश्‍न – एच.आई.वी. पॉजिटिव (HIV Positive) क्‍या हैउत्‍तर एड्स उत्‍पन्‍न करने वाला संक्रमण
  • प्रश्‍न – हाइड्रोलिक ब्रेक किस नियम पर आधारित हैउत्‍तर पास्‍केल का नियम
  • प्रश्‍न – मानव शरीर का कौनसा अवयव, सबसे पहले नाभिकीय (परमाणु) विकिरण से प्रभावित होता हैउत्‍तर अस्थि मज्‍जा (बोन-मैरो) Samanya Vigyan Question in Hindi
  • प्रश्‍न – महो'(Mho) किसका मात्रक हैउत्‍तर चालकता का
  • प्रश्‍न – इन्‍सुलिन हॉर्मोन की खोज किसने की थीउत्‍तर बैंटिग एण्‍ड बेस्‍ट
  • प्रश्‍न – मानव मस्तिष्‍क का कौनसा भाग है, जो श्‍वसन क्रिया, हृदय गति तथा रक्‍त संचार को नियंत्रितकरता हैउत्‍तर मेड्यूला ओब्‍लोगाटा
  • प्रश्‍न – प्रिज्‍म द्वारा विक्षेपण (Dispersion) के किस रंग का विचलन (Deviation) सबसे अधिक होती हैउत्‍तर बैंगनी
  • प्रश्‍न – कैल्सियम कार्बाइड की पानी के साथ प्रतिक्रिया द्वारा कौनसी गैस निकलती हैउत्‍तर एसिटिलीन
  • प्रश्‍न – मेण्‍डलीफ किस कारण प्रसिद्ध हैउत्‍तर तत्‍वों के आवर्ती वर्गीकरण के कारण
  • प्रश्‍न – धान का वैज्ञानिक नाम बताइएउत्‍तर ओराइजा सैटाइवा (Oryza sativa)
  • प्रश्‍न – दूध को दही में परिवर्तित करने वाला एंजाइम हैउत्‍तर रैनिन
  • प्रश्‍न – मस्तिष्‍क का कौनसा भाग श्‍वसन की क्रिया पर नियंत्रण रखता हैउत्‍तर मेड्यूला आब्‍लांगेटा
  • प्रश्‍न – ट्रेकोमा बीमारी शरीर के किस अंग को प्रभावित करता हैउत्‍तर आँख को
  • प्रश्‍न – धावन सोडा का रासायनिक सूत्र क्‍या हैउत्‍तर  Na2CO310H20 (सोडियम कार्बोनेट डेका हाइड्रेट)
  • प्रश्‍न – आंतरिक मानव अंगों के निरीक्षण के लिए एन्‍डोस्‍केपी (Endoscopy) यंत्र के निर्माण में कौनसा काँच उपयोग में लाया जाता हैउत्‍तर ऑप्टिक फाइबर काँच
  • प्रश्‍न – 1000C के उबलते हुए जल की अपेक्षा 1000C की भाप से हाथ अधिक जलता                   -क्‍योंउत्‍तर क्‍योंकि भाप में गुप्‍त ऊष्‍मा लगभग 546 कैलोरी प्रतिग्राम पाई जाती हैअत: भाप से हमारा हाथ अधिक जलता है।
  • प्रश्‍न – वातानुकूलन के लिए आपेक्षित आर्द्रता होनी चाहिएउत्‍तर  60% से65% के बीच
  • प्रश्‍न – 3-D (त्रिविमीय) फिल्‍मों को देखने के लिए किस प्रकार का चश्‍मा प्रयोग किया जाता हैउत्‍तर पोलेराइड ग्‍लास युक्‍त
  • प्रश्‍न – भारी जल (D2O) का क्‍वथनांक होता हैउत्‍तर  101.420C
  • प्रश्‍न – हीलियम तथा ऑक्‍सीजन का मिश्रण किस रोग के रोगी के लिए प्रयुक्‍त किया जाता हैउत्‍तर अस्‍थमा के रोगी के लिए Samanya Vigyan Question in Hindi
  • प्रश्‍न – विरंजक चूर्ण (Bleeching Power) का सूत्रहैउत्‍तर  CaO(Cl)2
  • प्रश्‍न – माइटॉसिम प्रक्रम (कोशिका विभाजन) के पूर्ण होने के पश्‍चात् कितने संतति-कोशिकाओं का निर्माण होता हैउत्‍तर दो
  • प्रश्‍न – श्‍वसन के अन्‍त में आणविक ऑक्‍सीजन द्वारा ग्‍लूकोज के पूर्ण ऑक्‍सीकरण के फलस्‍वरूप कितने अणु ATP ऊर्जा मुक्‍त होती हैउत्‍तर  38 अणु ATP
  • प्रश्‍न – मादा एनोफिलिस मच्‍छर के आमाशय में प्‍लाज्‍मोडियम के अंडक की खोज किस वैज्ञानिक ने की थीउत्‍तर रोनाल्‍ड रॉस
  • प्रश्‍न – माइक्रोकोकरा पायोजीन्‍स नामक जीवाणु से कौनसा रोग होता हैउत्‍तर फोड़ा-फुंसी
  • प्रश्‍न – एनीमोमीटर यंत्र से क्‍या मापा जाता हैउत्‍तर वायु की गति
  • प्रश्‍न – विटामिन ई का रासायनिक नाम हैउत्‍तर टोकोफेराल (Techopherol)
  • प्रश्‍न – पॉजीट्रान की खोज किसने की थीउत्‍तर एण्‍डरसन ने 1932 ई. में
  • प्रश्‍न – थायमिन (Thiamine) कौनसा विटामिन हैउत्‍तर विटामिन B1
  • प्रश्‍न – ऑक्‍जेमोमीटर यंत्र से क्‍या नापा जाता हैउत्‍तर पौधों की वृद्धि
  • प्रश्‍न – मधुमक्खियों के काटने पर किस अम्‍ल के कारण दर्द की अनुभूति होती हैउत्‍तर फॉर्मिक अम्‍ल के कारण
  • प्रश्‍न – किसी सेल की क्षमता के लिए किस मात्रक का प्रयोग किया जाता हैउत्‍तर एम्पियर घण्‍टा (Ampere-hour, Ah)
  • प्रश्‍न – किस प्रकार के विकिरणों के उत्‍सर्जित होने से तत्‍वान्‍तरण हो सकता हैउत्‍तर अल्‍फा तथा बीटा विकिरणों के उत्‍सर्जन से
  • प्रश्‍न – बाइट कम्‍प्‍यूटर की भण्‍डारण क्षमता दर्शाने का कार्य करता है,एक बाइट में कितने बिट्स होते हैंउत्‍तर – 8
  • प्रश्‍न – किसी रोग की चिकित्‍सा के लिए रासायनिक पदार्थों का उपयोग क्‍या कहलाता हैउत्‍तर कीमोथैरेपी Samanya Vigyan Question in Hindi
  • प्रश्‍न – जब हरे और लाल रंग को मिलाया जाता है, तो कौनसा रंग उत्‍पन्‍न होता हैउत्‍तर काला
  • प्रश्‍न – न्‍यूक्लियर रिएक्‍टर में मंदक का कार्य करता हैउत्‍तर भारी जल
  • प्रश्‍न – भारत में प्रति वर्ष 28 फरवरी को विज्ञान दिवस मनाया जाता है, यह किस वैज्ञानिक की कृति से सहचरित हैउत्‍तर सी. वी. रमन
  • प्रश्‍न – मानव शरीर का कौनसा अंग टायफाइड से मुख्‍य रूप से प्रभावित होता हैउत्‍तर आँतें
  • प्रश्‍न – किस अम्‍ल के मासपेशियों में जमा होने के कारण हमें थकान महसूस होती हैउत्‍तर लेक्टिक एसिड
  • प्रश्‍न – साधारण नमक का रासायनिक नाम क्‍या हैउत्‍तर सोडियम क्‍लोराइड
  • प्रश्‍न – कोशिका के अन्‍दर सूचना का प्रवाह किसके द्वारा होता है? उत्‍तर–RNA के द्वारा
  • प्रश्‍न – महासागरीय जल में सर्वाधिक मात्रा में पाए जाने वाला लवण कौनसा हैउत्‍तर सोडियम क्‍लोराइड
  • प्रश्‍न – कपड़े धोने का साबुन क्‍या हैउत्‍तर प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले उच्‍चतर वसा अम्‍ल (फैटी अम्‍ल) से बने सोडियम लवणों का मिश्रण
  • प्रश्‍न – जल की सतह पर बहने वाले तेल की पतली परत में दिखने वाले बहुत रंगों का क्‍या कारण हैउत्‍तर प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
  • प्रश्‍न – बेरी-बेरीरोग द्वारा शरीर का कौनसा तन्‍त्र प्रभावित होता हैउत्‍तर तंत्रिका तंत्र
  • प्रश्‍न – मानव शरीर में औसतन ऑक्‍सीजन का तत्‍व कितने प्रतिशत होता हैउत्‍तर–65%
  • प्रश्‍न – रेडार का क्‍या प्रयोग हैउत्‍तर रेडियो तरंगों से पदार्थों की उपस्थिति और स्‍थान निर्धारित करना।
  • प्रश्‍न – एक अश्‍वशक्ति (1HP) बराबर होता हैउत्‍तर- 746 वाट
  • प्रश्‍न – EEG (Electroencephalograph) का प्रयोग किसके कार्य का पता लगाने के लिए किया जाता हैउत्‍तर मस्तिष्‍क
  • प्रश्‍न – रक्‍त कोष में मनुष्‍य का रक्‍त किस रसायन के साथ मिलाकर रखा जाता है? उत्‍तर सोडियम नाइट्रेट व डेक्‍सट्रेट रसायन के साथ
  • प्रश्‍न – भूमण्‍डलीय तापन का मुख्‍य कारण किसकी वृद्धि है? उत्‍तर कार्बन डायऑक्‍साइड
  • प्रश्‍न – जैविक सिस्‍टम (Living System) में रासायनिकक्रिया की प्रक्रिया को तेज करने (Catalysing) में उत्‍तरदायी पदार्थ हैं? उत्‍तर एनजाइम
  • प्रश्‍न – कवक और शैवाल के परस्‍पर सम्‍बन्‍ध में एक नया पादप वर्ग बनता हैउत्‍तर लाइकेन
  • प्रश्‍न – सिन्‍दूर (Vermillion) का रासायनिक नाम क्‍या हैउत्‍तर मरक्‍यूरिक सल्‍फाइड
  • प्रश्‍न – हमारे शरीर में कार्बोहाइड्रेट के पाचन के लिए कौनसा एन्‍जाइम उत्‍तरदायी हैउत्‍तर एमाइलेज (Amylase)
  • प्रश्‍न – पानी (H2O) के अणु में परमाणु किस बन्‍ध द्वारा जुड़े होते हैंउत्‍तर सहसंयोजी बंध
  • प्रश्‍न – क्रेब्‍स-चक्र कहाँ सम्‍पन्‍न होता हैउत्‍तर माइटोकॉन्ड्रिया में
  • प्रश्‍न – पौधों की किस क्रिया में मॉलिब्‍डेनम महत्‍वपूर्ण योगदान करता हैउत्‍तर नाइट्रोजन स्थिरीकरण (उपापचयन)
  • प्रश्‍न – तरंगदैर्ध्‍य (Wavelength) का कौनसा प्रतीक (Symbol) हैउत्‍तर–l
  • प्रश्‍न – पृथ्‍वी के द्रव्यमान (Mass) को किसने प्रथम बार मापा थाउत्‍तर कै‍वेंडिस
  • प्रश्‍न – गुरूत्‍वीय स्थिरांक (Gravitational Constant) G की इकाई क्‍या हैउत्‍तर- nm2/kg2
  • प्रश्‍न – विस्‍थापन किसी वस्‍तु की अन्तिम एवं प्रारंभिक स्थितियों के बीच की दूरी को कहते हैं। यह किस प्रकार की राशि हैउत्‍तर सदिश (Vector)
  • प्रश्‍न – विशिष्‍ट ऊष्‍मा का मात्रक (SI) हैउत्‍तर जूल प्रति किलोग्राम प्रति कैल्विन (JKg-1K-1)
  • प्रश्‍न – भिन्‍न-भिन्‍न पदार्थों के अणुओं के बीच आकर्षण बल को कहा जाता हैउत्‍तर आसंजक बल
  • प्रश्‍न – रिएक्‍टर स्‍केल से भूकम्‍प की तीव्रता मापी जाती है? भूकम्‍प का पता कौनसे यंत्र से लगाया जाता हैउत्‍तर सिस्‍मोग्राफ
  • प्रश्‍न – पॉलीथीन एक थर्मोप्‍लास्टिक है, जो पाइप, तार के ऊपर के आवरण पैकिंग थैलियाँ आदि सामग्री बनाने में प्रयुक्‍त होता है। यह किसके बहुलकीकरण से प्राप्‍त किया जाता हैउत्‍तर एथिलीन
  • प्रश्‍न – पानी का द्रवणांक और हिमांक दोनों क्‍या हैउत्‍तर–00C
  • प्रश्‍न – विषाणु की प्रथम खोज रूसी वैज्ञानिक इवानोवस्‍की (Ivanovsky) ने की। इन्‍होंने तम्‍बाकू की पत्‍ती में मोजेक रोग (Mosaic disease) का पता लगाया। इन्‍हें जीवित तरल संक्रामक का नाम किसने दियाउत्‍तर लुई पाश्‍चर एवं बीजरेक
  • प्रश्‍न – रंग वर्णान्‍धता (Colour blindness) को डाल्‍टोनिज्‍म भी कहते हैं, यह लिंग सम्‍बन्धित रोग होता है, जो वंशागति के द्वारा एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जाता है, वर्णान्‍ध व्‍यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पातेउत्‍तर लाल व हरा
  • प्रश्‍न – A-रेटिनॉन-दूध, मक्‍खन, अण्‍डा, जिगर, मछली का तेल आदि में होता है, इसकी कमी से कॉर्निया व त्‍वचा कोशाओं का शल्‍की भवन, रतौंधी आदि रोग हो जाते हैं, यह किसमें घुलनशील हैउत्‍तर वसा में
  • प्रश्‍न – मुनष्‍य में हृदय सामान्‍यत: 75 बार प्रति मिनट स्‍पंदित होता है, जिसमें लगभग कितने लीटर रक्‍त की पम्पिंग होती हैउत्‍तर पाँच लीटर
  • प्रश्‍न – मुनष्‍य के अतिरिक्‍त ऐसा कौन सा जानवर है, जो अलग-अलग रंगों की पहचान कर सकता हैउत्‍तर बंदर (Ape)
  • प्रश्‍न – किसी गतिशील वस्‍तु की चाल, वस्‍तु द्वारा तय करने की दर होती है अर्थात इकाई समय में तय की गई दूरी, या चाल = तय की गई दूरी/समय, दिशा के अनुसार यह किस प्रकार की राशि हैउत्‍तर अदिश Most Important Science Questions
  • प्रश्‍न – शारीरिक सुख, ताप व आर्द्रता दोनों पर निर्भर करता है, औसत व्‍यक्ति की सुखदायी अवस्‍थाएं ताप व आपेक्षिक आर्द्रता में क्‍या हैउत्‍तर–230से 250ताप के मध्‍य व 60 से 65 प्रतिशत के मध्‍य आपेक्षिक आर्द्रता
  • प्रश्‍न – द्रव का क्‍वथनांक उस पर पड़ने वाले बाह्य दाब पर निर्भर करता है। वायुमण्‍डलीय दाब पारे के 76 सेमी स्‍तम्‍भ के बराबर हो, तो जल 1000C पर उबलने लगता है। दाब के बढ़ने से उसका क्‍वथनांकउत्‍तर बढ़ जाता है।
  • प्रश्‍न – समस्‍थानिक परमाणुओं (Isotopes) की परमाणु संख्‍या (प्रोटॉन व इलेक्‍ट्रॉन की संख्‍या) समान होती है, परन्‍तु नाभिक के अन्‍दर न्‍यूट्रॉन की संख्‍या में भिन्‍नता होने के कारण इनको द्रव्‍यमान संख्‍याएं भिन्‍न होती है। हाइड्रोजन के तीन सम-स्‍थानिक हैंउत्‍तर प्रोटियम, ड्यूटेरियम व ट्रिटियम
  • प्रश्‍न – धातुएं विद्युत की सुचालक होती है, क्‍योंकि धातुओं में ऐसे इलेक्‍ट्रॉन होते हैं। जो संचलन के लिए मुक्‍त होते हैं। इसमें विद्युत धारा के प्रवाह में अल्‍प प्रतिरोध उत्‍पन्‍न होता है। विद्युत के सर्वश्रेष्‍ठ सुचालक दो तत्‍व कौनसे हेंउत्‍तर सिल्‍वर तथा कॉपर
  • प्रश्‍न – प्रतिजीवी ऐसे रसोचिकित्‍सीय (Chemotherapeutic) पदार्थ हैं, जिन्‍हें विशिष्‍ट जीवों(जीवाणु, कवक, फफूँदी (Moulds)) से उपापचयी उत्‍पाद के रूप में प्राप्‍त किया जाता है और सूक्ष्‍म जीवों का नाश करने के लिए होता है। सन् 1929 में किसके द्वारा सबसे पहले पेनिसिलिन नामक प्रतिजीवी की खोज की गईउत्‍तर एलेक्‍जेंडर फ्लेमिंग द्वारा
  • प्रश्‍न – किसी विद्युत अपघट्य (ऐसे पदार्थ जो किसी विलायक में विलयन के रूप में या तरल अवस्‍था में अपने भीतर से विद्युत संचारित होने देते हैं) से विद्युत का संचार होने की क्रिया को विद्युत अपघटन (Electrolysis) कहते हैं। विद्युत अपघटन की क्रिया में इलेक्‍ट्रोड पर धातु की एक परत जमाने की प्रक्रिया को कहते हैंउत्‍तर इलेक्‍ट्रोप्‍लेटिंग
  • प्रश्‍न – धमनी हृदय से विभिन्‍न अंगों तक रूधिर ले जाती है। शिराएं विभिन्‍न अंगों से रूधिर को हृदय तक लाती हैं। कोशिकाएं धमनी को शिरा से जोड़ती हैं। इनका कार्य हैउत्‍तर खाद्य पदार्थों, गैसों तथा अपशिष्‍ट पदार्थों का रूधिर और ऊतकों के बीच आदान प्रदान
  • प्रश्‍न – मेक्‍कुलाच ने 1827 में सर्वप्रथम मलेरिया शब्‍द का प्रयोग किया। लेवरन (1880) ने मलेरिया से पीडि़त व्‍यक्ति के रूधिर में मलेरिया परजीवी प्‍लाज्‍मोडियम की खोज की। किसने मलेरिया परजीवी द्वारा मलेरिया होने व मच्‍छर (मादा एनाफिलिज) के वाहक होने की पुष्टि कीउत्‍तर रोनाल्‍ड रॉस (1887) ने
  • प्रश्‍न – जब मूत्र में जल तथा सोडियम की मात्रा बढ़ जाती है, तो इससे कौनसा रोग होता हैउत्‍तर एडिसन रोग Most Important Science Questions
  • प्रश्‍न – तुल्‍यकालिक उपग्रह पृथ्‍वी के संदर्भ में स्थिर दिखाई देता हैं। क्‍योंकि पृथ्‍वी 24 घण्‍टे में एक बार घूर्णित होती है और उपग्रह भी अपनी कक्षा में इतने ही समय में एक बार पृथ्‍वी की परिक्रमा पूरी करता है। यह पृथ्‍वी से लगभग कितनी ऊँचाई पर सम्‍भव हैउत्‍तर उपग्रह के परिक्रमा की कक्षा पृथ्‍वी की सतह से लगभग 36000 किमी ऊपर हो।
  • प्रश्‍न – प्रति इकाई क्षेत्रफल पर लगे बल को दाब कहते हैं या‍नी दाब = बल / क्षेत्रफल, दाब का SI मात्रक क्‍या हैउत्‍तर न्‍यूटन प्रति वर्ग मीटर अथवा पास्‍कल
  • प्रश्‍न – जब ध्‍वनि के स्रोत और श्रोता के बीच आपेक्षिक गति होती है। तब श्रोता को ध्‍वनि की आवृत्ति बदलती हुई प्रतीत होती है यानि बीच की दूरी बढ़ने पर आवृत्ति घटती व बीच की दूरी घटने पर आवृत्ति बढ़ती हुई प्रतीत होती है। (उदाहरण-कार का हॉर्न व मनुष्‍य) इसे कौनसा प्रभाव कहते हैंउत्‍तर डॉप्‍लर प्रभाव
  • प्रश्‍न – दो भिन्‍न तत्‍वों की द्रव्‍यमान संख्‍या समान हो सकती है, किन्‍तु उनकी परमाणु संख्‍या कभी भी एक नहीं हो सकती। (उदाहरण के लिए आर्गन व कैल्सियम की द्रव्‍यमान संख्‍या 40, कार्बन व नाईट्रोजन की द्रव्‍यमान संख्‍या 14) ऐसे तत्‍वों को क्‍या कहा जाता हैउत्‍तर समभारिक (Isobars)
  • प्रश्‍न – दो या अधिक पदार्थों (द्रव ठोस या गैस) का समांगी मिश्रण विलयन होता है (उदाहरण-शर्बत) ऐसा विलयन जिसमें विलय की और मात्रा नहीं मिलाई जा सकती है, को क्‍या कहते हैंउत्‍तर संतृप्‍त विलयन
  • प्रश्‍न – न्‍यूट्रॉन का आविष्‍कार किसने किया था जेम्‍स चैडविक ने
  • प्रश्‍न – सभी एंजाइम प्राकृतिक रूप से प्रोटीन होते हैं। उन एंजाइमों को क्‍या कहा जाता है जिनमें प्रोटीन भाग के अलावा एक कार्बनिक अप्रोटीन घटक भी होता हैउत्‍तर सहएंजाइम (Coenzyme)
  • प्रश्‍न – विलेयता के आधार पर विटामिनों को दो वर्गों में विभाजित किया गया है। जल में घुलनशील विटामिन B समूह एवं विटामिन C हैं, जबकि वसा में घुलनशील विटामिन कौन से हैं उत्‍तर–A, D, E एवं K
  • प्रश्‍न – पीलिया अथवा हिपेटाइटिस यकृत का रोग है। पीलिया के कारण यकृत के उत्‍तेजन से पाचन क्रिया पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। यह किसके संक्रमण में होता हैउत्‍तर हिपेटाइटिस विषाणु
  • प्रश्‍न – मानव लार में कौनसा एंजाइम होता है जो स्‍टार्च का पाचन कर उसे माल्‍टोज में परिवर्तित कर देता हैउत्‍तर टायलिन
  • प्रश्‍न – फास्‍टब्रीडर टेस्‍ट रिएक्‍टर में ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता हैउत्‍तर यूरेनियम प्‍लूटोनियम कार्बाइड
  • प्रश्‍न – ग्रहों की गति के नियम के नियम की खोज किसने कीउत्‍तर योहानेस केप्‍लर ने
  • प्रश्‍न – एक किलो बाइट्स बराबर होता हेउत्‍तर – 1024 बाइट्स के
  • प्रश्‍न – कम्‍प्‍यूटर के सन्‍दर्भ में ALU का तात्‍पर्य हैउत्‍तर अरिथमेटिक एण्‍ड लॉजिकल यूनिट
  • प्रश्‍न – थैलेसीमिया के रोगी के शरीर में किसके संश्‍लेषण की क्षमता नहीं रहती हैउत्‍तर हीमोग्‍लोबिन Most Important Science Questions
  • प्रश्‍न – गैस वेल्डिंग के लिए किस गैस मिश्रण का प्रयोग किया जाता हैउत्‍तर ऑक्‍सीजन और एसिटिलीन गैस मिश्रण को
  • प्रश्‍न – रोगों के संचरण के लिए उत्‍तरदायी कीटों को क्‍या कहते हैंउत्‍तर वेक्‍टर
  • प्रश्‍न – दही खट्टा किसके कारण होता हैउत्‍तर लैक्टिक अम्‍ल की उपस्थिति के कारण
  • प्रश्‍न – किस विटामिन की कमी के कारण मसूडों में रक्‍त आता है और दाँत हिलने लगते हैंउत्‍तर विटामिन C की कमी के कारण
  • प्रश्‍न – हुक का नियम किस सीमा तक परिभाषित हैउत्‍तर प्रत्‍यास्‍थता की सीमा तक
  • प्रश्‍न – पास्‍कल मात्रक में वायुमण्‍डलीय दाब कितना होता हैउत्‍तर – 105 पास्‍कल
  • प्रश्‍न – सर्वाधिक क्रियाशील हैलोजन हैउत्‍तर फ्लोरीन (F2)
  • प्रश्‍न – सिनेबार किसका प्रमुख अयस्‍क हैउत्‍तर पारे (Hg) का
  • प्रश्‍न – कृत्रिम उपग्रह की कक्षीय चाल उसके द्रव्‍यमान पर किस प्रकार निर्भर करती हैउत्‍तर निर्भर नहीं करती है।
  • प्रश्‍न – प्रेरित धारा की दिशा किस नियम से ज्ञात की जाती हैउत्‍तर लेन्‍ज के नियम से
  • प्रश्‍न – नामकरण की द्विनामी पद्धति में किसी जीवधारी को दो नामों से व्‍यक्‍त किया जाता है। ये दो नाम होते हैंउत्‍तर जीनस एवं स्‍पीशीज
  • प्रश्‍न – हरे टमाटर पकने पर लाल किस कारण से हो जाते हैंउत्‍तर क्‍लोरोप्‍लास्‍ट क्रोमोप्‍लास्‍ट नामक वर्णक में परिवर्तित हो जाने से
  • प्रश्‍न – वह पदार्थ जो सामान्‍यत: खाद्य संरक्षण में प्रयुक्‍त होता हैउत्‍तर ब्रेन्‍जोइक एसिड
  • प्रश्‍न – एस्पिरिन का रासायनिक नाम क्‍या हैउत्‍तर एसिटिल सेलीसिलिक एसिड
  • प्रश्‍न – विरंजक चूर्ण (Bleaching Power) किसका ऑक्‍सीक्‍लोराइड हैउत्‍तर कैल्सियम का
  • प्रश्‍न – कार्नोटाइट (Carnotite) किसका अयस्‍क हैउत्‍तर यूरेनियम का
  • प्रश्‍न – विभवान्‍तर कैसी राशि है सदिश अथवा अदिशउत्‍तर अदिश (Scalar)
  • प्रश्‍न – मैंगनिन अथवा कास्‍टेटन को प्रामाणिक प्रतिरोधन बनाने में प्रयुक्‍त किया जाता है, क्‍योंकिउत्‍तर इनका विशिष्‍ट प्रतिरोध अधिक होता है तथा प्रतिरोध ताप गुणांक कम होता है।
  • प्रश्‍न – फोटॉन की ऊर्जा (E), संवेग (p) तथा वेग (c) में क्‍या संबंध हैउत्‍तर–E / c
  • प्रश्‍न – कम्‍प्‍यूटर का पिता (Father of Computer Science) किसे कहा जाता हैउत्‍तर चार्ल्‍स बेवेज Most Important Science Questions
  • प्रश्‍न – मानव शरीर में मास्‍टर अन्‍त:स्रावी ग्रन्थि हैउत्‍तर पिट्यूटरी
  • प्रश्‍न – पृथ्‍वी से निकटतम ऊँचाई पर घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह का आवर्तकाल होगाउत्‍तर–83.7 मिनट
  • प्रश्‍न – जल की सतह पर सुई किसके कारण तैरती हैउत्‍तर पृष्‍ठ तनाव के कारण

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मालवा में स्वतंत्र मुस्लिम सल्तनत

मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग

पर्यावरण संरक्षण /जैव विविधता