SCINCE PART2 FOR ALL EXAM
- प्रश्न – रासायनिक
दृष्टि से हीरा क्या है? उत्तर – शुद्ध कार्बन
- प्रश्न – शहद जिसमें
शर्करा की सान्द्रता अधिक होती है उसके खराब न होने का क्या कारण है? उत्तर – पानी निकाल लिए जाने के कारण उच्च परासरणी सामर्थ्य (Osmotic Strength) में जीवाणु
सक्रिय अवस्था में जीवित नहीं रह सकने के कारण
- प्रश्न – जिन देशों में
पॉलिश किया हुआ चावल मुख्य अनाज के रूप में खाया जाता है, वहाँ के लोग किस रोग से पीडि़त हो जाते हैं? उत्तर – बेरी-बेरी
- प्रश्न – देश में
आम्रपाली (Amrapali) आम की प्रजाति
किस वैज्ञानिक ने विकसित की थी? उत्तर – डॉ. आर. एन. सिंह द्वारा
- प्रश्न – “HQPM-5” मक्का की प्रजाति की विशेषता है? उत्तर – उच्च गुणवत्ता प्रोटीन, लाइसिन में
धनी ट्रिप्टोफैन तत्व में प्रचुरता
- प्रश्न – नाना (NANA) किस फल की प्रजाति है? उत्तर – अनार (Pomegranate)
- प्रश्न – आम की
आम्रपाली संकर प्रजाति किन प्रजातियों के क्रॉस (x) से विकसित की गई है? उत्तर – दशहरी नर x नीलम मादा
- प्रश्न – आम की नई संकर
प्रजाति H-311 किनके क्रॉस
से विकसित है? उत्तर – अल्फोन्सो x नीलम
- प्रश्न – आम की अरूणिका
(Arunika) संकर प्रजाति
वर्ष 2009 में किन
प्रजातियों के क्रॉस (x) से विकसित की
गई थी? उत्तर – आम्रपाली x वनराज
- प्रश्न – ‘दरोगाजी’ किस फल वृक्ष की प्रजाति विकसित की गई है? उत्तर – बेल (Bael)
- प्रश्न – डी पी टी का
टीका बच्चों को किन-किन बीमारियों से बचाने के लिए लगाया जाता है? उत्तर – डिप्थीरिया (Diphtheria), कुकर खाँसी (Pertussis) तथा टिटनेस (Tetanus) से बचाने के
लिए
- प्रश्न – फूलों के
संवर्धन के विज्ञान को क्या कहते हैं? उत्तर – फ्लोरीकल्चर
- प्रश्न – हाइड्रोजन के
समस्थानिक है? उत्तर – प्रोटियम, ड्यूटीरियम
तथा ट्राइटियम
- प्रश्न – किसी तत्व की
द्रव्यमान संख्या A तथा परमाणु
संख्या Z है, तो इस तत्व के परमाणु में उपस्थित न्यूट्रॉन, प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन की संख्या क्रमश: होगी? उत्तर – (A-Z), Z, Z
- प्रश्न – कौन सा ग्रह 88 दिन में सूर्य के परित एक चक्कर पूरा करता है? उत्तर – बुध (Mercury)
- प्रश्न – एक व्यक्ति
का भार लिफ्ट में अपने भार का दोगुना होता है, इस दशा में उसका त्वरण क्या होगा? उत्तर – g, ऊर्ध्वाधर
ऊपर की ओर
- प्रश्न – एक हैक्टर
क्षेत्रफल बराबर होता है? उत्तर – 10000 वर्ग मीटर (2.47109 एकड़)
- प्रश्न – एक एकड़
क्षेत्रफल बराबर होता है? उत्तर – 43560 वर्ग मीटर (4840 वर्ग गज)
- प्रश्न – नीली क्रान्ति
(Blue
Revolution) का सम्बन्ध है? उत्तर – मत्स्य उत्पादन (Fish Production) में क्रांति
- प्रश्न – श्वेत
क्रांति (White
Revolution) का सम्बन्ध है? उत्तर – दूध उत्पादन में क्रान्ति से
- प्रश्न – भारत में दुग्ध
उत्पादन के क्षेत्र में आई ‘श्वेत क्रान्ति’ (White Revolution) के जनक (Father) कहे जाते हैं? उत्तर – डॉ. वर्गीज कुरियन, NDDB (National Dairy
Development Borad) आनन्द (गुजरात) के प्रथम निदेशक
- प्रश्न – विश्व में
कृषि क्षेत्र में आई ‘हरित क्रान्ति’ (Green Revolution) के पितामह/जनक
(Father of
Green Revolution) रहे? उत्तर – डॉ एन. ई. बोरलॉग (नूरमान अर्नेस्ट बोरलॉग, मैक्सिको
(वर्ष 2009 में 95 वर्ष की उम्र
में देहावसान)
- प्रश्न – भारतीय शस्य
विज्ञान सोसायटी (Indian
Society of Agronomy) IARI में ऑफिस, नई दिल्ली में कब स्थापित हुआ? उत्तर – 1955 में
- प्रश्न – ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) नई दिल्ली की स्थापना
हुई थी? उत्तर – 1929 में (16 जुलाई को) Best Science Questions and Answers
- प्रश्न – कृषि प्रसार
में ‘T & V’
(Training & Visit) योजना/कार्यक्रम शुरू हुआ? उत्तर – 1974 में
- प्रश्न – देश की प्रथम
सरसों संकर (Hybrid) विकसित की गई? उत्तर – NRCHB-506 (DRMR-ICAR) भरतपुर केन्द्र
(राजस्थान) से
- प्रश्न – नाइट्रोग्लिसरीन
(Nitroglycerine)
का प्रयोग किसकी भॉति किया जाता हे? उत्तर – विस्फोट (Explosive) की भाँति
- प्रश्न – रात्रि में
देखने के लिए (For night
vision) कौन सी तरंगे प्रयुक्त की जाती है? उत्तर – अवरक्त (Infra-red) तरंगें
- प्रश्न – पेप्सिन एन्जाइम
किसके पचाने में सहायक होता है? उत्तर – प्रोटीन को पचाने में
- प्रश्न – मानव गुर्दों
में बनने वाली पथरी मुख्यत: बनी होती है? उत्तर – कैल्सियम ऑक्जेलेट की
- प्रश्न – पानी में वायु
का बुलबुला किस प्रकार के लेंस की भाँति कार्य करता है? उत्तर – अवतल लैंस की भाँति
- प्रश्न – पेनिसीलिन (Penicillin) की खोज किसने
की थी? उत्तर – सर अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग ने
- प्रश्न – बीमारी का
जर्म सिद्धान्त (Germ Theory
of Disease) किसने प्रतिपादित की थी? उत्तर – Louis Pasteur ने Best Science Questions and Answers
- प्रश्न – तराशा हुआ
हीरा किस कारण से पूर्ण आन्तरिक परावर्तन से चमकता है? उत्तर – अपने उच्चतम अपवर्तनांक के कारण
- प्रश्न – ओम x मीटर किस भौतिक राशि का मात्रक है? उत्तर – विशिष्ट प्रतिरोध का
- प्रश्न – नियासिन की
लगातार कमी से कौनसा रोग हो जाता है? उत्तर – पैलाग्रा रोग
- प्रश्न – इंदिरा गांधी
राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सुदूर शिक्षा प्रणाली प्रारम्भ
करने के उद्देश्य से स्थापना हुई थी? उत्तर – सितम्बर 1985 में
- प्रश्न – देश में खाद्य
प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास हेतु MFPI (Ministry of food processing industries) को भारत सरकार
द्वारा स्थापित किया गया था? उत्तर – जुलाई 1988 में
- प्रश्न – PPRC (Paddy Processing Research Centre) भारत सरकार Ministry of Food Processing Industries) को बदलकर अब
किस नाम से जाना जाता है? उत्तर – IICPT (Indian Institute of Crop Processing
Technology) Thanjavur थंजाबुर
(तमिलनाडु) Tamilnadu
- प्रश्न – NMPPB (National Meat & Poultry Processing Board)
को कब स्थापित किया गया? उत्तर – 20 जनवरी, 2009
- प्रश्न – देश में वर्ष 2010-11 के दौरान, कुल खाद्यान्न उत्पादन (अब तक का रिकॉर्ड उत्पादन)
प्राप्त हुआ है,………… जिसमें आत्म
निर्भरता हासिल हुई एवं नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है? उत्तर – 241.6 मिलियन टन
- प्रश्न – देश में, वर्श 2010-11 के दौरान अब तक का रिकॉर्ड दलहन उत्पादन (Pulse Production) देश में हुआ
है? उत्तर – 181 लाख टन
(अर्थात् 18.1 मिलियन टन)
- प्रश्न – वर्ष 2010-11 के दौरान, चावल उत्पादन का लक्ष्य 1020 लाख टन का रखा गया था, जो वास्तविक चावल उत्पादन रहा? उत्तर – 953 लाख टन
- प्रश्न – भूमि के
जलस्रोत का अत्यधिक दोहन नहीं हो और सिंचाई संतुलित रूप से होने हेतु किस
सिंचाई पद्धति को प्रोत्साहित करना होगा? उत्तर – फुब्बारी सिंचाई (स्प्रिंकलर Sprinkler System) एवं ड्रिप
(टपकबूँद) सिंचाई
- प्रश्न – सिंचाई की नई
विकसित पद्धतियों (Irrigation
Systems) में कौन-कौन सी पद्धतियाँ आती है, जिनसे 25-40% सिंचाई जल की बचत होती है, अपेक्षाकृत पुरानी प्रचलित देशी पद्धतियों के? उत्तर – ड्रिप सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिस्टम
- प्रश्न – रतौंधी (Night Blindness) किस विटामिन
की कमी से होने वाला नेत्र रोग है? उत्तर – विटामिन A की कमी से Best Science Questions and Answers
- प्रश्न – एल. पी. जी.
में होता है? उत्तर – द्रवित ब्यूटेन और प्रोपेन
- प्रश्न – ‘क्लोरोमाइसिटिन’ का प्रयोग किस रोग के उपचार में किया जाता है? उत्तर – टायफाइड के उपचार में
- प्रश्न – क्रायोलाइट
किस धातु का अयस्क (Ore) है? उत्तर – एल्युमिनियम का
- प्रश्न – किडनी में
बनने वाली पथरी में अधिकतर पाया जाता है? उत्तर – कैल्सियम ऑक्जेलेट (Calcium Oxalate)
- प्रश्न – रक्त ग्लूकोज
लेविल (Blood Glucose
Level) सामान्यत: किस मात्रक में प्रदर्शित किया जाता है? उत्तर – मिलीग्राम प्रति डेसीलिटर (Milligram Per Decilitre) में
- प्रश्न – जब पृथ्वी
सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है, तो कौनसा ग्रहण पड़ता है? उत्तर – चन्द्र ग्रहण (Lunar Eclipse)
- प्रश्न – ध्रुवतारा गतिमान
आभासित क्यों नहीं होता? उत्तर – क्योंकि वह पृथ्वी के घूर्णन अक्ष की सीध में है।
- प्रश्न – रिबोफ्लाविन (Riboflavin) किस विटामिन
का नाम है? उत्तर – विटामिन B2 का
- प्रश्न – भारी जल (Heavy Water) में हाइड्रोजन
के स्थान पर क्या होता है? उत्तर – ड्यूटीरियम
- प्रश्न – भारतीय कृषि
अनुसंधान परिषद (ICAR-Indian
Council of Agricultural Research) नई दिल्ली (Hq) ने वर्ष 2010 में किस तारीख/माह में स्थापना दिवस पर कृषि
वैज्ञानिकों को DG (ICAR) डॉ. एस. अयैप्पन
द्वारा नई खोजों हेतु पुरस्कार वितरित किए? उत्तर – 16 जुलाई 2010 को (स्थापना ICAR-16 जुलाई, 1929)
- प्रश्न – कृषि मंत्रालय
में ‘डेयर’ (DARE-Department of Agricultural Research &
Education) कब स्थापित किया गया? उत्तर – दिसम्बर 1973
- प्रश्न – देश में एक
मात्र केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय (CAU-Central Agricultural University) –इम्फाल
(मणिपुर) की स्थापना किस वर्ष हुई थी? उत्तर – वर्ष 1993 में स्थापित
- प्रश्न – देश में (वर्ष
2010 के दौरान)
कुल कितने कृषि विज्ञान केन्द्र (KVK’s-Krishi Vigyan Kendra’s) कार्यरत हैं? उत्तर – 570
- प्रश्न – ‘नार्म’ (NAARM-National Agricultural Research &
Management) संस्थान स्थित है? उत्तर – हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) Best Science Questions and Answers
- प्रश्न – एक हेक्टेयर
(Hectare) क्षेत्रफल
कितने एकड़ (Acre) के बराबर होता
है? उत्तर – 2.47109 Acres (1 ha = 10000 m2 area)
- प्रश्न – नत्रजन (N) तत्व की कमी (Deficiency) का कौन सूचक
पौधा (Indicator
Plants) है? उत्तर – फूलगोभी, पातगोभी
- प्रश्न – पोटेशियम (Potassium-K) तत्व की कमी
को सूचित करने वाला पौधा है? उत्तर – आलू (Potato)
- प्रश्न – बोरोन (Boron) तत्व की कमी को सूचित (Indicator) करने वाला
पौधा है? उत्तर – सूरजमुखी (Sunflower)
- प्रश्न – लोहा (Fe-Iron) तत्व की कमी को सूचित करने वाले पौधे (Indi\cator Plants) है? उत्तर – फूलगोभी, पातगोभी, आलू, जई
- प्रश्न – कम्प्यूटर
की अशुद्धि को क्या कहते हैं? उत्तर – बग (Bug)
- प्रश्न – पानी को 00C से100C तक गर्म करने पर उसका आयतन कैसे बदलता है? उत्तर– 00C से 40C तक घटता है, फिर बढ़ने लगता है।
- प्रश्न – पारसेक किसका
मात्रक है? उत्तर – खगोलीय दूरी का
- प्रश्न – दाब बढ़ाने पर
मोम का गलनांक? उत्तर – बढ़ जाता है।
- प्रश्न – न्यूटन-सेकेण्ड
किस भौतिक राशि का मात्रक है? उत्तर – संवेग (Momentum) का
- प्रश्न – द्रव्यमान-ऊर्जा
समतुल्यता का सम्बन्ध E = mc2 का प्रतिपादन
किसने किया था? उत्तर – आइन्स्टीन ने
- प्रश्न – कौनसा पदार्थ
झूठा सोना (False Gold) कहलाता है? उत्तर – आइरन सल्फाइड (FeS2)
- प्रश्न – यदि माता और
पिता का रक्त ग्रुप A है, तो उनके बच्चों का रक्त समूह क्या होगा? उत्तर – रक्त ग्रुप A होगा।
- प्रश्न – मधुमेह रोग
किसकी कमी से हो जाता है? उत्तर – इन्सुलिन की कमी से
- प्रश्न – एड्स (AIDS) की बीमारी किसके द्वारा फैलती है? उत्तर – विषाणु (Virus) द्वारा
- प्रश्न – DPPQ&S (Directorate of Plant Protection &
Storage) का केन्द्रीय मुख्यालय HQ स्थित है? उत्तर – फरीदाबाद (हरियाणा)
- प्रश्न – DPPQ&S (Directorate of Plant Protection &
Storage) के अधीनस्थ ‘LWO’ (Locust
Warning Organization) –टिड्डे (Locust) नियंत्रण एवं अनुसंधान हेतु राजस्थान के किस शहर में Wireless Communication का मुख्यालय HQ स्थित है? उत्तर – जोधपुर
- प्रश्न – ‘तिलहनी फसलों की रानी’ (Queen of Oilseed Crops) कही जाती है? उत्तर – तिल (Till Sesamum)
- प्रश्न – विश्व में, तिल उत्पादन में भारत का स्थान है? उत्तर – दूसरा (Second) (चीन के बाद) Best Science Questions and Answers
- प्रश्न – तिल की फसल को
‘फाइलॉडी’ (Phyllody) रोग नियंत्रण
हेतु आई.टी.के. (स्वदेशी/पैत्रिक तकनीकी ज्ञान) है? उत्तर – तिल की बुवाई 15 जुलाई के बाद की जाए।
- प्रश्न – भारत में तिल
की सर्वाधिक उत्पादकता वाला राज्य है? उत्तर – पश्चिमी बंगाल
- प्रश्न – NAIS (National Agricultural Insurance Scheme) किस वर्ष शुरू
की गई थी? उत्तर – रबी, 1999-2000 से
- प्रश्न – ACABC (Agri-Clinics & Agri-Business Centres) स्कीम कृषि
एवं सहकारिता विभाग (GOI) द्वारा लाँच (Launch) की गई। – वर्ष 2002 में
- प्रश्न – KCCs (किसान कॉल सेंटर्स) स्कीम कब लाँच की गई? उत्तर – 21 जनवरी, 2004 को
- प्रश्न – MANAGE (National Insitute of Agricultttural
Extension Management) का मुख्यालय HQ स्थित है? उत्तर – हैदराबाद (आन्ध्रप्रदेश)
·
प्रश्न – प्लास्टिक उद्योग में पीवीसी (PVC) किसके उत्पादन के
लिए प्रयुक्त होता है? उत्तर – पॉली विनाइल क्लोराइड
के General Science in Hindi
·
प्रश्न – भूमि से टकराकर किस गुण के कारण फुटबाल की गेंद ऊपर उछलती
है? उत्तर – अपनी प्रत्यास्थता
के कारण
·
प्रश्न – न्यून ताप पर होने वाली परिघटनाओं का विज्ञान विषय क्या
कहलाता है? उत्तर – निम्नतापिकी (Cryogenics)
·
प्रश्न – कम्प्यूटर हेतु आवश्यक IC चिप किसके बनाए जाते हैं? उत्तर – सिलीकॉन के
·
प्रश्न – सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाने से कौन सा ग्रहण
पड़ता है? उत्तर – सूर्य ग्रहण
·
प्रश्न – इन्सैट प्रधान नियंत्रण सुविधा (Insat MFC) कहाँ उपलब्ध है? उत्तर – तिरूवनन्तपुरम
(केरल) में
·
प्रश्न – कौनसा ग्रह 88 दिन में सूर्य के परित: एक चक्कर पूरा करता है? उत्तर – बुध (Mercury)
·
प्रश्न – बेरियम मील (Barium Meal) का उपयोग किस प्रयोजन के लिए किया जाता है? उत्तर – आहार नलिका (Alimentary Canal) के एक्स-रे के लिए
(कोई अवरोध जानने के लिए)
·
प्रश्न – प्राकृतिक यूरेनियम में U-235 की मात्रा लगभग कितनी होती है? उत्तर – 0.7%
·
प्रश्न – टिटेनस रोग से शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता है? उत्तर – तन्त्रिका तंत्र
तथा माँसपेशियाँ
·
प्रश्न – कौनसी निष्क्रिय (Inert) गैस वायुमण्डल में सबसे अधिक पाई जाती है? उत्तर – आर्गन
·
प्रश्न – ‘कलपक्कम एटामिक पॉवर प्लाण्ट’ में ईंधन के रूप
में किसका प्रयोग किया जाता है? उत्तर – थोरियम का
·
प्रश्न – नाभिक के धनावेशित होने की खोज किसने की थी? उत्तर – लॉर्ड रदरफोर्ड ने
·
प्रश्न – एक व्यक्ति का भार लिफ्ट में अपने भार का दूना होता है, तो लिफ्ट का त्वरण
क्या होगा? उत्तर – g ऊर्ध्वाधर ऊपर की
ओर
·
प्रश्न – ‘हर्ट्ज’ (Hertz) किसका मात्रक है? उत्तर – आवृत्ति (Frequency) का
·
प्रश्न – एक नैनोमीटर कितने सेमी के बराबर होता है? उत्तर – 10-7 सेमी के
·
प्रश्न – ‘घेंघा रोग'(Goitre) किसकी कमी से होता है? उत्तर – थाइरॉक्सिन (Thyroxine) की कमी से
·
प्रश्न – डीपीटी का टीका किन रोगों की रोकथाम के लिए लगाया जाता है? उत्तर – डिप्थीरिया, कुकर खाँसी और
टिटेनस की रोकथाम के लिए
·
प्रश्न – पौधे नाइट्रोजन का उपयोग किस रूप में करते हैं? उत्तर – नाइट्रेट के रूप
में
·
प्रश्न – डेंड्रालॉजी (Dendrology) में किसका अध्ययन किया जाता है? उत्तर – वृक्षों का
·
प्रश्न – नाभिकीय रियेक्टर में न्यूट्रॉन नियंत्रक के रूप में क्या
प्रयोग किया जाता है? उत्तर – केडमियम या बोरान General Science in Hindi
·
प्रश्न – एस्ट्रो-डी (Astro-D) क्या है? उत्तर – ब्रह्माण्ड के विकास का अध्ययन करने वाला जापानी एक्स-रे
उपग्रह
·
प्रश्न – हाइड्रोजन के समस्थानिक (Isotopes) के नाम बताइए? उत्तर – प्रोटियम (Protium), ड्यूटीरियम (Deuterium), तथा ट्राइटियम (Tritium)
·
प्रश्न – विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र (VSSC) कहाँ स्थित है? उत्तर – तिरूवनन्तपुरम में
·
प्रश्न – कॉपर सल्फेट को गर्म करने पर उसका रंग कैसा हो जाता है? उत्तर – सफेद (White)
·
प्रश्न – जोसेफ प्रीस्टले ने किस गैस की खोज की थी? उत्तर – ऑक्सीजन की
·
प्रश्न – बायोगैस का मुख्य घटक क्या होता है? उत्तर – मीथेन
·
प्रश्न – किसी तत्व की द्रव्यमान संख्या A, परमाणु संख्या Z है। इस तत्व के
परमाणु में उपस्थित न्यूट्रॉन, प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन की संख्या क्रमश: होगी? उत्तर – (A-Z), Z, Z
·
प्रश्न – कुल्थी (Horse Gram-Dolichos Biflorus) –एक दलहनी फसल है, जिसे दाना एवं चारे (दोनों) में प्रयोग किया जाता है, जिसमें अधिक मात्रा
में पाई जाती है? उत्तर – प्रोटीन तत्व
·
प्रश्न – लेग्यूम (Legume) शब्द की उत्पत्ति (Origin) हुई है? उत्तर – लैटिन (Latin) Pulse शब्द से
·
प्रश्न – फसलों में ‘बीटी’ (BT- बैसिलस थुरिनजिरर्गन्सस) क्या है? उत्तर – एक मृदा जीवाणु
·
प्रश्न – कोणीय संवेग एवं रेखीय संवेग की विमा बताइए? उत्तर – क्रमश: [ML2T-1] तथा [MLT-1]
·
प्रश्न – रेलवे ट्रैक के मोड़ के या एक वक्र के निकट का बाह्य भाग
सामान्यतया किस लिए उठाया जाता है? उत्तर – रेलवे ट्रैक के तीव्र क्षय को रोकने के लिए
·
प्रश्न – शहद का मुख्य अवयव है? उत्तर – फ्रुक्टोज
·
प्रश्न – मानव रचना के सन्दर्भ में एण्टीबॉडीज होते हैं? उत्तर – प्रोटीन्स
·
प्रश्न – दृश्य प्रकाश के वर्णक्रम का तरंगदैर्ध्य परास है? उत्तर – 4000Å –8000Å
·
प्रश्न – कम्पन तल और ध्रुवण तल के बीच कितना कोण होता है? उत्तर – 900
·
प्रश्न – विद्युत चुम्बक किसके बनाए जाते हैं? उत्तर – नर्म लोहे (Soft Iron)
·
प्रश्न – हाईड्रोजन की खोज किसने की थी? उत्तर – कैवेण्डिस ने
·
प्रश्न – ऑक्सीकरण में इलेक्ट्रॉन? उत्तर – पृथक होते हैं।
·
प्रश्न – 18 कैरेट सोने में सोने का प्रतिशत कितना होता है? उत्तर – 75%
·
प्रश्न – प्रोटीन हीनता जन्य रोग है? उत्तर – क्वाशियोरकर
·
प्रश्न – स्तनधारियों में तिल्ली (प्लीहा) का क्या कार्य होता है? उत्तर – एक रक्तोत्पादक
ऊतक के रूप में
·
प्रश्न – डीएनए (DNA) होता है? उत्तर – डाइऑक्सीराइबोज न्यूक्लिक एसिड
·
प्रश्न – D2O क्या है? उत्तर – भारी जल (Heavy Water)
·
प्रश्न – ‘हैवी वाटर’ (Heavy Water) में हाइड्रोजन के स्थान पर क्या होता है? उत्तर – ड्यूटीरियम
·
प्रश्न – पैलाग्रा रोग किस पोषक पदार्थ की लगातार कमी से होता है? उत्तर – नियासिन (विटामिन B2) की कमी से
·
प्रश्न – कार ड्रायवर की सुरक्षा के लिए उपयोग किए जाने वाले एअर बैग
में क्या होता है? उत्तर – सोडियम एजाइड General Science in Hindi
·
प्रश्न – किस विटामिन में कोबाल्ट होता है? उत्तर – विटामिन B12 में
·
प्रश्न – ऊष्मा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए क्या
प्रयोग किया जाता है? उत्तर – थर्मोकपल
·
प्रश्न – ISRO का पूर्ण रूप क्या है? उत्तर – Indian Space Research Organisation
·
प्रश्न – वसा को पचाने से कौन सा एन्जाइम सम्बन्धित है? उत्तर – लाइपेज (Lipase)
·
प्रश्न – ‘टायफाइड’ (Typhoid) से शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता है? उत्तर – आँतें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें