SCINCE PART2 FOR ALL EXAM


  • प्रश्‍न – रासायनिक दृष्टि से हीरा क्‍या हैउत्‍तर शुद्ध कार्बन
  • प्रश्‍न – शहद जिसमें शर्करा की सान्‍द्रता अधिक होती है उसके खराब न होने का क्‍या कारण हैउत्‍तर पानी निकाल लिए जाने के कारण उच्‍च परासरणी सामर्थ्‍य (Osmotic Strength) में जीवाणु सक्रिय अवस्‍था में जीवित नहीं रह सकने के कारण
  • प्रश्‍न – जिन देशों में पॉलिश किया हुआ चावल मुख्‍य अनाज के रूप में खाया जाता है, वहाँ के लोग किस रोग से पीडि़त हो जाते हैंउत्‍तर बेरी-बेरी
  • प्रश्‍न – देश में आम्रपाली (Amrapali) आम की प्रजाति किस वैज्ञानिक ने विकसित की थीउत्‍तर डॉ. आर. एन. सिंह द्वारा
  • प्रश्‍न – “HQPM-5” मक्‍का की प्रजाति की विशेषता हैउत्‍तर उच्‍च गुणवत्‍ता प्रोटीनलाइसिन में धनी ट्रिप्‍टोफैन तत्‍व में प्रचुरता
  • प्रश्‍न – नाना (NANA) किस फल की प्रजाति हैउत्‍तर अनार (Pomegranate)
  • प्रश्‍न – आम की आम्रपाली संकर प्रजाति किन प्रजातियों के क्रॉस (x) से विकसित की गई हैउत्‍तर दशहरी नर x नीलम मादा
  • प्रश्‍न – आम की नई संकर प्रजाति H-311 किनके क्रॉस से विकसित हैउत्‍तर अल्‍फोन्‍सो x नीलम
  • प्रश्‍न – आम की अरूणिका (Arunika) संकर प्रजाति वर्ष 2009 में किन प्रजातियों के क्रॉस (x) से विकसित की गई थीउत्‍तर आम्रपाली x वनराज
  • प्रश्‍न – दरोगाजीकिस फल वृक्ष की प्र‍जाति विकसित की गई हैउत्‍तर बेल (Bael)
  • प्रश्‍न – डी पी टी का टीका बच्‍चों को किन-किन बीमारियों से बचाने के लिए लगाया जाता हैउत्‍तर डिप्‍थीरिया (Diphtheria), कुकर खाँसी (Pertussis) तथा टिटनेस (Tetanus) से बचाने के लिए
  • प्रश्‍न – फूलों के संवर्धन के विज्ञान को क्‍या कहते हैंउत्‍तर फ्लोरीकल्‍चर
  • प्रश्‍न – हाइड्रोजन के समस्‍थानिक हैउत्‍तर प्रोटियमड्यूटीरियम तथा ट्राइटियम
  • प्रश्‍न – किसी तत्‍व की द्रव्‍यमान संख्‍या A तथा परमाणु संख्‍या Z है, तो इस तत्‍व के परमाणु में उपस्थित न्‍यूट्रॉन, प्रोटॉन और इलेक्‍ट्रॉन की संख्‍या क्रमश: होगीउत्‍तर – (A-Z), Z, Z
  • प्रश्‍न – कौन सा ग्रह 88 दिन में सूर्य के परित एक चक्‍कर पूरा करता हैउत्‍तर बुध (Mercury)
  • प्रश्‍न – एक व्‍यक्ति का भार लिफ्ट में अपने भार का दोगुना होता है, इस दशा में उसका त्‍वरण क्‍या होगाउत्‍तर – g, ऊर्ध्‍वाधर ऊपर की ओर
  • प्रश्‍न – एक हैक्‍टर क्षेत्रफल बराबर होता हैउत्‍तर – 10000 वर्ग मीटर (2.47109 एकड़)
  • प्रश्‍न – एक एकड़ क्षेत्रफल बराबर होता हैउत्‍तर – 43560 वर्ग मीटर (4840 वर्ग गज)
  • प्रश्‍न – नीली क्रान्ति (Blue Revolution) का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर मत्‍स्‍य उत्‍पादन (Fish Production) में क्रांति
  • प्रश्‍न – श्‍वेत क्रांति (White Revolution) का सम्‍बन्‍ध हैउत्‍तर दूध उत्‍पादन में क्रान्ति से
  • प्रश्‍न – भारत में दुग्‍ध उत्‍पादन के क्षेत्र में आई श्‍वेत क्रान्ति’ (White Revolution) के जनक (Father) कहे जाते हैंउत्‍तर डॉ. वर्गीज कुरियन, NDDB (National Dairy Development Borad) आनन्‍द (गुजरात) के प्रथम निदेशक
  • प्रश्‍न – विश्‍व में कृषि क्षेत्र में आई हरित क्रान्ति’ (Green Revolution) के पितामह/जनक (Father of Green Revolution) रहेउत्‍तर डॉ एन. ई. बोरलॉग (नूरमान अर्नेस्‍ट बोरलॉगमैक्सिको (वर्ष 2009 में 95 वर्ष की उम्र में देहावसान)
  • प्रश्‍न – भारतीय शस्‍य विज्ञान सोसायटी (Indian Society of Agronomy) IARI में ऑफिस, नई दिल्‍ली में कब स्‍थापित हुआउत्‍तर – 1955 में
  • प्रश्‍न – ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) नई दिल्‍ली की स्‍थापना हुई थीउत्‍तर – 1929 में (16 जुलाई को) Best Science Questions and Answers
  • प्रश्‍न – कृषि प्रसार में ‘T & V’ (Training & Visit) योजना/कार्यक्रम शुरू हुआउत्‍तर – 1974 में
  • प्रश्‍न – देश की प्रथम सरसों संकर (Hybrid) विकसित की गईउत्‍तर – NRCHB-506 (DRMR-ICAR) भरतपुर केन्‍द्र (राजस्‍थान) से
  • प्रश्‍न – नाइट्रोग्लिसरीन (Nitroglycerine) का प्रयोग किसकी भॉति किया जाता हेउत्‍तर विस्‍फोट (Explosive) की भाँति
  • प्रश्‍न – रात्रि में देखने के लिए (For night vision) कौन सी तरंगे प्रयुक्‍त की जाती हैउत्‍तर अवरक्‍त (Infra-red) तरंगें
  • प्रश्‍न – पेप्सिन एन्‍जाइम किसके पचाने में सहायक होता हैउत्‍तर प्रोटीन को पचाने में
  • प्रश्‍न – मानव गुर्दों में बनने वाली पथरी मुख्‍यत: बनी होती हैउत्‍तर कैल्सियम ऑक्‍जेलेट की
  • प्रश्‍न – पानी में वायु का बुलबुला किस प्रकार के लेंस की भाँति कार्य करता हैउत्‍तर अवतल लैंस की भाँति
  • प्रश्‍न – पेनिसीलिन (Penicillin) की खोज किसने की थीउत्‍तर सर अलेक्‍जेण्‍डर फ्लेमिंग ने
  • प्रश्‍न – बीमारी का जर्म सिद्धान्‍त (Germ Theory of Disease) किसने प्रतिपादित की थीउत्‍तर – Louis Pasteur ने Best Science Questions and Answers
  • प्रश्‍न – तराशा हुआ हीरा किस कारण से पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन से चमकता हैउत्‍तर अपने उच्‍चतम अपवर्तनांक के कारण
  • प्रश्‍न – ओम x मीटर किस भौतिक राशि का मात्रक हैउत्‍तर विशिष्‍ट प्रतिरोध का
  • प्रश्‍न – नियासिन की लगातार कमी से कौनसा रोग हो जाता हैउत्‍तर पैलाग्रा रोग
  • प्रश्‍न – इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय मुक्‍त विश्‍वविद्यालय (इग्‍नू) की सुदूर शिक्षा प्रणाली प्रारम्‍भ करने के उद्देश्‍य से स्‍थापना हुई थीउत्‍तर सितम्‍बर 1985 में
  • प्रश्‍न – देश में खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र के विकास हेतु MFPI (Ministry of food processing industries) को भारत सरकार द्वारा स्‍थापित किया गया थाउत्‍तर जुलाई 1988 में
  • प्रश्‍न – PPRC (Paddy Processing Research Centre) भारत सरकार Ministry of Food Processing Industries) को बदलकर अब किस नाम से जाना जाता हैउत्‍तर – IICPT (Indian Institute of Crop Processing Technology) Thanjavur थंजाबुर (तमिलनाडु) Tamilnadu
  • प्रश्‍न – NMPPB (National Meat & Poultry Processing Board) को कब स्‍थापित किया गयाउत्‍तर – 20 जनवरी, 2009
  • प्रश्‍न – देश में वर्ष 2010-11 के दौरान, कुल खाद्यान्‍न उत्‍पादन (अब तक का रिकॉर्ड उत्‍पादन) प्राप्‍त हुआ है,………… जिसमें आत्‍म निर्भरता हासिल हुई एवं नया कीर्तिमान स्‍थापित हुआ है? उत्‍तर – 241.6 मिलियन टन
  • प्रश्‍न – देश में, वर्श 2010-11 के दौरान अब तक का रिकॉर्ड दलहन उत्‍पादन (Pulse Production) देश में हुआ हैउत्‍तर – 181 लाख टन (अर्थात् 18.1 मिलियन टन)
  • प्रश्‍न – वर्ष 2010-11 के दौरान, चावल उत्‍पादन का लक्ष्‍य 1020 लाख टन का रखा गया था, जो वास्‍तविक चावल उत्‍पादन रहाउत्‍तर – 953 लाख टन
  • प्रश्‍न – भूमि के जलस्रोत का अत्‍यधिक दोहन नहीं हो और सिंचाई संतुलित रूप से होने हेतु किस सिंचाई पद्धति को प्रोत्‍साहित करना होगा? उत्‍तर फुब्‍बारी सिंचाई (स्प्रिंकलर Sprinkler System) एवं ड्रिप (टपकबूँद) सिंचाई
  • प्रश्‍न – सिंचाई की नई विकसित पद्धतियों (Irrigation Systems) में कौन-कौन सी पद्धतियाँ आती है, जिनसे 25-40% सिंचाई जल की बचत होती है, अपेक्षाकृत पुरानी प्रचलित देशी पद्धतियों के? उत्‍तर ड्रिप सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिस्‍टम
  • प्रश्‍न – रतौंधी (Night Blindness) किस विटामिन की कमी से होने वाला नेत्र रोग है? उत्‍तर विटामिन A की कमी से Best Science Questions and Answers
  • प्रश्‍न – एल. पी. जी. में होता हैउत्‍तर द्रवित ब्‍यूटेन और प्रोपेन
  • प्रश्‍न – क्‍लोरोमाइसिटिनका प्रयोग किस रोग के उपचार में किया जाता हैउत्‍तर टायफाइड के उपचार में
  • प्रश्‍न – क्रायोलाइट किस धातु का अयस्‍क (Ore) हैउत्‍तर एल्‍युमिनियम का
  • प्रश्‍न – किडनी में बनने वाली पथरी में अधिकतर पाया जाता हैउत्‍तर कैल्सियम ऑक्‍जेलेट (Calcium Oxalate)
  • प्रश्‍न – रक्‍त ग्‍लूकोज लेविल (Blood Glucose Level) सामान्‍यत: किस मात्रक में प्रदर्शित किया जाता हैउत्‍तर मिलीग्राम प्रति डेसीलिटर (Milligram Per Decilitre) में
  • प्रश्‍न – जब पृथ्‍वी सूर्य और चन्‍द्रमा के बीच आ जाती है, तो कौनसा ग्रहण पड़ता हैउत्‍तर चन्‍द्र ग्रहण (Lunar Eclipse)
  • प्रश्‍न – ध्रुवतारा गतिमान आभासित क्‍यों नहीं होताउत्‍तर क्‍योंकि वह पृथ्‍वी के घूर्णन अक्ष की सीध में है।
  • प्रश्‍न – रिबोफ्लाविन (Riboflavin) किस विटामिन का नाम हैउत्‍तर विटामिन B2 का
  • प्रश्‍न – भारी जल (Heavy Water) में हाइड्रोजन के स्‍थान पर क्‍या होता हैउत्‍तर ड्यूटीरियम
  • प्रश्‍न – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR-Indian Council of Agricultural Research) नई दिल्‍ली (Hq) ने वर्ष 2010 में किस तारीख/माह में स्‍थापना दिवस पर कृषि वैज्ञानिकों को DG (ICAR) डॉ. एस. अयैप्‍पन द्वारा नई खोजों हेतु पुरस्‍कार वितरित किएउत्‍तर – 16 जुलाई 2010 को (स्‍थापना ICAR-16 जुलाई, 1929)
  • प्रश्‍न – कृषि मंत्रालय में डेयर’ (DARE-Department of Agricultural Research & Education) कब स्‍थापित किया गयाउत्‍तर दिसम्‍बर 1973
  • प्रश्‍न – देश में एक मात्र केन्‍द्रीय कृषि विश्‍वविद्यालय (CAU-Central Agricultural University) –इम्‍फाल (मणिपुर) की स्‍थापना किस वर्ष हुई थीउत्‍तर वर्ष 1993 में स्‍थापित
  • प्रश्‍न – देश में (वर्ष 2010 के दौरान) कुल कितने कृषि विज्ञान केन्‍द्र (KVK’s-Krishi Vigyan Kendra’s) कार्यरत हैंउत्‍तर – 570
  • प्रश्‍न – नार्म’ (NAARM-National Agricultural Research & Management) संस्‍थान स्थित हैउत्‍तर हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) Best Science Questions and Answers
  • प्रश्‍न – एक हेक्‍टेयर (Hectare) क्षेत्रफल कितने एकड़ (Acre) के बराबर होता हैउत्‍तर – 2.47109 Acres (1 ha = 10000 m2 area)
  • प्रश्‍न – नत्रजन (N) तत्‍व की कमी (Deficiency) का कौन सूचक पौधा (Indicator Plants) हैउत्‍तर फूलगोभीपातगोभी
  • प्रश्‍न – पोटेशियम (Potassium-K) तत्‍व की कमी को सूचित करने वाला पौधा हैउत्‍तर आलू (Potato)
  • प्रश्‍न – बोरोन (Boron) तत्‍व की कमी को सूचित (Indicator) करने वाला पौधा हैउत्‍तर सूरजमुखी (Sunflower)
  • प्रश्‍न – लोहा (Fe-Iron) तत्‍व की कमी को सूचित करने वाले पौधे (Indi\cator Plants) हैउत्‍तर फूलगोभीपातगोभीआलूजई
  • प्रश्‍न – कम्‍प्‍यूटर की अशुद्धि को क्‍या कहते हैंउत्‍तर बग (Bug)
  • प्रश्‍न – पानी को 00C से100C तक गर्म करने पर उसका आयतन कैसे बदलता हैउत्‍तर– 00से 40C तक घटता है, फिर बढ़ने लगता है।
  • प्रश्‍न – पारसेक किसका मात्रक है? उत्‍तर खगोलीय दूरी का
  • प्रश्‍न – दाब बढ़ाने पर मोम का गलनांक? उत्‍तर बढ़ जाता है।
  • प्रश्‍न – न्‍यूटन-सेकेण्‍ड किस भौतिक राशि का मात्रक है? उत्‍तर संवेग (Momentum) का
  • प्रश्‍न – द्रव्‍यमान-ऊर्जा समतुल्‍यता का सम्‍बन्‍ध E = mcका प्रतिपादन किसने किया था? उत्‍तर आइन्‍स्‍टीन ने
  • प्रश्‍न – कौनसा पदार्थ झूठा सोना (False Gold) कहलाता है? उत्‍तर आइरन सल्‍फाइड (FeS2)
  • प्रश्‍न – यदि माता और पिता का रक्‍त ग्रुप A है, तो उनके बच्‍चों का रक्‍त समूह क्‍या होगा? उत्‍तर रक्‍त ग्रुप A होगा।
  • प्रश्‍न – मधुमेह रोग किसकी कमी से हो जाता है? उत्‍तर इन्‍सुलिन की कमी से
  • प्रश्‍न – एड्स (AIDS) की बीमारी किसके द्वारा फैलती है? उत्‍तर विषाणु (Virus) द्वारा
  • प्रश्‍न – DPPQ&S (Directorate of Plant Protection & Storage) का केन्‍द्रीय मुख्‍यालय HQ स्थित है? उत्‍तर फरीदाबाद (हरियाणा)
  • प्रश्‍न – DPPQ&S (Directorate of Plant Protection & Storage) के अधीनस्‍थ ‘LWO’ (Locust Warning Organization) –टिड्डे (Locust) नियंत्रण एवं अनुसंधान हेतु राजस्‍थान के किस शहर में Wireless Communication का मुख्‍यालय HQ स्थित है? उत्‍तर जोधपुर
  • प्रश्‍न – तिलहनी फसलों की रानी’ (Queen of Oilseed Crops) कही जाती है? उत्‍तर तिल (Till Sesamum)
  • प्रश्‍न – विश्‍व में, तिल उत्‍पादन में भारत का स्‍थान है? उत्‍तर दूसरा (Second) (चीन के बाद)  Best Science Questions and Answers
  • प्रश्‍न – तिल की फसल को फाइलॉडी’ (Phyllody) रोग नियंत्रण हेतु आई.टी.के. (स्‍वदेशी/पैत्रिक तकनीकी ज्ञान) है? उत्‍तर तिल की बुवाई 15 जुलाई के बाद की जाए।
  • प्रश्‍न – भारत में तिल की सर्वाधिक उत्‍पादकता वाला राज्‍य हैउत्‍तर पश्चिमी बंगाल
  • प्रश्‍न – NAIS (National Agricultural Insurance Scheme) किस वर्ष शुरू की गई थीउत्‍तर रबी, 1999-2000 से
  • प्रश्‍न – ACABC (Agri-Clinics & Agri-Business Centres) स्‍कीम कृषि एवं सहकारिता विभाग (GOI) द्वारा लाँच (Launch) की गई। वर्ष 2002 में
  • प्रश्‍न – KCCs (किसान कॉल सेंटर्स) स्‍कीम कब लाँच की गईउत्‍तर – 21 जनवरी, 2004 को
  • प्रश्‍न – MANAGE (National Insitute of Agricultttural Extension Management) का मुख्‍यालय HQ स्थित हैउत्‍तर हैदराबाद (आन्‍ध्रप्रदेश)
·         प्रश्‍न – प्‍लास्टिक उद्योग में पीवीसी (PVC) किसके उत्‍पादन के लिए प्रयुक्‍त होता हैउत्‍तर पॉली विनाइल क्‍लोराइड के General Science in Hindi
·         प्रश्‍न – भूमि से टकराकर किस गुण के कारण फुटबाल की गेंद ऊपर उछलती हैउत्‍तर अपनी प्रत्‍यास्‍थता के कारण
·         प्रश्‍न – न्‍यून ताप पर होने वाली परिघटनाओं का विज्ञान विषय क्‍या कहलाता हैउत्‍तर निम्‍नतापिकी (Cryogenics)
·         प्रश्‍न – कम्‍प्‍यूटर हेतु आवश्‍यक IC चिप किसके बनाए जाते हैंउत्‍तर सिलीकॉन के
·         प्रश्‍न – सूर्य और पृथ्‍वी के बीच चन्‍द्रमा आ जाने से कौन सा ग्रहण पड़ता हैउत्‍तर सूर्य ग्रहण
·         प्रश्‍न – इन्‍सैट प्रधान नियंत्रण सुविधा (Insat MFC) कहाँ उपलब्‍ध हैउत्‍तर तिरूवनन्‍तपुरम (केरल) में
·         प्रश्‍न – कौनसा ग्रह 88 दिन में सूर्य के परित: एक चक्‍कर पूरा करता हैउत्‍तर बुध (Mercury)
·         प्रश्‍न – बेरियम मील (Barium Meal) का उपयोग किस प्रयोजन के लिए किया जाता हैउत्‍तर आहार नलिका (Alimentary Canal) के एक्‍स-रे के लिए (कोई अवरोध जानने के लिए)
·         प्रश्‍न – प्राकृतिक यू‍रेनियम में U-235 की मात्रा लगभग कितनी होती हैउत्‍तर – 0.7%
·         प्रश्‍न – टिटेनस रोग से शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता हैउत्‍तर तन्त्रिका तंत्र तथा माँसपेशियाँ
·         प्रश्‍न – कौनसी निष्क्रिय (Inert) गैस वायुमण्‍डल में सबसे अधिक पाई जाती हैउत्‍तर आर्गन
·         प्रश्‍न – कलपक्‍कम एटामिक पॉवर प्‍लाण्‍टमें ईंधन के रूप में किसका प्रयोग किया जाता हैउत्‍तर थोरियम का
·         प्रश्‍न – नाभिक के धनावेशित होने की खोज किसने की थीउत्‍तर लॉर्ड रदरफोर्ड ने
·         प्रश्‍न – एक व्‍यक्ति का भार लिफ्ट में अपने भार का दूना होता है, तो लिफ्ट का त्‍वरण क्‍या होगाउत्‍तर – g ऊर्ध्‍वाधर ऊपर की ओर
·         प्रश्‍न – हर्ट्ज’ (Hertz) किसका मात्रक हैउत्‍तर आवृत्ति (Frequency) का
·         प्रश्‍न – एक नैनोमीटर कितने सेमी के बराबर होता हैउत्‍तर – 10-7 सेमी के
·         प्रश्‍न – घेंघा रोग'(Goitre) किसकी कमी से होता हैउत्‍तर थाइरॉक्सिन (Thyroxine) की कमी से
·         प्रश्‍न – डीपीटी का टीका किन रोगों की रोकथाम के लिए लगाया जाता हैउत्‍तर डिप्‍थीरिया, कुकर खाँसी और टिटेनस की रोकथाम के लिए
·         प्रश्‍न – पौधे नाइट्रोजन का उपयोग किस रूप में करते हैं? उत्‍तर नाइट्रेट के रूप में
·         प्रश्‍न – डेंड्रालॉजी (Dendrology) में किसका अध्‍ययन किया जाता है? उत्‍तर वृक्षों का
·         प्रश्‍न – नाभिकीय रियेक्‍टर में न्‍यूट्रॉन नियंत्रक के रूप में क्‍या प्रयोग किया जाता है? उत्‍तर केडमियम या बोरान General Science in Hindi
·         प्रश्‍न – एस्‍ट्रो-डी (Astro-D) क्‍या है? उत्‍तर ब्रह्माण्‍ड के विकास का अध्‍ययन करने वाला जापानी एक्‍स-रे उपग्रह
·         प्रश्‍न – हाइड्रोजन के समस्‍थानिक (Isotopes) के नाम बताइए? उत्‍तर प्रोटियम (Protium), ड्यूटीरियम (Deuterium), तथा ट्राइटियम (Tritium)
·         प्रश्‍न – विक्रम साराभाई अन्‍तरिक्ष केन्‍द्र (VSSC) कहाँ स्थित है? उत्‍तर तिरूवनन्‍तपुरम में
·         प्रश्‍न – कॉपर सल्‍फेट को गर्म करने पर उसका रंग कैसा हो जाता है? उत्‍तर सफेद (White)
·         प्रश्‍न – जोसेफ प्रीस्‍टले ने किस गैस की खोज की थी? उत्‍तर ऑक्‍सीजन की
·         प्रश्‍न – बायोगैस का मुख्‍य घटक क्‍या होता हैउत्‍तर मीथेन
·         प्रश्‍न – किसी तत्‍व की द्रव्‍यमान संख्‍या A, परमाणु संख्‍या Z है। इस तत्‍व के परमाणु में उपस्थित न्‍यूट्रॉन, प्रोटॉन और इलेक्‍ट्रॉन की संख्‍या क्रमश: होगीउत्‍तर – (A-Z), Z, Z
·         प्रश्‍न – कुल्‍थी (Horse Gram-Dolichos Biflorus) –एक दलहनी फसल है, जिसे दाना एवं चारे (दोनों) में प्रयोग किया जाता है, जिसमें अधिक मात्रा में पाई जाती हैउत्‍तर प्रोटीन तत्‍व
·         प्रश्‍न – लेग्‍यूम (Legume) शब्‍द की उत्‍पत्ति (Origin) हुई हैउत्‍तर लैटिन (Latin) Pulse शब्‍द से
·         प्रश्‍न – फसलों में बीटी’ (BT- बैसिलस थुरिनजिरर्गन्‍सस) क्‍या हैउत्‍तर एक मृदा जीवाणु
·         प्रश्‍न – कोणीय संवेग एवं रेखीय संवेग की विमा बताइएउत्‍तर क्रमश: [ML2T-1तथा [MLT-1]
·         प्रश्‍न – रेलवे ट्रैक के मोड़ के या एक वक्र के निकट का बाह्य भाग सामान्‍यतया किस लिए उठाया जाता हैउत्‍तर रेलवे ट्रैक के तीव्र क्षय को रोकने के लिए
·         प्रश्‍न – शहद का मुख्‍य अवयव हैउत्‍तर फ्रुक्‍टोज
·         प्रश्‍न – मानव रचना के सन्‍दर्भ में एण्‍टीबॉडीज होते हैंउत्‍तर प्रोटीन्‍स
·         प्रश्‍न – दृश्‍य प्रकाश के वर्णक्रम का तरंगदैर्ध्‍य परास हैउत्‍तर – 4000Å –8000Å
·         प्रश्‍न – कम्‍पन तल और ध्रुवण तल के बीच कितना कोण होता हैउत्‍तर – 900
·         प्रश्‍न – विद्युत चुम्‍बक किसके बनाए जाते हैंउत्‍तर नर्म लोहे (Soft Iron)
·         प्रश्‍न – हाईड्रोजन की खोज किसने की थीउत्‍तर कैवेण्डिस ने
·         प्रश्‍न – ऑक्‍सीकरण में इलेक्‍ट्रॉनउत्‍तर पृथक होते हैं।
·         प्रश्‍न – 18 कैरेट सोने में सोने का प्रतिशत कितना होता हैउत्‍तर – 75%
·         प्रश्‍न – प्रोटीन हीनता जन्‍य रोग हैउत्‍तर क्‍वाशियोरकर
·         प्रश्‍न – स्‍तनधारियों में तिल्‍ली (प्‍लीहा) का क्‍या कार्य होता हैउत्‍तर एक रक्‍तोत्‍पादक ऊतक के रूप में
·         प्रश्‍न – डीएनए (DNA) होता हैउत्‍तर डाइऑक्‍सीराइबोज न्‍यूक्लिक एसिड
·         प्रश्‍न – D2O क्‍या हैउत्‍तर भारी जल (Heavy Water)
·         प्रश्‍न – हैवी वाटर’ (Heavy Water) में हाइड्रोजन के स्‍थान पर क्‍या होता हैउत्‍तर ड्यूटीरियम
·         प्रश्‍न – पैलाग्रा रोग किस पोषक पदार्थ की लगातार कमी से होता हैउत्‍तर नियासिन (विटामिन B2) की कमी से
·         प्रश्‍न – कार ड्रायवर की सुरक्षा के लिए उपयोग किए जाने वाले एअर बैग में क्‍या होता हैउत्‍तर सोडियम एजाइड General Science in Hindi
·         प्रश्‍न – किस विटामिन में कोबाल्‍ट होता हैउत्‍तर विटामिन B12 में
·         प्रश्‍न – ऊष्‍मा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए क्‍या प्रयोग किया जाता हैउत्‍तर थर्मोकपल
·         प्रश्‍न – ISRO का पूर्ण रूप क्‍या हैउत्‍तर – Indian Space Research Organisation
·         प्रश्‍न – वसा को पचाने से कौन सा एन्‍जाइम सम्‍बन्धित हैउत्‍तर लाइपेज (Lipase)
·         प्रश्‍न – टायफाइड’ (Typhoid) से शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता हैउत्‍तर आँतें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मालवा में स्वतंत्र मुस्लिम सल्तनत

मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग

पर्यावरण संरक्षण /जैव विविधता