History of Modern India 03
History
of Modern India
- ‘तहजीब-उल-एखलाक’ के रचनाकार है – सैयद अहमद खाँ
- किसने कहा था : ‘अच्छा शासन
स्वशासन का स्थापनापन्न नहीं है – स्वामी
दयानन्द सरस्वती
- ‘वेदों की ओर
लौटो’– यह नारा किसने
दिया था – दयानंद सरस्वती
- ‘प्रार्थना
समाज’ के संस्थापक
कौन थे – आत्माराम
पांडुरंग
- किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम ‘स्वराज्य’ शब्द का प्रयोग किया और हिन्दी को राष्ट्रभाषा माना – स्वामी
दयानंद सरस्वती
- किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रभावित किया – शिक्षित हिन्दू
मध्यम वर्ग
- एम.सी.शीतलवाड, वी.एन.राव तथा
अल्लादि कृष्णस्वामी अय्यर प्रख्यात सदस्य थे – मद्रास लेबर
यूनियन के
- अहमदिया/कादियानी आन्दोलन (1889-90) किसने आरम्भ किया था – मिर्जा गुलाम
अहमद
- किसने विवेकानन्द को ‘आधुनिम राष्ट्रीय
आन्दोलन का आध्यात्मिक पिता’ की संज्ञा दी – सुभाष चन्द्र
बोस ने
- भारतीय पुनर्जागरण आन्दोलन के पिता कौन थे – राजा राममोहन
राय
- किस संगठन ने शुद्धि आन्दोलन का समर्थन किया – आर्य समाज
- 19वीं सदी के महानतम
पारसी समाज सुधारक थे – बहरामजी एम.
मालाबारी
- किसे ‘भारत का प्रथम
आधुनिक व्यक्ति‘ माना जाता है – राजा राममोहन
राय
- भारत के राष्ट्रपतियों में से कौन ट्रेड यूनियन आन्दोलन से संबद्ध रहा
है – वी. वी. गिरि
- वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि उनकी कुशल संगठन क्षमता के कारण किस आन्दोलन
के दौरान दी गई थी – बारदोली सत्याग्रह
में
- बारदोली सत्याग्रह (1928)का नेतृत्व
किसने किया – वल्लभ भाई
पटेल ने
- किस वायसराय के शासनकाल में पहला फैक्ट्री अधिनियम पारित किया गया – लार्ड रिपन
- किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरूद्ध बिरसा मुंडा का संचलन रहा था – छोटा नागपुर
- वायकोम सत्याग्रह (1924-25) कहाँ चलाया
गया – केरल
- पहली बार किस कारखाना अधिनियम में बच्चों की सुरक्षा के उपाय के
प्रावधान किए गए – भारतीय
कारखाना अधिनियम, 1881
- पहली बार किस कारखाना अधिनियमके तहत महिला मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित
की गई – भारतीय
कारखाना अधिनियम, 1891
- ‘आधुनिक युग का
मनु’ किसे कहा जाता
है – बी.आर. अम्बेडकर
- महाराष्ट्र के एक महार परिवार से सम्बन्ध रखने वाले बी.आर. अम्बेडकरका
जन्म वस्तुत: कहाँ हुआ था, जहाँ उनके
पिताजी रामजी मालोजी सूबेदार मेजर के पद पर कार्यरत थे – महू छावनी, मध्यप्रदेश
- बी.आर. अम्बेडकर की पढ़ाई-लिखाई में किसने बड़ा सहयोग दिया – बड़ौदा के
महाराज ने
- ‘अखिल भारतीय
व्यापार संघ कांग्रेस (AITUC) का प्रथम अध्यक्ष
कौन था – लाला लाजपत
राय
- 1899-1900 की मुण्डा
क्रान्ति का नेता कौन था – बिरसा मुंडा
- ‘अखिल भारतीय
किसान सभा’ के प्रथम सत्र
की अध्यक्षता किसने की – स्वामी
सहजानंद
- 1855 में संथालों
ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया – मेजर बरो
- बम्बई में ‘अखिल भारतीय
व्यापार संघ कांग्रेस'(AITUC) की स्थापना
कब हुई –
1920 ई.
- मुण्डाओं ने विद्रोह खड़ा किया – 1895 में
- ट्रेड यूनियन आन्दोलन के क्रान्तिकारी चरण का समय था – 1926-39
- हो विद्रोह हुआ –
1820-21 के दौरान
- 1908 के ‘छोटा नागपुर काश्त अधिनियम’ने रोक लगाई – बेठबेगारी पर
- मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरूद्ध विरोध करने
वाली जनजाति का नाम बताएँ – खोंड
- कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था – एम.एन.राय
- एकत्र हुए भारतीयोंके समूह के मुखिया थे –एम.एन.राय
- कौन फरवरी 1918 में स्थापित
यू.पी.किसान सभा की स्थापना से सम्बद्ध नहीं था – जवाहरलाल
नेहरू
- वर्ष 1765 में दीवानी
प्रदान किए जाने के बाद ब्रिटिश सबसे पहले किस पर्वतीय जनजाति के सम्पर्क
में आए – खासी
- सितम्बर 1932 में ‘पूना समझौता’ (Poona Pact) महात्मा
गाँधी व किनके बीच हुआ –बी.आर.अम्बेडकर
- विशुद्ध गाँधीवादी तरीके से लड़ा गया पहला आदिवासी अहिंसक विद्रोह था – टाना भगत आन्दोलन
- महात्मा गाँधी के नेतृत्व में चलाया गया चंपारण का नील सत्याग्रह (1917) था – नील उत्पादक
कृषकों द्वारा तिनकठिया प्रथा के विरूद्ध
- बिरसा मुण्डा का कार्य-क्षेत्र कौन सा था – राँची
- ‘अखिल भारतीय
किसान सभा’ सर्वप्रथम
कहाँ आयोजित की गई – लखनऊ
- किसके द्वारा मन्दिरों में प्रवेश के अधिकार की माँग की प्रस्तुति के
कारण 1899 में
तिरूनेवल्ली में भयंकर दंगे हुए थे – नाडार
- महाराष्ट्र में ‘रामोसी कृषक
जत्था’ किसने स्थापित
किया था – वासुदेव बलवंत
फड़के
- अवध के ‘एका आन्दोलन’ का उद्देश्य क्या था – सरकार को लगान
देना बंद करना
- ‘नाई-धोबी बंद’ सामाजिक बहिष्कार का एक रूप था, जो 1919 में – किसानों
द्वारा प्रतापगढ़ जिलें में चलाया गया था
- छोटा नागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ – 1820 ई. में
- गाँधी का चंपारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था – तिनकठिया
- ‘उलगुलान’ (महाविद्रोह) किससे जुड़ा था – बिरसा मुंडा
- खैरवार आदिवासी आन्दोलन कब हुआ – 1874 ई.
- मोपला आन्दोलन (1921) कहाँ हुआ था – मालाबार
- ‘गुलामगिरि’ का लेखक कौन था – ज्योतिबा
फूले
- पागलपंथी विद्रोह वस्तुत: एक विद्रोह था – गारों का
- कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई – भील विद्रोह
- नील आन्दोलन का जमकर समर्थन करने वाले ‘हिन्दु पैट्रियाट’ के संपादक थे – हरिश्चन्द्र
मुखर्जी
- कानपुर से प्रकाशित किस समाचारपत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने
बिजोलिया आन्दोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय बना दिया – प्रताप
·
जस्टिस पार्टी आन्दोलन, मद्राससे कौन सम्बन्धित
नहीं है – सी.एन. मुदालियार
·
द्रविड़ कड़गम/द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के संस्थापक थे – अन्नादुरै
·
1857 के विद्रोह के समय भारत का
गवर्नरजनरल कौन था – लार्ड डलहौजी
·
वर्ष 1857 के विद्रोह में किसने सबसे पहले
अपना बलिदान दिया– मंगल पाण्डे
·
1857 के विद्रोह में कानपुर में
सैनिकों का नेतृत्व किसने किया था – तात्या टोपे
·
1857 के विद्रोह की शक्ति का सबसे
महत्वपूर्ण तत्व कौन-सा था – हिन्दू-मुस्लिम एकता
·
रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था – मणिकर्णिका
·
भारत के शिक्षित मध्यम वर्ग के लोग-1857 की क्रांति में तटस्थ रहे
·
1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के
विरूद्ध पंजाब में किसने सशस्त्र विद्रोह किया – नामधारी सिखों ने
·
बिहार में 1857 की क्रांति के नेता
कुँवर सिंह का देहांत कब हुआ – 9 मई, 1858
·
अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बीवाले कारतूसों से चलने वाली
एनफील्ड राइफल कब शामिल की गई – जनवरी 1857
·
कौन-सा आयोग 1857 का विद्रोह दमन के
बाद भारतीय फौज के नवसंगठन से सम्बन्धित है – पील आयोग
·
1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने
देखा था – मिर्जा गालिब
·
कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का
सबसे कट्टर दुश्मन था – मौलवी अहमदुल्ला शाह
·
जगदीशपुर के राजा थे – कुँवर सिंह
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें