History of Modern India06
- लार्ड
हार्डिंग ने बंगाल विभाजन किस वर्ष रद्द किया – 1911
- अलीपुर बमकांड
में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया था – सी. आर. दास
- वर्ष 1916 में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के बीच किसने समझौता
कराया था – ऐनी बेसेंट
- किसने1916 में लखनऊ में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के
अधिवेशन में अध्यक्षता की थी – अम्बिका चरण
(ए. सी.) मजूमदार
·
महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सबसे पहले कहाँ
प्रयुक्त की – चम्पारण
·
अंग्रेज पुलिस अफसर कैप्टेन सांडर्स किसके द्वारा गोली से मारा
गया था – भगत सिंह
·
‘जय हिन्द’ का नारा किसने दिया – सुभाष चन्द्र बोस
ने
·
किस वर्ष में मुस्लिम लीग ने एक पृथक् राष्ट्र का संकल्प
(पाकिस्तान प्रस्ताव) स्वीकार किया था – 1940
·
वर्ष 1947 के बाद किस राज्य को भारत संघ में सैनिक कार्रवाई द्वारा
बलपूर्वक मिलाया गया – हैदराबाद
·
किसने कहा था,’तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा’– सुभाष चन्द्र बोस
·
‘देशबंधु’ की उपाधि सम्बन्धित
है – चितरंजन (सी. आर.)
दास
·
काँग्रेस का 1929 का अधिवेशन, जिसमें ‘पूर्ण स्वराज्य’ का लक्ष्य घोषित किया गया था, कहाँ पर हुआ था – लाहौर
·
कांग्रेस ने भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताव किस वर्ष
पारित किया – 1942 में
·
सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर में ‘दिल्ली चलो’ का नारा दिया – 1943 में
·
असहयोग आन्दोलन (1920-22) को क्यों निलंबित किया गया – चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण
·
वर्ष 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड कहाँ पर हुआ – अमृतसर
·
नमक सत्याग्रह किस ईस्वी में प्रारम्भ हुआ था – 1930 में
·
किस कृत्य के कारण भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को 23 मार्च 1931 में फाँसी दी गई थी – वर्ष 1928 में लाहौर में सांडर्स की हत्या के कारण
·
किस अधिनियम के तहत बिना मुकदमा और दोषसिद्धि के ही विधि न्यायालय
ने किसी भी व्यक्ति को कैद करने का प्राधिकार सरकार को दिया था – वर्ष 1919 का रॉलेट अधिनियम
·
गांधी-इरविन समझौता (5 मार्च, 1931) किससे सम्बन्धित है – सविनय अवज्ञा आन्दोलन
·
स्वतंत्र भारत के प्रथम महाराज्यपाल (गवर्नर जनरल) कौन थे – लार्ड माउंटबेटन
·
किस अधिनियम में पहली बार भारत के लिए संघीय संरचना प्रस्तुत
की गई – 1935 का अधिनियम
·
काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे – राम प्रसाद बिस्मिल
·
1919 के अधिनियम में
दै्वध शासन (Dyarchy) धारणा को जिस व्यक्ति
ने परिचित कराया, वे कौन थे – चेम्सफोर्ड
·
किसने 23 फरवरी, 1946 को रॉयल इंडियन नेवी के विद्रोहियों को आत्मसमर्पण के लिए
राजी किया – वल्लभ भाई पटेल
एवं मोहम्मद अली जिन्ना
·
20 सितम्बर, 1932 को सर्वदा जेल में
महात्मा गांधी ने आमरण अनशन किसके विरोध में किया –रैम्स मैकडोनाल्ड के सांप्रदायिक पंचाट(Communal Award) के विरूद्ध
·
1939 में पहली बार, महात्मा गांधी ने
देशी राज्य में नियंत्रित जनसंघर्ष चलाने की विशेष तकनीक को अपनाया। उन्होंने
अपने एक निकट सहयोगी को सत्याग्रह करने की इजाजत दी, वह निकट सहयोगी था – राजकोट में वल्ल्भभाई
पटेल
·
किस आन्दोलन में महात्मा गाँधी ने भूख हड़ताल को एक
हथियार के रूप में पहली बार प्रयोग किया – 1918 की अहमदाबाद मिल
मजदूर हड़ताल
·
जालियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश दिया था – ओ. डायर
·
महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा – सुभाष चन्द्र बोस
ने
·
क्रिप्स मिशन (1942) के असफल होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण कौन-सा था – क्रिप्स का ग्रहण
करने या छोड़ देने वाला दृष्टिकोण
·
भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष
कौन रहे – अबुल कलाम आजाद
·
जब 15 अगस्त, 1947 को भारत ने अपनी
पहली आजादी का जश्न मनाया तब महात्मा गाँधी थे – कोलकता में
·
भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था – माउंटबेटन योजना
·
महात्मा गांधी की हत्या कब हुई थी – 30 जनवरी, 1948
·
कौन-सा भारतीय स्वतंत्रभारत का पहला गवर्नर-जनरल बना – सी. राजगोपालाचारी
·
‘कायदे आजम’ किसे कहा जाता है – मोहम्मद अली जिन्ना
·
गाँधीजी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए
थे – द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
·
असहयोग आन्दोलन शुरू करने के समय भारत के वायसराय कौन थे – लार्ड चेम्सफोर्ड
·
भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान चर्चित पुस्तक ‘इंडिया फार इंडियन्स’ के लेखक थे – चितरंजन दास
·
जनरल माइक ओ डायर की हत्या किसने की थी – ऊधम सिंह
·
साइमन कमीशन का भारत आगमन किस वर्ष में हुआ – 1928 में
·
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का अस्तित्व किस वर्ष में आया – 1921 में
·
महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरू थे – गोपाल कृष्ण गोखले
·
‘सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दोस्तां’ के रचनाकार हैं– इकबाल
·
‘दीबन्धु’ के नाम से कौन विख्यात
था – सी.एफ. एण्ड्रूज
·
‘माई एक्सपेरिमेंट
विथ ट्रूथ’ के रचनाकार हैं – महात्मा गाँधी
·
दांडी यात्रा में गांधीजीने कितनी दूरी तय करके नमक का
विरोध किया था – 240 किमी
·
गाँधीजी ने किस कानून को ‘काला कानून’कहा था – रॉलेट एक्ट
·
चम्पारण सत्याग्रह के दौरान महात्मा गाँधी के साथ कौन
शामिल थे – राजेन्द्र प्रसाद
व अनुग्रह नारायण सिंह
·
स्वराज पार्टी की स्थापना किस वर्ष की गई थी – 1923 में
·
काँग्रेस का प्रथम विभाजन 1907 के सूरत अधिवेशन में हुआ था। इसमें दूसरा विभाजन कब हुआ – मुंबई, 1918
·
किससे लोकप्रिय नाम ‘लाल कुर्ती’ (कमीजों) के रूप में जाना जाता है – खुदाई खिदमतगारों
को
·
भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस 1947 में देश के विभाजन पर सहमत हो गई, इसका मुख्य कारण
क्या था – काँग्रेस बड़े
पैमाने पर सांप्रदायिक दंगों को टालना चाहती थी
·
वर्ष 1919 में पंजाब में हुए क्रूर अत्याचार के विरोधस्वरूप
ब्रिटिश सरकार से प्राप्त ‘सर’ की उपाधि किसने
लौटा दी – रवीन्द्र नाथ
टैगोर
·
स्वतंत्रता प्राप्ति के समय महात्मा गाँधी – काँग्रेस के सदस्य
नहीं थे
·
जलियांवाला बाग के नरसंहार के समय भारत का वायसराय कौन था – लार्ड चेम्सफोर्ड
·
जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखी गई पुस्तक है – डिस्कवरी ऑफ
इंडिया
·
नेहरू रिपोर्ट को अन्तिम रूप से अगस्त, 1928 में आयोजित
सर्वदलीय सम्मेलन में स्वीकार किया गया था, इस सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी – डॉ. अंसारी
·
1923 ई. में चितरंजन
दास एवं मोतीलाल नेहरू ने कहाँ स्वराज पार्टी की स्थापना की थी – इलाहाबाद में
·
ब्रिटिश सरकार ने पहली बार यह घोषणा की कि उनकी मंशा भारत
में धीरे धीरे एक उत्तरदायी सरकार बनाने की है, द्वारा – अगस्त 1917 घोषणा
·
चौरी-चौरा नामक प्रसिद्ध स्थल कहाँ है – गोरखपुर
·
किसने कहा,’मध्य रात्रिकेटकोर पर, जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग
उठेगा’– जवाहरलाल नेहरू
·
‘Who lives if
India dies’ किसकी उक्ति है –जवाहरलाल नेहरू
·
गाँधीजी भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार
बने – एक बार
·
‘इंकलाब जिन्दाबाद’ का नारा किसने दिया – भगत सिंह
·
भारत में जब क्रिस्प मिशन आया उस समय भारत का वायसराय कौन
था – लार्ड लिनलिथगो
Zone Tech is online coaching institute for MPPSC AE and JE Services Online Classes SSC JE online coaching classes. Zone Tech is best UPSSSC JE, MVSI, PSUs coaching for Civil Engineering.
जवाब देंहटाएं