HISTORY OF MORD,INDIA 08
·
भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था – मैडम भीखाजी कामा
·
‘देवदास’ उपन्यास के
रचनाकार हैं – शरतचन्द्र
चट्टोपाध्याय
·
‘चित्रा’ उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है – रवीन्द्रनाथ टैगोर
·
‘प्रेम पचीसी’ के रचनाकार हैं – प्रेमचन्द्र
·
‘क्षुधित पाषाण (Hungry Stones) के रचियता कौन हैं – रवीन्द्रनाथ टैगोर
·
‘विश्व इतिहास की
झलक'(Glimpses of World Histor) के रचियता हैं – जवाहरलाल नेहरू
·
27 दिसम्बर, 1911 में पहली बार ‘जन-गण-मन’ कहाँ पर गाया गया – कोलकाता
·
भारत में पहला समाचार-पत्र किसने शुरू किया था – जेम्स हिक्की
·
“The Wheels of
History” नामक पुस्तक के लेखक कौन थे – राम मनोहर लोहिया
·
‘पोस्ट ऑफिस’ के लेखक कौन हैं – रवीन्द्रनाथ टैगोर
·
किसे ‘इस्पात का चौखटा’ (Steel Frame) की संज्ञा दी गयी – भारतीय नागरिक सेवा (आई. सी. एस.)
·
‘गोदान’ किसकी रचना है – प्रेमचन्द
·
‘भारत भारती’ के रचनाकार हैं – मैथिलीशरण गुप्त
·
सैडलर आयोग का सम्बन्ध किससे था – शिक्षा
·
ब्रिटिश ने भारत में प्रांतीय स्वायत्तता (Provincial Autonomy) कब से लागू कर दिया
था – भारत सरकार अधिनियम, 1935
·
खिलाफत आन्दोलन का आरम्भ किया था – अली बंधुओं ने
·
भारत में सिविल सेवाओं का सूत्रपात किसने किया – लार्ड कार्नवालिस
·
‘अमृत बाजार पत्रिका’ की स्थापना की – शिशिर कुमार घोष
·
‘झण्डा गीत’ किसने लिखा है – श्यामलाल गुप्त ‘पार्षद’
·
नागरिक सेवाओं (Civil Service) के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धांतत: स्वीकार
किया गया – 1853 में
·
किस अधिनियम के तहत लार्ड कार्नवालिस को अपनी कौंसिल के
फैसलों को रद्द करने का अधिकार मिला था– 1786 का एक्ट
·
उपन्यास ‘दुर्गेश नंदिनी’ के लेखक हैं – बंकिम चन्द्र
चटर्जी
·
भारतीय राजनीति में 1947 के बाद किस महिला ने सर्वाधिक योगदान दिया – अरूणा आसफ अली
·
‘वंदे मातरम्’ गीत लिखा था – बंकिम चन्द्र
चटर्जी
·
किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ – 1936 में
·
1878 का वर्नाक्युलर
प्रेस एक्ट किसने रद्द किया– लार्ड रिपन
·
अमेरिका में ‘फ्री हिन्दुस्तान’ अखबार किसने शुरू किया था – तारकनाथ दास
·
‘इंडियन अनरेस्ट’ का लेखक कौन था – वेलेन्टाइन शिरोल
·
‘स्वदेश वाहिनी’ के सम्पादक थे – के. रामकृष्ण पिल्लै
·
किस भाषा में ‘द इंडियन ओपिनियन’ पत्र नहीं छापा जाता था – तमिल
·
हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया
गया था – प्राथमिक शिक्षा
·
किस एक्ट के द्वारा भारत के गर्वनर जनरल को अध्यादेश (Ordinance) जारी करने की शक्ति
प्रदान की गई – इंडियन कौंसिल एक्ट; 1861
·
किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी – वेलेजली
·
कौन भारत में मुसलमानों की उच्च शिक्षा के लिए पथ-प्रदर्शक
बने – सर सैयद अहमद खाँ
·
किसके अन्तर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की
स्थापना हुई – रेग्युलेटिंग एक्ट; 1773
·
पत्रकार के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाले
प्रथम भारतीय थे – बाल गंगाधर तिलक
·
स्वतंत्र भारत का अन्तिम गवर्नर जनरल कौन था – सी. राजगोपालाचारी
·
‘गोदान’ और ‘गबन’ दोनों एक ही लेखक
की रचनाएँ है । उनका नाम क्या है – मुंशी प्रेमचन्द्र
·
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (B.H.U.) पुस्तक किसने लिखी
है – मदन मोहन मालवीय
·
‘गिल्टी मैन ऑफ
इंडियाज पार्टीशन’ पुस्तक किसने लिखी
है – डॉ. राममनोहर
लोहिया
·
किस विद्रोह को बंकिम चन्द्र चटर्जी ने अपने उपन्यास ‘आनंदमठ’ में उल्लेख कर
प्रसिद्ध किया – सन्यासी विद्रोह
·
‘लेक्चर्स फ्रॉम
कोलंबो टू अल्मोड़ा’ किस एक के अनुभवों
पर आधारित है – स्वामी विवेकानंद
·
मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट आधार बनी – भारत सरकार अधिनियम, 1919
·
1854 की वुड विज्ञप्ति
(Wood’s Dispatch) में अभिव्यक्त
शिक्षा का लक्ष्य था – भारत में पाश्चात्य
संस्कृति का विस्तार
·
1942 के क्रिप्स मिशन
का एक महत्वपूर्ण पहलू था – द्वितीय विश्व
यु्द्ध के तुरन्त पश्चात भारत संघ की स्थापना करना और उसे डोमिनियन पद प्रदान
करना
·
1935 के भारत अधिनियम (India Act) द्वारा प्रस्तावित
फेडरल यूनियन में राजसी प्रांतो को शामिल करने के पीछे अंग्रेजों की असली मंशा थी – राष्ट्रवादी
नेताओं के साम्राज्यवादी विरोधी सिद्धान्तों को व्यर्थ करने के लिए राजाओं का
इस्तेमाल करना
·
भारत के विभाजन को टालने का अन्तिम अवसर समाप्त हो गया था – कैबिनेट मिशन को
अस्वीकार करने के साथ ही
·
‘गोल्डन थ्रेशहोल्ड’ नामक कविता संग्रह की रचयिता कौन हैं – सरोजनी नायडू
·
1935 के भारत सरकार
अधिनियम की कौन-सी एक विशेषता नहीं था – केन्द्र के साथ ही राज्यों में द्वैध शासन (Diarchy)
·
भारत में ब्रिटेन के सभी संवैधानिक प्रयोगों में सबसे कम
समय तक चला – 1909 का इंडियन कौंसिल
एक्ट
·
‘इसका प्रस्ताव मई में आया। इसमें अभी भी भारत को विभाजन
मुक्त रखने की आकांक्षा थी जिसका ब्रिटिश प्रांतों से मिलकर बने एक संघीय राज्य
का स्वरूप होना था’ – उपर्युक्त उद्धरण
का सम्बन्ध है – कैबिनेट मिशन से
·
उस समय जब नेपोलियन की शक्ति के सामने यूरोप में साम्राज्य
धराशायी हो रहे थे, किस एक गवर्नर जनरल
ने भारत में ब्रिटिश पताका फहराया रखी – लार्ड हेस्टिंग्स
·
काँग्रेस के नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के
पक्ष में पूरी तरह से – सरदार पटेल
·
भारत के स्वदेशी आन्दोलन के दौरान लिखा गया गीत ‘आामार सोनार बांग्ला’ ने बांग्लादेश को
उसकी स्वतंत्रता संग्राम में प्रोत्साहित किया और उसे बांग्लादेश ने राष्ट्रगान
के रूप में अपनाया। यह गीत किसने लिखा था – रवीन्द्रनाथ टैगोर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें