संघ लोक सेवा आयोग ( अंग्रेज़ी : Union Public Service Commission (UPSC) - यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) , भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है जो भारत सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करता है। संविधान के भाग- 14 के अंतर्गत अनुच्छेद 315-323 में एक संघीय लोक सेवा आयोग और राज्यों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान है 1919 के भारत सरकार अधिनियम में इस भावना की व्यावहारिक अभिव्यक्ति मिलती है। उसमें एक सार्वजनिक सेवा आयोग की स्थापना का विधान था जिसकी सेवाओं के लिये पदाधिकारियों की भर्ती , भारत की सार्वजनिक सेवाओं का नियंत्रण तथा ऐसे अन्य कर्त्तव्य होंगे जिनका निर्देश सपरिषद भारत सचिव करेंगे। परंतु उस आयोग की स्थापना तत्काल नहीं हुई। 1923 में , लॉर्ड ली के नेतृत्व में , एक रॉयल कमिशन नियुक्त हुआ , जिसको भारत उच्च सेवाओं के ऊपर विचार एवं विवरण प्रस्तुत करना था। उस कमिशन ने , अपने 27 मार्च 1924के विवरण में , तत्काल उस लोक सेवा आयोग की स्थापना की आवश्यकता पर विशेष बल दिया , जिसका 1919...
Godd Information sir best Site for all Student Up Dats
जवाब देंहटाएं